SHE♥️
She was a bit of rain,
And a lot of storm.
They called her delinquent,
For not obeying their norm(s).
She was a bit of sparkle,
And a lot of fire.
They called her egocentric,
As she wished to fulfil her desire.
She was a bit of juvenile,
And a lot of mature.
They called her introvert,
Ignoring the pains she endure.
She was a bit of rain,
And a lot of sunshine.
They called her a misanthrope,
- Self belief was her crime.
But, she was strong enough,
To bear their nonsense stuff.
Hiding from them, she cried in pain,
At times she saw her steps in vain.
But she believed, "She could" so, "She did"!
Now 'they' say, "I told you she is splendid"
She was lightning before the thunder...
Her success story shines beyond their wonder!
©anmol_muskan
anmol_muskan
One day you'll leave this world behind, so live a life you will remember!
-
anmol_muskan 35w
-
anmol_muskan 62w
बस हाथ थामा और छोड़ दिया,
बीच राह में ही मेरे ख्वाबों को तोड़ दिया।
शायद मायने दोस्ती के सिखाये नहीं जाते,
तभी तो ये नाज़ुक रिश्ते सबसे निभाए नहीं जाते।
'कोई और मिल गया' ये जताना बेहद आसान था,
जब तूने बोला की 'फ़र्ज़ नहीं, ये तुझ पर एहसान था'।
'क्या खता थी मेरी?' इसी सवाल से जूझ रही थी,
मैं हर शख्स से तेरे जाने की वजह पुछ रही थी।
पर शुक्रिया मेरी खुद से मुलाक़ात करवाने का,
शुक्रिया असलियत जल्द ही दिखाने का।
शायद आती ही नहीं करने हमे ये दोस्ती,
मेरी आज भी ये सोच है, और कल भी यही सोच थी।
©anmol_muskan
When once best friends...became strangers with memories♥️
#relatable #yaarana.
शायद, आती ही नहीं करने हमे ये दोस्ती! -
anmol_muskan 62w
वो बहुत खुश हुई थी तुम्हारे जन्म पर,
भावों का सैलाब था उमड़ा सीमा चरम पर।
मिठाईयाँ भी तो बटवाईं थी उसने, कुछ पैसे बचाकर,
खुद पहने थी पुरानी साड़ी पर रखती तुम्हे सजाकर!
"क्या करुँ, माँ जो हूँ "- वो हर नादानी को छुपा लेती,
"बच्चा है, जाने दो" वो तुम्हे पापा की डाँट से बचा लेती।।
समय की घड़ी चलती रही,
उम्र माँ की ढलती रही!
पर थकान का एहसास उसने तुम्हे ना कराया,
बिमार होती, फिर भी रोज़ टिफिन तुम्हारा बनाया।
वो मन से कुछ ज़्यदा ही मज़बूत है,
सच में "माँ देवी का रूप है"!
घर तुम्हारा बसा कर वो खुद अकेली रह गयी,
कड़वे से कड़वा दर्द वो मुस्करा के सह गयी!
"बेटा, फ़ोन कर लिया करो" हर बार वो कहती थी,
"हाँ माँ, करूँगा " सुनकर उसी इन्तज़ार में रहती थी!
फिर समय एक ऐसा भी आया था,
जब माँ को बेबस अस्पताल में पाया था।
वो बुलाती रही, कि बेटा इन्तज़ार मैं करती हूँ,
अब तो मुश्क़िल से ये हाथ मैं तेरे माथे धरती हूँ।
पर समय कहाँ तुम्हारे पास, तुम अपनी दुनिया में व्यस्त हो,
आज भी पुछ रही थी, "बुखार था न, अब स्वस्थ हो?"
तेरा जीवन है जिसका ऋण, उसी के प्रति स्वार्थी हो गया?
"माँ, वक़्त बहुत कीमती है मेरा" बोलकर क्षमाप्रार्थी हो गया?
कुछ क्षण तो इस बुढ़ी काया के साथ गुज़ारो,
जाओ ज़रा उसे माँ कहकर पुकारो।
साथ मत छोड़ना उसका, ये मेरी तुमसे विनती है,
दवा से नहीं, प्रेम से बढ़ती उम्र की गिनती है।।
©anmol_muskan
#hindinamaमाँ
आखिर माँ तो माँ ही होती है न!♥️ -
anmol_muskan 63w
आवाज़ - कभी सुनी नही!
असलियत में कभी आपसे मिली नहीं!
पहचान सिर्फ चंद पंक्तियों से हुई,
और रोज़ हालचाल से बातें करने का बहाना मिल गया,
Mirakee पे लेखन के सहारे, मुझे भाई का साथ सुहाना मिल गया!
मेरी ज़िंदगी की हर एक परेशानी को सुलझाते हैं,
उतनी खास तो हूँ नहीं, जितना भाई मुझे एहसास दिलाते हैं!
ये रिश्ता ना, अल्फाज़ों का मोहताज नहीं,
भैया, आपके साथ की कीमत का आपको कोई अन्दाज़ नहीं!
@rupanshu_saneedip.
Happiest B'day ever bhaiya♥️ -
anmol_muskan 72w
Dear Well Wisher
As we witness, this year slipping through soon,
Realized how 2020 left us in stillness of the moon.
I crave for something precious, will you grant?
Umm, should I ask, or maybe I shan't !
Accept my apology for all such deeds,
When I wasn't a consoler in your bleeds.
Accept my apology for all such days,
When I was oblivious of your greys.
SORRY!
Let me take this give and take further,
Let Sunshine bless this bond to nurture.
THANK YOU!
In the dimmest of lights,
In my dreadful frights,
In all the greatest of flights,
In the mood swing sights,
You made me smile...smile my heart out!
I remember your silent "YOU CAN" shout.
My merry days and you used to twinkle,
On this lil cake, you were the sprinkle.
Supported me in every way you could,
You held me firm, while walking through the wood.
Then came the times when I wasn't with me.
You lit my lamp, so far I could see!
All I want is YOU again...
Will you be my umbrella, in one more rain?♥️
©anmol_muskan -
मैं
आग की लौ लपट नहीं,
अन्धेरी के चिराग सा मैं,
दिन के धूमिल क्षणों में,
हूँ गतिपूर्ण प्रयाग सा मैं।
तुम कब तक मुझको रोकोगे?
मैं अनंत प्रयास लगाऊँगा ।
तुम कब तक मुझको रोकोगे?
मैं पुन: त्वरित हो जाऊँगा ।
तुम मुझपर पत्थर फेंकोगे,
मैं उन्ही से महल बनाऊंगा ।
तुम जब जब मुझको "ना" कहोगे,
मैं तुम्हे असत्य सिद्ध कर जाऊंगा!
गर मैं ना कर सका तो कैसे और कौन करेगा?
मेरा परिश्रम अवश्य ही असफलता को मौन करेगा!
तुम कब तक मुझको रोकोगे?
मैं गिर गिर के फिर उठ जाऊँगा!
तुम जब जब भट्टी में झोंकोगे,
मैं स्वर्ण सा निखरता जाऊँगा!
©anmol_muskan -
Happy Diwali✨
In this festival of lights, may our dreams and aspirations sense a tint of fulfillment and success.
This Diwali, let's celebrate...
Let's celebrate Light
Let's celebrate Love
Let's celebrate Togetherness
Let's celebrate Happiness
Let's celebrate Perseverance
Let's celebrate Zeal
And Most importantly, let's celebrate OURSELVES!❤
Let's instigate dreaming, blooming, flying, falling, rising, and shining
Let's revive the long lost Ram in us!
And amist all these tough times, once again...let's start living!
©anmol_muskan -
anmol_muskan 81w
Happy birthday Gunjit! @gunjit_jain
May this day bring a lot of smiles and happiness to you, my dear friend. Wishing you a great and grand birthday! You celebrate this day as your birthday, and we'll celebrate Mr. PERFECT day!❤हर्फ़ के बेताज बादशाह के लिए हम क्या ही शब्द पिरोएंगे,
आप जैसा तो नहीं लिखना आता, पर कुछ यादें ज़रूर संजोएंगे!
लेखक यहाँ जितने भी हूज़ूर हैं,
सबके लबों पर "गुंजित" नाम तो ज़रूर है,
हर मुसीबत का साथी, बन चुका हम सबका गुरूर है!
आसमान की ऊंचाईयों कर नाम हो आपका,
खुदा दुआएँ बख्शे, और बेहतरीन हर काम हो आपका,
छोटी सी तो दुनिया है...फिर भी एक दिन सारा जहान हो आपका!
~मुस्कान~ -
anmol_muskan 86w
@chinmoy781125
A wonderful person as such...
Can't be praised in mere words much!
May your life brighten up more...
You have been the sea of our shore!
In this globe, glad that I have you...
My mentor, a guide and a brother too!
Enjoy as much as you can...
And please start inking again, - I request as your fan!
Muski will reach you out soon...
Till then, Love You to and fro the moon!
--MUSKAN♥️
Dear positive warrior ,
Thanks for being my minister .
You are more positive than the protons ,
You are the inspiration that I m Amazon .
You ooz positivity like a sun of noon ,
You company as soothing as sitting under moon .
I, Amazon will guard you from bad vibes ,
My love and blessings for you soo sooo soo high .
Happiest Birthday wish bhaiya form alll the sun moon and sky.
--KRITI♥️Happy Birthday!!
♥️Chinmoy Bhaiya♥️ -
anmol_muskan 88w
Happy Teacher's Day! All the efforts and hard work you've invested to bring out the best in us can never be repaid in mere words. Taught us like a teacher, protected us like our parents and guided us like a mentor!
HAPPY TEACHER'S DAY!
गुरु - एक ज्ञान का भण्डार।
गुरु - जीवन में नयी उम्मीद का संचार।।
आपके सूरज जैसे ज्ञान प्रकाश का शुक्रिया!
मेरी आँखों को दिखाने इस सतरंगी आकाश का शुक्रिया!
मुझे शिष्या के रूप में स्वीकारने का शुक्रिया!
हर गलती पर मुझे सुधारने का शुक्रिया!
"मैं कर सकती हूँ" ये बताने का शुक्रिया!
मुझमें विश्वास जताने का शुक्रिया!
मुझे राह दिखाने का शुक्रिया!
मुझे मेहनत करना सिखाने का शुक्रिया!
निरंतर प्रयास करूँगी आपको खुश करने का।
प्रयास- आपकी उम्मीदों पर खरी उतरने का।।
©anmol_muskan
-
"वफ़ा करते नहीं मुझसे" कहा मुझसे कभी जिसने,
उन्हीं की महफ़िलों में इश्क़ के हम शेर पढ़ते हैं।
~G.J. -
रूप सजाऊँ बनवारी का
केशव, माधव, दुःखहारी का!
पतित जीह्वा को कर लूं पावन,
नाम उचारूं गिरधारी का!
©raakhaa_ -
glittery_ink 35w
Some will not agree !
So okayy :D
Not everyone has the same viewpoint !
@writersnetwork
#pod
#ceesrepostsAnd the moon mutters ,
Dear
you don't need to run after perfection to shine bright !
Just move on accepting all your imperfections,
once you'll set high
no one will gonna point your flaws
~s
©glittery_ink -
gunjit_jain 61w
काश कि ये 'काश' अब पूरा हो❤️
अगर आपका ये 'काश' पूरा हो चुका है, तो पीरियड्स के टाइम लड़की को हग करके हमेशा यह बताओ कि दर्द से लड़ने को वो अकेली नहीं। कोई है जो उसके साथ उसका दर्द बाँट लेगा ❤️
गर्ल्स, यू ऑल आर ब्रेव❤️यूँ तो हर वक़्त कुछ न कुछ बहाना मिल जाता है तुम्हें सोचने का, पर कई कई बार ऐसे भी मौके आते हैं जब लगता है,
कि काश!
काश मैं दिल के जितना करीब हूँ, हकीकत में भी उतना ही करीब होता!
खैर!
हर 'काश' यूँ ही पूरा नहीं हो जाता।
इन सांसो के साथ साथ एक तलाश उम्र भर चलती रहती है, इस काश को पूरा करने की।
वैसे तो हम विडियोकॉल पर हर रोज़ मिलते हैं।
बट, आई रियली मिस यॉर प्रेजेंस अ लॉट।
पर शायद तुम, मुझसे भी ज्यादा मिस करती हो।
है न?
मेरा क्या है, हर रोज़ किसी काम में खुदको व्यस्त कर लेता हूँ। पर तुम!
हाँ आम दिनों में तो तुम भी खुदको व्यस्त रख लेती हो। पर पीरियड्स! उनका क्या? उस समय तो दर्द इतना होता है कि काम भी नहीं हो पाता। सोते जागते बस दर्द!!
आई नो,
तुम मेरे आगे दर्द बयां कर देती हो!
मगर, तुम उस वक़्त मुझे सबसे ज्यादा मिस करती हो,
दिस टू आई नो।
और मैं!
निहत्था सा उस विडियोकॉल पर हर महीने की तरह खड़ा हो जाता हूँ।
और कर भी क्या सकता हूँ।
उस 'काश' को पूरा करने की तलाश अब तक खत्म कहाँ हुई है!
पर जल्द पूरी होगी। है न?
मुझे याद है,
उस दिन भी तुम्हारे पीरियड्स चल रहे थे। दूसरा दिन।
उस दिन तो दर्द वैसे भी बहुत होता है।
उन्हीं दर्द के अनगिनत दौरों के बीच हुए उस विडियोकॉल में तुमने मुझसे एक सवाल किया।
"मुझे सबसे ज्यादा कब मिस करते हो"
"हर वक़्त" मैंने अपना चेहरा उजाले में करते हुए, मुस्कराते हुए कहा।
"पर सबसे ज्यादा कब?" तुम्हारा सवाल अब भी वही था।
"सच कहूं?" मैं पूछा
"हाँ। बेशक!" तुमने मुस्कराते हुए कहा
"जब तुम्हारे पीरियड्स होते हैं। तब।
आई रियली वांट टू हग यू एट दैट टाइम। काश मैं करीब होता तुम्हारे! दर्द कम तो न कर पाता मगर बाँट जरूर लेता" ये कहते हुए मैंने चेहरा फिर रोशनी से दूर कर लिया। शायद चेहरे पर आई उदासी छुपाना चाहता था।
इतना कहने तक, तुमने अपने तकिये को कसकर गले लगा लिया। फिर मैंने भी।
उन्हीं तकियों में, हम अक्सर एक दूसरे को खोजते हैं।
क्योंकि,
वो 'काश' अब भी अधूरा है। इन शब्दों की तरह।
©गुंजित जैन -
dhanashrigulve 61w
#quote #stories #qotd #quoteoftheday #wordporn #quotestagram #wordswag #wordsofwisdom #inspirationalquotes #writeaway #thoughts #poetry #instawriters #writersofinstagram #writersofig #writersofindia #igwriters #igwritersclub#mirakee
#mirakee #poems #poetry #feelings #writersnetwork #writersofinstagram #stories #ttt #hindishayari #shayari #pyaar #mohabbat #dil #shayarilove #sachai #dard #love #hated #dhoka #ishq #ishqmohabbat #poetry #urdushayari #ghazal #jazbat #pyar #couple #insaan #alfaaz #lafz #dilkadard #insaan #kahaniBimari Bhi Ek Shauk Hogyi,
Mohabbat Hogyi Aur Phir Sidhi Maut Hogyi.
©dhanashrigulve -
rani_shri 61w
परत दर परत इस ज़िंदगी की बस इतनी ही सी दास्तान है,
कोई परेशान होकर तबाह है,कोई तबाह होकर परेशान है।
©rani_shri -
Sweet aroma of inocence
You wore on your skin
Accompanied with cherry topped lies
Hazed my mind to believe
You were ever mine
©falak_k -
ये जो किताबों की सियासत में अव्वल आते हैं लोग,
अक्सर जज़्बातों की वकालत में हार जाते हैं...
©raakhaa_ -
maakinidhi 61w
मुझे कहना!
जब कह न सको कभी,किसी से कोई बात,मुझे कहना!
जब लगने लगे बेहद गहरी काली कोई रात,मुझे कहना!
कभी खुश होना बेहद तो चाहे बताना भूल भी जाना!
पर कभी हो चहुंओर गमों का झंझावात,मुझे कहना!
यूं तो कहा है बहुत कुछ हमने एक-दूसरे से हर दिन!
पर कभी कोई बात करे जो दिल पे आघात,मुझे कहना!
भरोसा रखना तुम्हें समझूंगी मैं,कैसी भी परिस्थिति हो!
जब लगे चाहिए हाथों में मेरा हाथ,मुझे कहना!
तुम्हारी हर खुशी मेरी तो गम भी हंस के अपना लूं!
जरूरी हो अगर किसी पल में मेरा साथ,मुझे कहना!
तुम्हें खुशियों में मुबारकबाद देने वाले मिल जाऐगें बहुत!
जो बेहद गम से,तकलीफों से कभी भीगे आंख,मुझे कहना!
©maakinidhi -
gunjit_jain 61w
क्यों बेवजह की बेचैनी तुम्हे सताती हैं
मेरी ये ज़िंदगी, फ़क़त तुम्ही से तो है!
तुमको न देखूं तो घबराता हूँ,
जाने क्यों पागल सा हो जाता हूँ,
यूँ आज़माया न करो,
तुम दूर जाया न करो...
गानें तो इश्क़ हैं❤️तुम से खुशियां जुड़ी हैं, तो क्यों अश्क़ बहाती हो जानां!
मैं सिर्फ तुम्हारा ही तो हूँ, तो फिर क्यों घबराती हो जानां!
- गुन्नू
