हसीन चेहरे की ताबिंदगी मुबारक हो,,,,
मेरी जिगना यौम-ए-पैदाइश मुबारक हो....
- जाहिल 'अनूप'
©anougraphy
-
anougraphy 54w
अपने 'जाहिल' की जानिब से यौम-ए-पैदाइश की
तह-ए-दिल मुबारकबाद क़ुबूल करें प्यारी जिगना
दुआ करता हूं ये सरपरस्ती और सेहतयबी बनी रहे❤️
Happy Birthday @jigna_a
➖➖➖➖
अधिकार- अनूप शुक्ला
© AnouGraphy ❤
FB/ Insta : AnouGraphy
#zahil #az #love_you_Maitri
#Anougraphy
➖➖➖➖➖➖ -
anougraphy 66w
नौशाद सर आपका इंतकाल अत्यंत दुःखद,
ईश्वर आपके परिवार को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें
#Nayab_Naushad"यथा हि पथिक: कश्चित् छायामाश्रित्य तिष्ठति।
विश्रम्य च पुनर्गच्छेत् तद्वद् भूतसमागम:॥"
"जैसे पथिक कुछ समय वृक्ष के नीचे विश्राम करता है और आगे बढ़ जाता है, वैसे ही जीवन में अन्य मनुष्य कुछ समय के लिए उस वृक्ष की तरह छांव देते हैं और फिर उनका साथ छूट जाता है।"
"यही अनंत यात्रा है"
@anougraphy -
anougraphy 87w
शत-गंध अगणित-रंग विमालता की मधुझंकार,,,,,
युत क्षणों से शुभ-श्रृंग-सुसिंचित छोटा सा संसार....
©anougraphy
Happy Birthday Dear✌️
@smriti_mukht_iiha.
-
anougraphy 120w
.
-
anougraphy 125w
अपने 'जाहिल' की जानिब से यौम-ए-पैदाइश की
तह-ए-दिल मुबारकबाद क़ुबूल करें प्यारी दीदी
Happy Birthday @shriradhey_apt.
-
anougraphy 128w
जाहिल कहिन✍
➖➖➖➖
नौ-रोज़-ओ-नौ-बहार-ओ-संदान-ए-इश्क़-ओ-दिलबरे खु़श अस्त,
"जाहिल" माशूक़-ए-मा' बा-शेवा-ई, आलम दो-बारा नीस्त....
[नौ-रोज़ का दिन हो और बहार का मौसम भी और इश्क़ की कसौटी भी हो और हसीन माशूक़ा भी, तो ऐ 'जाहिल' जी भर के माशूक़ का अपने सुलूक में हर एक का साथ दे ले क्योकि यह दुनिया दोबारा हाथ नही आएगी]
पेश-ए-ख़िदमत है नौ-बहार 'जाहिल',
उम्मीद है आप इस नाज़ुक ख़याली से लुत्फ़अंदोज़ होंगे
और आप जदीद वाक़ियाती शायरों के कलाम पे, "माहिर-ए-फ़न" कि "फ़साहत-ओ-बलाग़त-ओ-अश्र पज़ीरी" पे निशानदेही बाकी है,
तो बस सबसे इल्तिज़ा है के "तन्क़ीद-ओ-तहकी़क" के लिए ज़रा सा वक़्त दे
एक और बात ,
मैं कोई 'अरूज़ी' नहीं हूं और न ही ऐसी कोई मुझ में 'सलाहिअत' है,
तो आप 'मुसल्लिम-उस-सुबूत असातिज़ा', 'उस्ताज़-उल-असातिज़ा' और 'अहबाब-ए-महफ़िल' से गुज़ारिश है की यहाँ निशानी में "तन्क़ीद-ओ-तहकी़क़" जो अब "बराए नाम" ही रह गई है तो बस इल्तिज़ा है ईमान से निशानदेही कीजिये
आपकी तवज्जो का मम्नून-ओ-मुतशक्किर हूँ
यार ज़िन्दा ,सोहबत बाक़ी
➖➖➖➖
मायने ✍
जदीद =आधुनिक
फ़साहत-ओ-बलाग़त-ओ-अश्र पज़ीरी = सीधा सादा लेखन और चामत्कारिक लेखन और प्रभावकारी लेखन
तन्क़ीद-ओ-तहकी़क = समीक्षा व आलोचना
अरूज़ी = उर्दू छन्द शात्र का ज्ञाता
सलाहिअत = योग्यता एवं दक्षता
मुसल्लिम-उस-सुबूत असातिज़ा = पूर्ण रूपेण प्रामाणिक गुरु
उस्ताज़-उल-असातिज़ा = गुरुओं के उस्ताद
अहबाब-ए-महफ़िल = मंच के दोस्तों
➖➖➖➖
अधिकार- अनूप शुक्ला
© AnouGraphy ❤
FB/ Insta : AnouGraphy
#zahil #az
#Anougraphy
➖➖➖➖➖➖
#HKS #hindilekhan #love_you_Maitri @hindilekhan @hindikavyasangam @writersnetwork @panchdootनौ-बहार 'जाहिल'
.
आप 'जाहिल' से रूठे तो मुश्किलो से मनते है,,,,
चलिए सवार होइए हम गधे से घोड़ा बनते है....
-जाहिल 'अनूप'
©anougraphy -
anougraphy 133w
जाहिल कहिन✍
➖➖➖➖
आशा है आप सभी को यह प्रेम भाव प्रभावित करेंगे और एक बात हिंदी इतनी अच्छी नहीं लिख पाते हम बस हृदय से प्रयास किया है
➖➖➖➖
अधिकार- अनूप शुक्ला
© AnouGraphy ❤
FB/ Insta : AnouGraphy
#zahil #az
#Anougraphy
➖➖➖➖➖➖
#HKS #hindilekhan #love_you_Maitri @hindilekhan @hindikavyasangam @writersnetwork @panchdootबहु सुमन बहुधारा से समृद्ध सत्यअनादि प्यार,,
नाद-वेद, चंचल-गति में निर्मल हृदय विस्तार....
-जाहिल 'अनूप'
©anougraphy -
anougraphy 140w
अपने 'जाहिल' की जानिब से यौम-ए-पैदाइश की तह-ए-दिल मुबारकबाद क़ुबूल करें खूबसूरत और प्यारी समृद्धि
दुआ करता हूं ये सरपरस्ती और सेहतयबी बनी रहे
Happy Birthday @smriti_mukht_iihaबात को मन के मन से तोलूँगा
इस से पहले ज़ुबाँ ना खोलूँगा
चाहे दुनिया सुने ना सुने
मैं जहाँ हूँ वहीं से बोलूँगा
Happy Birthday Simu -
anougraphy 142w
"सो दससीस स्वान की नाईं।
इत उत चितइ चला भड़िहाईं॥"
क्रोधवंत तब रावन लीन्हिसि रथ बैठाइ।
चला गगनपथ आतुर भयँ रथ हाँकि न जाइ॥
वही दस सिर वाला रावण कुत्ते की तरह इधर-उधर ताकता हुआ भड़िहाई के लिए चला।
फिर क्रोध में भरकर रावण ने सीताजी को रथ पर बैठा लिया और वह बड़ी उतावली के साथ आकाश मार्ग से चला, किन्तु डर के मारे उससे रथ हाँका नहीं जाता था॥
#love_you_Maitri #zahil #az #Anougraphyयदि आप परस्त्री का अपहरण करके उसे सुविधा व सम्मान के साथ बंदी बना कर रखते है तो आप तनिक ना घबराएं, आप तो हमारे समाज के अर्धज्ञानीयों द्वारा जयकारों के साथ महान और वीर सिद्ध कर दिए जाएंगे,
अरे होंगे उनके लिए रावण ज्ञानी और महान मेरे लिए तो सबसे बड़े शिवभक्त नंदी और महाज्ञानी हनुमान ही है और सबसे बड़े वीर मेरे राम
जय श्री राम
-जाहिल 'अनूप'
©anougraphy -
anougraphy 142w
जाहिल कहिन✍
➖➖➖➖
"ये सफर जितना तवील है उतनी ही दिलचस्प भी"
आज एक जदीद वाक़ियाती शायरा @monikakapur के कलाम का जायज़ा लेते हुए अज़-ईन हमने भी अहवाल-ए-इश्क़-ए-मजाज़ी पर कुछ लिखा है
उम्मीद है आप इस नाज़ुक ख़याली से लुत्फ़अंदोज़ होंगे
एक और बात ,
मैं कोई 'अरूज़ी' नहीं हूं और न ही ऐसी कोई मुझ में 'सलाहिअत' है,
तो आप 'मुसल्लिम-उस-सुबूत असातिज़ा', 'उस्ताज़-उल-असातिज़ा' और 'अहबाब-ए-महफ़िल' से गुज़ारिश है की ईमान से निशानदेही कीजिये
आपकी तवज्जो का मम्नून-ओ-मुतशक्किर हूँ
यार ज़िन्दा ,सोहबत बाक़ी
➖➖➖➖
मायने ✍
तलाश-ए-मरहला = मंजिल की तलाश
हसरत-ओ-यास = संभावनाओं की हदों
जदीद =आधुनिक
अज़-ईन = लगे हाथ
अहवाल-ए-इश्क़-ए-मजाज़ी = सांसारिक प्रेम के हालात
अरूज़ी = उर्दू छन्द शात्र का ज्ञाता
सलाहिअत = योग्यता एवं दक्षता
मुसल्लिम-उस-सुबूत असातिज़ा = पूर्ण रूपेण प्रामाणिक गुरु
उस्ताज़-उल-असातिज़ा = गुरुओं के उस्ताद
अहबाब-ए-महफ़िल = मंच के दोस्तों
➖➖➖➖
अधिकार- अनूप शुक्ला
© AnouGraphy ❤
FB/ Insta : AnouGraphy
#zahil #az
#Anougraphy
➖➖➖➖➖➖
#HKS #hindilekhan #love_you_Maitri
@hindilekhan @hindikavyasangam @writersnetwork @panchdoot"जाहिल" उम्मीद
तलाश-ए-मरहला मेरी हसरत-ओ-यास में फिरती है,,
बस यूँही बसते बसते ही जाहिल बस्तियां बसती है....
- जाहिल 'अनूप'
©anougraphy
-
कुछ दिन हम भूल जाते,
कुछ संवेदन नहीं,
कुछ लोग बिछड़ जाते,
कुछ संबल नहीं,
आप जहाँ रहो खुश रह़ो,
जन्मदिन के एक महिने बाद,
हमारा आवेदन यही।
दीवाली के चक्कर में भूल गई थी। और आप ईद के चाँद से और कहीं दिखते नहीं। अब हम आज आपको आशीष दे रहे। खूब खुश रहो।
मैत्री के मामा और मेरे अनूप दा।
कान पकड़कर सोरी रहेगा। देखो पोस्ट तो ठीक नहीं तो ईश्वर पोस्टमैन।
©jigna_a -
smriti_mukht_iiha 50w
तन छूने आतुर सब यहाँ पर,
तुम आत्मा को छू लो साथी!
©स्मृति तिवारी
••✍✍✍
FB/IG❤ : #smriti_mukht_iiha
➖➖➖➖➖➖➖
#smit #hindiwriter #hks #hindikavita #hindilekhan #hindipoetry
@anougraphyसाथी!
चुप्पियों की तह उतारो,
लब की गिरहें खोलो साथी!
गूँज जाये आज अंबर,
कोई बात ऐसी बोलो साथी!
रिसता है दुख लहू बन,
आज खुलकर रो लो साथी!
दोष के बादल घिरे हैं,
मन की चादर धो लो साथी!
चिटके ख़्वाब खंडों को,
फिर प्रयत्न पर तोलो साथी!
बारूदी चीखों से छिले,
शब्दों में सरगम घोलो साथी!
उम्र गुज़री दिन-दुपहरी,
दो घड़ी थमकर सो लो साथी!
उँगलियाँ छूटे कभी जो,
तुम साथ खुद के हो लो साथी!
©smriti_mukht_iiha -
smriti_mukht_iiha 51w
सारी राहें मिलन की,
अब तेरी ओर मोड़ूँ।
मैं जग के पैमाने पर,
कहो प्रीत कैसे तोलूँ!
@anougraphy
©स्मृति तिवारी
••✍✍✍
FB/IG❤ : #smriti_mukht_iiha
➖➖➖➖➖➖➖
#smit #hindimirakee #hindikavita #hks #hindilekhan #hind #hindiwritersबोलो! कैसे?
साची-साची बतियाँ, कैसे तोसे बोलूँ।
बोल मोरे सजना, मैं प्रीत कैसे तोलूं।
मन भरमाये मोरा दुनिया ये सारी,
इसमें ही उलझी है जीवन गाड़ी।
गाड़ी के पहिये पर भरम सारे छोड़ूँ।
बोल मोरे सजना
प्रीत कैसे तोलूं।
यादों की गुल्लक धरी है जतन से,
सिक्के खनकते हैं कोर नयन पे।
नयनों के पोरों से स्वप्न सारे जोड़ूँ।
बोल मोरे सजना
प्रीत कैसे तोलूं।
ढ़लता सा बचपन चढ़ता सा यौवन,
यौवन में दमके सिंगार का जोबन।
जोबन छिपाने को चूनर मैं ओढूँ।
बोल मोरे सजना
प्रीत कैसे तोलूं।
तुमसे मन का बंधन जुड़ गया जबसे,
रीत की रस्सियां ढ़ीली पड़ी तबसे।
जग बिसरा के मैं तेरी ओर दौडूं।
बोल मोरे सजना
प्रीत कैसे तोलूं।
साची-साची बतियाँ, कैसे तोसे बोलूँ।
बोल मोरे सजना, मैं प्रीत कैसे तोलूं।
©smriti_mukht_iiha -
smriti_mukht_iiha 58w
आखर पंक्तियाँ!!
"य" से यज्ञ सज्ज है, य से यत्न अब करो।
य से यथार्थ को सज्ज कर, य से यशस्वी बनो।
#Aakhar #Varnmala_smit
©स्मृति तिवारी ✍✍
FB/IG❤ : #smriti_mukht_iiha
➖➖➖➖➖➖➖
#smit #twoliner #hindiurdu #hindipoetry"य"
यज्ञ में तू होम कर अहम, क्रोध, मोह संग द्वेष।
शुद्ध चित्त के आचमन से, कर्म पे मस्तक टेक।
©smriti_mukht_iiha -
feelingsbywords 66w
आज दो दिन हो गए नौशाद जी को हम सबका साथ छोड़े हुए, पर अभी भी विश्वास नहीं हो रहा। दो दिन से हिम्मत ही नहीं हुई मिराकी पर आने की। मिराकी ही पहला प्लेटफार्म है जहां हम सब दोस्त जो आज गहरे दोस्त बन चुके हैं, तीन साल पहले मिले थे, अपनी कविताओं के ज़रिए। नौशाद जी उन दोस्तों में से एक थे। हमने एक फरिश्ता खोया है। एक नायाब हीरा, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। ईश्वर उन्हें अपने चरणों मे स्थान दें।
#nayab_naushadजमीं को छोड़ कर के जब फ़रिश्ते पार जाते है,
वे अपनी नेकियों को जमीं में गाड़ जाते है,
लिखे जो लफ्ज़ है उनके कभी न भूले जाएंगे,
ग़ज़ल की मौसिक़ी में हम उन्हें हर बार पाते हैं।
-निधि सहगल -
तुम्हारी गूंज अब ग़ज़लों में रह कर गुनगुनएगी,
यकीं मानो तुम्हारी सादगी भूली न जाएगी,
मिटी है जिस्म की मिट्टी, रुकी है सांस बेशक ही
तुम्हारी रूह हर अश'हार में नया जिस्म पाएगी।
-निधि सहगल -
कुछ बातें उलझन भरी सुलझन में भी गाँठ पड़े
ऐसी भी क्या बात करें की फ़िर बातों में बात बड़े
©dil_ke_bol_alfaaz -
लौट गई बहार भी घर से
अब पतझड़ का मौसम है
मेरे आने जाने का सवाल नहीं
तेरे रूठने मनाने का ग़म है
©dil_ke_bol_alfaaz -
rangkarmi_anuj 66w
मेरी ख़बर से बेख़बर होने से क्या हुआ
गुमशुदा कर के मुझे खोने से क्या हुआ
अदावत कर के बदनाम भी मुझे तुमने किया
कब्रगाह में दफ़नाने के बाद रोने से क्या हुआ
ज़िंदा रहा तो सहारा तक नहीं दिया तुमने
मरने के बाद मुझे ढोने से क्या हुआ
नींद सारी लूट ली वक़्त भी लूट लिया
तड़प तड़प कर अब सोने से क्या हुआ
गलतफहमी पैदा कर के खूब मज़ाक उड़ाया है
अब बदनामी के दाग धोने से क्या हुआ
©rangkarmi_anuj -
rani_shri 66w
#nayab_naushad
देखो ना,जिस चीज़ पर यकीन नहीं हो रहा,
उसी को सच मान कर रोए जा रहे हैं हम......
~तुम्हारी परी~यकीं ही नहीं होता कि तुम नहीं हो
फ़िर भी देखो हम कितना रो चुके।
तुम्हीं बोलो नौशाद कि क्या ये सच
है कि हम वाकई में तुम्हें खो चुके।
~आपकी परी
©rani_shri
