Now I M Done With Everyone N Everything.....
©anjalianand
-
anjalianand 7w
-
anjalianand 7w
भरोसा बहुत ही महंगी चीज़ है ,
इसकी उम्मीद सस्ते लोंगों से नहीं किया करते.....
©anjalianand -
anjalianand 12w
अपनी हर मुस्कुराहट पे प्यार है मुझे ,
मेरी खुशियों में उनकी जान जो बसती है.....
©anjalianand -
anjalianand 13w
कुछ लोग बस इसलिए आपके पीठ पीछे आपकी बातें करते हैं ,
क्योंकि वो जानते है कुछ भी हो वो कभी आपकी तरह नहीं बन सकते.....
©anjalianand -
anjalianand 13w
कभी मैं भी निभाया करती थी हर रिश्ते को बड़ी शिद्दत से ,
मगर अब अपने आत्मसम्मान से ज़्यादा किसी और चीज़ की नहीं पड़ी मुझे.....
©anjalianand -
anjalianand 13w
कुछ बातों और कुछ लोगों को नजरअंदाज करना अच्छा होता है ,
अपने आप को खुश रखने के लिए......
©anjalianand -
anjalianand 13w
ईश्वर
जिंदगी के मोड़ पर जब-जब अपने हौसले को मैंने डगमगाते पाया है ,
हे ईश्वर बस तेरा ही तो एक सहारा नज़र आया है.....
दुनियां के सामने कमजोर होने से बेहतर तेरी छाया में अपने हर गम को मैंने आंसुओं में बहाया है ,
और तेरे दर पर मिले हौसले ने मुझे और भी आगे बढ़ना सिखाया है.....
©anjalianand -
anjalianand 13w
हर बात जुबान से कहीं जाए जरूरी तो नहीं ,
कुछ बातें दिल की दिल से समझी जाती है..... हमारा ये वादा रहा आपसे बिना कहें भी ,
अपना हर वादा निभाएंगे और आपका साथ कभी ना छोड़ेंगे.....
Happy Promise Day....
©anjalianand -
anjalianand 13w
जब कुछ भी आपके हक़ में ना हो और आपका हौसला डगमगाने लगे ,
तो समझ लीजियेगा हवाओं का रुख बदलने वाला है.....
क्योंकि ऊपरवाला जानता है कौन किस चीज़ का कितना हक़दार है ।
©anjalianand -
anjalianand 18w
खुद के लिए जीना अभी से आज से शुरू कर दो ,
क्या पता जिंदगी की कब सटक जाये और ये हमें भगा-भगा के मारना शुरू कर दे.....
©anjalianand
-
unfolded_emotions 132w
#shayari #love #poetry #shayar #urdupoetry #lovequotes #urdu #hindishayari #quotes #shayarilover #hindi #urdushayari #follow #instagram #writersofinstagram #ishq #hindipoetry #mohabbat #hindiquotes #shayariquotes #sadshayari #like #dil #sad #writer #poetrycommunity #shayri #loveshayari #shayaris #bhfyp
फिर से आज मुझ पर प्यार की बरसात कर दो
वीरान इस दिल पर मेघ मल्हार कर दो
बरसो आज मुझ पर टूट कर कि,
पतझड़ सी ज़िन्दगी को बहार कर दो
©unfolded_emotions
