धीरे धीरे करूंगा मगर करूंगा ज़रूर, इतिहास बनाना है सर, कोई एक दिन कि Headline नही।
©a_ditya48
-
a_ditya48 40w
-
a_ditya48 42w
“ना तुम आते हो, ना तुम्हारा कोई पैग़ाम
आस तो अब नही है, तुम्हारी आदत ज़रूर है".....
©a_ditya48 -
a_ditya48 43w
ना मोहब्बतें सँभाली गई ना नफ़रतें पाली गई..
है बड़ा अफ़सोस उस जिंदगी का जो तेरे पीछे ख़ाली गई..
©a_ditya48 -
a_ditya48 44w
ये बात अलग है, मेरा कातिल भी वही थी,
इस महफील में तारीफ़ के काबिल भी वही थी।
©a_ditya48 -
a_ditya48 59w
My silence is just another word for pain.
©a_ditya48 -
a_ditya48 59w
Everyone thinks that 'I m happy and fine' but look a lil closer, u will see tears in my eyes.
©a_ditya48 -
a_ditya48 59w
Ignore me. I don't care. I'm used to it anyways. I'm invisible.
©a_ditya48 -
a_ditya48 61w
©a_ditya48
-
a_ditya48 61w
या तो दिल ना होता, या मोहब्बत ना होती ...
❤️
या दर्द ना होता, या कमबख्त ये शाम ना होती ...
©a_ditya48 -
a_ditya48 62w
महफ़िल भी रोयेगी
हर दिल भी रोयेगा।
देखकर मेरी मेहनत
समुन्दर भी रोयेगा ।
इतना पढ़ लेंगे
इस बचे समय मे हम।
कि हमारी मेहनत
देखकर परीक्षा_आयोग भी रोयेगा ।
©a_ditya48
-
kkk786 69w
बुरा नहीं लगता हमें, वक्त के साथ बदलती तो।
लेकिन तुम तो ज़रुरत के हिसाब से बदल गई।।
©kkk786 -
बिन पूछे एक 'सवाल' हूं..
मैं बिन सोचे एक 'ख्याल' हूं..
मैं बिन मसले ही एक 'बवाल' हूं..
ना मैं किसी की दोस्त, ना 'सहेली' हूं..
मैं ख़ुद ही ख़ुद में उलझी हुई 'पहेली'हूं!!
©_myogenic_heart_ -
.
-
epicoo 76w
कि हम इस मतलबी सी दुनिया में जब किसी को अपने दिल में बसा लेते हैं,,
कि उसे पुरे सिद्दत से चाह उसपे भरोसा बना लेते हैं,,
फिर एक सवाल है जिंदगी, कि लोग क्यो बदल जातें हैं।
...swati...
©epicoo -
तुम मेरे इतने करीब हो.
जितने तुम ख़ुद के भी नहीं..!!
Preet
©pritty_sandilya -
hinduism_1008 75w
Religion as a concept is subjective.
And in the end, it is some connection
on a personal level rather than collective.
©hinduism_1008 -
.ए दिलनशी इश्क़,
तू भी गज़ब चीज़ है।
जब गुफ्तगू न थी तो,
तुझसे मिलो फासला था,
मैं खुद में सारा जहां समेट,
दुनिया और गमो रंजिशो से परे रही।।
और अब जब राब्ता हुआ,
जिज्मोजा में उतारा,
खुद स पराई जहां से अकेली,
दुनिया के शोरगुल में बेचैन नम सी हूं।।
©anuradhasharma -
atheist_by_mind 82w
.
-
are_you_mature 77w
(Read the Caption)
Maturity is when you realize that 60% of boys are still confused between coolness and chutiyapa (stupidity).
©are_you_mature -
are_you_mature 77w
Maturity is when you realize that your efforts are scalar not vector and that is why you are not getting success.
©are_you_mature
