तलाश रहा था ख़ुद को हर गली-मोहल्ले में,
इक दिन मुख़ातिब हुआँ मैं, यूँ तेरे चेहरे में!
© मनोजसिंह परमार
_mann_j
start again-n-over
-
-
मैं अपनी नज़रे खुद पर अयाँ नहीं कर सकता,
मैं वो शक़्स हूं जो खुदको बयाँ नहीं कर सकता!
© मनोजसिंह परमार -
_mann_j 86w
I think we should just only think about loving them not about getting it back.
आंखों में जो बचा है उसे दिखाया जा सकता है,
मग़र ऐसे हालातों से किसी को अपना नही बनाया जा सकता है!
©_mann_j -
वक़्त को वक़्त से वक़्त कहाँ,
मुझमें सिर्फ़ तुम फिर मैं कहाँ!
© मनोजसिंह परमार -
अभी कुछ ग़म खुशफ़हमी में जी रहे है,
इक बार तूने कहा था मुझे फ़िक्र है तुम्हारी!
© मनोजसिंह परमार -
_mann_j 88w
Ek nayi shuruaat karni hai mirakee par, let's start from were it all ended.
#TTT #lettertolost.
-
smritimadaan 52w
.
-
bhawnapanwar 61w
तुमसे ही हैं मेरी जिंदगी गुलजार
बताओ अब और केसे करते है इश्क बेशूमार।।
©bhawnapanwar -
rani_shri 72w
हमारे मोहब्बत की इंतेहा ना पूछना मुर्शिद!
हमें पता है कि तुम हमें नहीं मिलोगे
फ़िर भी हमने किसी और से मोहब्बत की सोची तक नहीं।
~R.S.हमारे मोहब्बत की इंतेहा न पूछना मुर्शिद!
बेवफ़ाओं से भरे ज़माने में भी हमने
सच्ची मोहब्बत की ओर कदम बढ़ा कर
तुमसे बस सच्ची मोहब्बतें की हैं।
©rani_shri -
एक कशमकश में घिरी हूँ मैं
क्यूँ अब तक तुझसे जुड़ी हूँ मैं
©saloniiiii -
डूबती हुई कश्ती को सम्भालने की बात करते है
इस अधमरी को ज़िन्दगी दिलाने का निःस्वार्थ भाव रखते है
©saloniiiii -
sagacious_miss 77w
- .
Melancholy and I crossed ways long time back, I do not remember the place.
Nor do I remember the date or the time.
But melancholy felt like home,
And you know when poets leave their home physically, their mental self is still stuck in frabjous fragrance of their lurky bedroom.
.
My teenage was spent under the penumbra of melancholy, perhaps my important trait of me back then. I remember the dusk and the dawn when we kissed each other vehemently. We walked down the streets, emptied bottles at the bar. I remember me and melancholy making love under the blanket, and the only witness is my wet pillow which apparently dried before the sun was up. Melancholy was the best company to the tears in my eyes.
.
But now, that sadness is not prolonged. It visits me as a pesky guest every now and then.
We no longer walk down the street nor we empty bottles at the bar.
But yes, melancholy is still an important part of me, and I will write about it, always.
.
, .
.
© Sagacious_Miss
#pod #mirakee #writersnetwork #read @mirakee @writersnetwork.
-
.
-
namrata_123 86w
વાર લાગે છે
પથ્થર થી પવઁત
રેત થી રણ બનવામાં
વાર લાગે છે
મન ને મન લગી
ને વાત ને વેણ સુધી પહોંચતા
વાર લાગે છે
પરસેવા ને પાણી
ને ઈંટ ને ઈમારત બનવામાં
વાર લાગે છે
સપના ને શાન
ને મહેનત ને મોજ બનવામાં
વાર લાગે છે
માણસ થી મરહમ
ને દોસ્ત થી દોસ્તાર બનવામાં
વાર લાગે છે
હું માનવી બધું જ શોધી
હજીય મને શોધવામાં
વાર લાગે છે
©namrata_123 -
namrata_123 82w
ऊन गहराईओ मे डुब कर देखते है ,
महंगा सा वक्त खुद को देकर देखते है
चलोना आसमानो मे ऊडने चलते है ,
खवाब का क्या कुछ भी कर सकते है ,
महंगा सा वक्त खुद को देकर देखते है
अरे वो रोक जो लगा रखी है ,
वो चाबी ढुंढते है ,
महंगा सा वक्त खुद को देकर देखते है
खुद को जानेमन कहकर हसते है ,
हर वक्त के साथी को कहते है ,
चलोना मुसाफिर बनके चलते है,
महंगा सा वक्त खुद को देकर देखते है
घडी के पैओ पे तो रोज चलते है
चलो ऊस वक्त को पेगाम दिऐ कहते है ,
क्युं दोस्त चलना साथ हसते है ,
महंगा सा वक्त खुद को देकर देखते है
©namrata_123 -
namrata_123 78w
ऊन मोतीओ के ख़्वाब दिखाये हम तो गहराई ओ मे डुब गये
पर ख्वाब दिखाने वाले तुम तो
किनारे पर ही अपना नाम लीखे छोड गये
©namrata_123
