Batao
छिपते रहे खुद से ही सुकून ए जिन्दगी की तलाश में
लुक्का छिपी के इस खेल मे आखिर क्या ढूंढा,बताओ..
©riyabansal
mirakee will always be in my heart.
Batao
छिपते रहे खुद से ही सुकून ए जिन्दगी की तलाश में
लुक्का छिपी के इस खेल मे आखिर क्या ढूंढा,बताओ..
©riyabansal
Mere Humsafar
मेरा कल मेरा काश मेरा आज हो तुम
इस दिल की नगरी के सरताज हो तुम
मेरा गुरूर मेरा फक्र मेरा नाज हो तुम
दिल से दिल तक पहुंचे बस वोआवाज हो तुम
मेरा श्रृंगार मेरा निखार मौसिकी का साज हो तुम
हर पल जो मुझ में खिले खूबसूरत अंदाज़ हो तुम
मेरा रूठना मेरी मनुहार दिले ताकीद हो तुम
मेरे हर एक ख्वाब की ताबीर हो तुम
मेरा आगाज मेरा सफर मेरा अंजाम हो तुम
मैं जहां ठहरना चाहूं वो मुकाम हो तुम
मेरी दुआ मेरी बंदगी मेरी इबादत हो तुम
मेरी हर एक चाहत की उम्मीद ए परवाज हो तुम ....
©riyabansal
देख लो लगाकर गिरह कोई
खुदबखुद खुल जायेगी यूँ ही
रेशम की डोर सा बंधन है ये
शिकवा इसमे कोई टिकता ही नहीं..
My world of words
उसकी चाहत ही अब इबादत है
वो मेरी ज़िन्दगी की आदत है ।
© राजेश राज़
.
कहानी इश्क़ की मेरे भी मुक़म्मल सी हुई,
तेरे लबों ने मेरी रूह को छूआ जबसे ।
© राजेश राज़
#mirakee#anitasinghanitya #panchdoot#osr
#hks#writerstolli #satender
@panchdoot @hindikavyasangam
@hindilekhan @hindiwriters
Dedicated to my dear husband ❤️❤️
प्रेम दिवस
प्रेम को व्यक्त करने को कभी भी
दो बोल नहीं कह पाते हो तुम
अपनी हर भाव भंगिमा के द्वारा
प्रेम अनजाने ही जता देते हो तुम
प्रेम का कोई भी दिन कभी भी
निर्धारित नहीं कर पाते हो तुम
फिर भी प्रत्येक दिन को ही मेरे
प्रेम का दिवस बना जाते हो तुम
फ़ोन पर सुनकर मेरी आवाज़ को
मेरा हर सवाल समझ जाते हो तुम
मेरी बातों के घुमावदार मोड़ पर
बिन बात ही मुस्कुरा जाते हो तुम
रुआँसा चेहरा मेरा बस देखते ही
मन की व्यथा समझ जाते हो तुम
वैलेंटाइन क्या होता है इस बात को
हँसी में झट से उड़ा जाते हो तुम
प्रेम किसी दिन का मोहताज़ नहीं
यह फिलॉसफी समझा देते हो तुम
©anitasinghanitya
सुनो !
क्या ये एक दिन का इज़हार
बयां कर सकेगा हमारे इश्क़ को।
क्या बताऊं
कि जब तुमने आंखों से कहा था -
'मुझे इश़्क है तुमसे'।
और मेरी मुस्कुराहट का जवाब था -
'कबूल है'।
कैसे लिखूं
कि ज़िस्मों को छूए बिना ही,
सीधे रूह में उतर गया था ये इश़्क।
हजारों मील के फासलों में भी
तुमसा करीब
शायद ही कोई होगा।
यूं तो ये दास्तां अधूरी ही रही,
पर जानते हो न
ये अधूरापन भी खुद में कितना मुक़म्मल है।
अब तुम ही बताओ-
क्या ये एक दिन का इज़हार
लिख पाएगा इश़्क की ऐसी इबारत।।
© राजेश राज़
Dear love
I've a little wish that I get any forehead kiss everyday from you. just like my father used to give me daily..
-Roli Rastogi
#kissday_special
@nikhilincredible @mushaaiir @d_tached #panchdoot @anvikachauhan @surbhisonii @flow_143 @prernaanmol @sourabh_99 @kirtipd @aakhiri_safarnama
__________________________________________
.
सर्वशक्तिमान ईश्वर से बेटी मैत्री के शीघ्र और पूर्णतः स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। #love_you_Maitri
रचना व छायाचित्र आभार - @smriti_mukht_iiha
@aakhiri_safarnama #zahil #az #Anougraphy
@anougraphy