तेरा इंतजार
तेरा इंतजार कब तक करे
जब इश्क़ का रंग ही नही ।
तेरा इंतजार कब तक करे
जब इन लम्हो में मेरा साया ही नही।
तेरा इंतजार कब तक करे
जब इन यादों में मेरा अक्स ही नही।
तेरा इंतजार कब तक करे
जब इन लफ़्ज़ों में मेरा जिक्र ही नही।
©angelvision
angelvision
✍️
-
angelvision 3w
-
angelvision 4w
इंतजार
उस इंतजार का क्या करें कामिल जो हसरतों की ज़मीन पर काबिज नही, मिलकर भी एक कमी सी महसूस होती है।
©angelvision -
angelvision 43w
तू जरूरी है ।।
तू जरूरी हुआ है
मेरे वजूद के लिए
क्या लफ्ज़ क्या खामोशिया
क्या अक्स क्या आईना
सब कुछ बना है
तू ज़िन्दगी के लिए
तू जरूरी हुआ है
मेरे वजूद के लिए।।
©angelvision -
angelvision 47w
पाबंदिया
पाबंदिया लगा रहा हूं कि अब लफ़्ज़ों को छुपा रहा हूं , कह गया बहुत कुछ खामोशी से , वो पढ़ न सके इसे आसानी से।।
©angelvision -
angelvision 47w
बन जा
बन जा मुसाफ़िर तू सफर का मंज़िल की तलाश न कर , हो जाएगा रूबरू ख़ुद सच से , ख़ुद की पहचान न कर , मिल जायँगे रंग भी बेरंग से अपनो में अपने की तलाश न कर , बन जा मुसाफ़िर तू सफर का मंज़िल की तलाश न कर।।
©angelvision -
angelvision 47w
स्याही
वक़्त की स्याही से लिखा हर हर्फ़ भी मिटने लगा है , तेरे इश्क़ का ग़म अब फिर उभरने लगा है ।
©angelvision -
angelvision 47w
हर
हर चेहरे पर चेहरा लगा रखा है
©angelvision -
angelvision 47w
बेख़बर
बेख़बर रहा वो उस दर्द से , जो दे गया वो यू ही अनजाने में, बन गया अजनबी बस एक ही बहाने में ।
©angelvision -
angelvision 47w
तेरी
तेरी तस्वीर है बस और कुछ याद बाकी है , वो पहले इश्क़ की बात अभी बाकी है , कर गया वो बेरंग इस जुदाई में क्या कहे लफ्ज़ भी खामोश हुए इस तन्हाई में , तेरी तस्वीर है बस और कुछ याद बाकी है ।
©angelvision -
angelvision 47w
धन्यवाद
आज 1000 बार अपनी लेखनी मिराकी के माध्यम से आप सभी तक पहुंचाने का अवसर मिला , इसका धन्यवाद
यदि आपको लेखनी पसंद आई हो तो कृपया प्रेरित कीजिये , अनुसरण कीजिये और आपके अमूल्य शब्दो को जरूर लिखिए ।
-
_garimapandey_ 53w
Shyaam ke rang me rang gai meera...ras-khaan to ras ke khaan hue
Jag se aankh band kari to soordaas ne daras kiye -
iamfirebird 56w
याद करोगे मगर......हमेशा पैगाम हम करें
ज़िद मनवाने की आदत तुम्हारी वही पुरानी
©iamfirebird -
iamfirebird 55w
जब भी आते हो तो मेरे ज़हन से नहीं जाते।
नहीं जाते तेरे ख़याल सुख़न से नहीं जाते।
©iamfirebird -
ना
कहीं कुछ खोया था
मैंने ,
ना
पाया कुछ
तुझे
खोने से पहले.
.
©shailja33 -
shailja33 53w
तुम लिखोगे या मैं लिखूं
उस दिन के बारे में
जब मिलते मिलते रह गए थे हम
आस पास ही बैठे थे
पर दूर हो गए थे हम
अनजान थे
फिर बखूबी वाकिफ हो गए थे हम
स्कूल के आखिरी दिनों की बात है
जब नए साल के तोहफे में
पापा से मिली डायरी
खोलते ही तुम्हें उठाया मैंने
तब से लेकर आज तक
दूर नहीं हुए कभी हम,
मेरी प्यारी कलम.... ️
. @hindipoetry
@penned__thoughts__मेरी प्यारी कलम.
तुम लिखोगे या मैं लिखूं
उस दिन के बारे में
जब मिलते मिलते रह गए थे हम
आस पास ही बैठे थे
पर दूर हो गए थे हम
अनजान थे
फिर बखूबी वाकिफ हो गए थे हम
स्कूल के आखिरी दिनों की बात है
जब नए साल के तोहफे में
पापा से मिली डायरी
खोलते ही तुम्हें उठाया मैंने
तब से लेकर आज तक
दूर नहीं हुए कभी हम,
मेरी प्यारी कलम.... ️
©shailja33 -
iamfirebird 54w
मुझे किसी की तलाश नहीं इस लिए
किसी का ज़िक्र नहीं कोई याद नहीं
ख़ुश हूं मैं , मस्त हूं रवानी में अपनी
मुझे ख़ुद से भी कोई फ़रियाद नहीं
©iamfirebird -
nishaydv 125w
©nishaydv
-
nishaydv 125w
©nishaydv
-
iamfirebird 82w
काश तुम भी होते
तो तुम में भी उलझते हम जिंदगी की तरह
©iamfirebird -
iamfirebird 85w
शेर समझने को,रुक कर....पढ़ना होगा
मुझको समझना है तो तुम्हें रुकना होगा
©iamfirebird
