अखंड भारत
एक मोदी या सरकार को गाली देने से कुछ नहीं होगा
ये देशभक्तों की वजह से संभव हुआ है
हर वो हाथ काटकर गिरा दिया जाएगा
जिसने भारत माता के दामन को छुआ है
दम है तो घर से बाहर निकलो पाकिस्तानियों का समर्थन करने वालो
मिट्टी भी नसीब नहीं होगी इस देश की दफन होने के लिए
और याद रखना अगर कोशिश भी की इस देश के साथ गद्दारी करने की
तो कोई आगे नहीं आएगा तुम्हे कफ़न देने के लिए
भीख में मिले पाकिस्तान को अब एक देश समझना छोड़ दो
ये भारत अब अपनी भुजाएं फिर से फैलाएगा
तुम जहां तक मदद मांग सकते हो मांग लो
कश्मीर के लिए क्यों रोते हो, अब पाकिस्तान का
नामोनिशान मिटाया जाएगा
ये धरती हमारी है, ये आसमान हमारा है
जहां तक फैला था देश मेरा,
उस छोर तक का हर मकान हमारा है
झुक जाएगा किसी के सामने देश मेरा
ये सोचने की भूल मत करना
औकात दिखा दे दुश्मन को मिनटों में
ये हिंदुस्तान हमारा है
ये हिंदुस्तान हमारा है
©atulmehpa
atulmehpa
मेरठ
-
atulmehpa 143w
आजकल देश में थोड़ी स्थिरता है लेकिन लोगो के मन में नहीं लगती। दुनियां भारत को सम्मान दे रही है लेकिन कुछ लोग अंदर ही अंदर आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कुछ कर नहीं पा रहे क्योंकि सरकार उनकी नहीं है जो देश को जेब में लेकर घूमते थे। ये लोग अंदर ही अंदर पाकिस्तानियों का समर्थन भी कर रहे हैं
और मुद्दा क्या है कश्मीर
पता नहीं इन्हे क्या मिल रहा है ऐसा करके और क्या मिलेगा। जब कश्मीर उनका है ही नहीं तो ये आग क्यों फैलाई जा रही है और अगर इतनी ही हमदर्दी है उनके लिए तो क्यों नहीं आ रहे घर से बाहर निकलकर, शायद डर लगता है। यहां लिखकर, किसी को बोलकर, किसी को समर्थन देकर क्या सोच रहे हो कश्मीर लेलोगे।
गलतफहमी में मत रहना कि देश के खिलाफ बोलकर या किसी को समर्थन देकर तुम जैसे लोग इस देश में अशांति फैला सकते हो या बोलने की आजादी कहकर कुछ भी बोल दोगे। अगर कोई देशभक्त फिर सबक सिखा देगा तो ये मत कहना कि हमपर जुल्म हो गया।
अगर इतनी ही देशभक्ति है तो किसी बेटी की इज्जत लुट जाने पर क्यों मोमबत्तियां लेकर चुपचाप खड़े रहते हो?
क्यों तब नहीं बोले जब कश्मीरी पंडितों को वहां से भगाया गया था?
उनकी बहू बेटियों की इज्ज़त लूटी गई थी क्या तब नादान थे तुम लोग?
क्या दिखाई नहीं देता कि देश में अपने ही लोग फुटपाथ पर रहते हैं, वहीं सोते है और मर भी वहीं जाते हैं?
क्यों किसी गरीब के लिए नहीं बोलते?
क्या इतिहास नहीं जानते कश्मीर का, इस भारत देश का?
जानोगे भी कैसे तुम्हारे घर से थोड़े ही कुछ जा रहा है?
तुम्हे आजादी मिली लेकिन गद्दारी करनी नहीं भूले तुम लोग।
ये ठीक वैसा ही हो रहा है जैसे कोई नया राजा आकर कुछ बेहतर करता हो और कुछ दोगले लोग मौका ढूंढ़ते हो उसे नीचे गिराने का।
खैर तुम्हारी खुशी के लिए कहना चाहता हूं कि तुम कितनी भी कोशिश कर लो कुछ नहीं कर पाओगे ये देश सदियों से था, है और रहेगा।
आज किसी को भी टैग नहीं कर रहा हूं शायद किसी को अच्छा ना लगे, देशभक्तों का स्वागत है
जल्दी ही पढूंगा सभी की पोस्ट। -
atulmehpa 143w
Mirakee परिवार के सभी सदस्यों से माफी चाहूंगा कि काम में व्यस्त होने के कारण आजकल लिख नहीं पा रहा हूं और आपकी रचनाएं भी कम ही पढ़ पा रहा हूं। कुछ समय और ऐसे ही चलेगा तबतक याद रखना जल्दी ही लिखूंगा
@manav_9 भाई जी @anjali_chopra बहन आपकी पंक्तियों को आगे बढ़ाया है, देख लीजिएचांदनी रात हो
तू मेरे साथ हो
बिन मौसम बरसात हो
और भीगे भीगे से जज्बात हो
©atulmehpa -
atulmehpa 145w
आज रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस दोनों एक ही साथ थे।
सबने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दोनों त्यौहार मनाए और भाइयों ने बहनों को बहुत से उपहार दिए होंगे उनकी सुरक्षा के वादे के साथ।
लेकिन एक बहन जो कुछ अलग ही उपहार चाहती है अपने भाई से कुछ वही सोच कर लिखा है।
#Bandhan_LS_chal
@laughing_soul मैम आपके चैलेंज के लिए लिखा है उम्मीद है आपको पसंद आए।
@manav_9 भाई जी आपका बहुत बहुत आभार जो आपकी वजह से ये लिख पायाबहन - भाई
तू वीर है, तू चट्टान है, तू मेरा अभिमान है
कर इज्जत दूसरे की बहू बेटियों की,
वही मेरा सम्मान है
ना तू देख गलत
ना तू सोच गलत
कर इज्जत तू हर नार की
कर सेवा, जगा देशभक्ति
तुझे हर खुशी मिलेगी संसार की
तू बेशक ना हो सीमा पर
पर इस देश का जवान है
तू जज्बा सच्चा रख अपना
तुझमें भी इस देश की जान है
तू रख अपना हौंसला ऊंचा
मेरी राखी का तू मान रख
कोई तेरे जैसा भाई किसी का खड़ा है सीमा पर
इस बात का भी तू ध्यान रख
इस मिट्टी, इस धरती मां का क़र्ज़ चुकाना है तुझे
इस संस्कृति इस इतिहास को बचाकर रख
क्या पता कब ये धरती मां पुकार के तुझे
थोड़ी सी आग इस जिगर में जलाकर रख
तोहफे में हर बहन की रक्षा का वादा कर
इस देश की सुरक्षा का इरादा कर
मत बैठ किसी फरिश्ते के भरोसे भाई
तू अपनी औकात से थोड़ा ज्यादा कर
तू जी इस देश के लिए, इस तिरंगे के लिए
तेरी कलाई कभी सूनी नहीं रहेगी
तू अगर खड़ा रहेगा किसी बहन के लिए हरदम
वादा है मेरा तेरी कोई बहन गूंगी नहीं रहेगी
तू वीर है, चट्टान है, तू मेरा अभिमान है
कर इज्जत दूसरे की बहू बेटियों की
वही मेरा सम्मान है।
©atulmehpa -
atulmehpa 145w
आज दिन बहुत खास है रक्षाबंधन का और साथ ही स्वतंत्रता दिवस भी है। दोनों ही बेहद खास पहले यहां mirakee पर सभी बहनों को जो मुझसे बड़ी हैं और कुछ छोटी भी हैं सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
ये कविता 5 साल पहले मैंने मुंबई में लिखी थी किसी के लिए लेकिन भेज नहीं पाया था और ये मेरे पास अब तक यूहीं मेरी डायरी में बिना शीर्षक के बंद रही। आज जिसके लिए लिखी थी उन्हें भी भेज दी है और यहां बने भाई बहन के एक अनमोल रिश्ते को भी ये कविता समर्पित करता हूं।
मेरी इस रचना को शीर्षक दिया है मेरे प्यारे छोटे भाई sh_gopal ने
आप यहां किसी को भी टैग कर सकते हैं।
सबसे पहले यहां बहन बनी @krati_mandloi
फिर #anitya दीदी
और फिर एक छोटी सी नौक झोंक के बाद @archana_tiwari_tanuja दीदी
और फिर ये सिलसिला चलता रहा
@diptianupam दीदी @amanpreet_kaur बहन
@raaj_kalam_ka दीदी आज आपका जन्मदिन भी है
@amritsagar दीदी
@sonia_choudhary @diksha_chaudhary @anjali_chopra @sampriti2312मेरी प्यारी बहना
माँ बाप की आँखों का तारा हो तुम
जो उनको दे सुकून वो सहारा हो तुम
माँ बाप का एक अनमोल गहना हो तुम
पर सबसे प्यारी हमारी बहना हो तुम
जिसके आने से चेहरों पर रौनक आ जाती है
घर आँगन में जैसे खुशियां छा जाती हैं
सब लोगों का यही कहना हो तुम
पर सबसे प्यारी हमारी बहना हो तुम
अपनी जिंदगी की सभी ऊंचाइयों को तुम छूलो
उस सूरज को छूलो, परछाइयों को तुम छूलो
इस जहाँ में कहीं भी रहना हो तुम
पर सबसे प्यारी हमारी बहना हो तुम
कांटें खुद तुम्हारी राहों से हट जाएं
कभी ऑंसू ना तुम्हारी आंखों में आएं
जिंदगी में ना कोई दुःख सहना हो तुम
क्योंकि सबसे प्यारी हमारी बहना हो तुम
अब जिनकी तुम हो उनका ख्याल तुम रखना
जो टूटे ना कभी वो रिश्ता बरकरार तुम रखना
क्योंकि किसी के दिन और रैना हो तुम
पर सबसे प्यारी हमारी बहना हो तुम
हम क्या तोहफा भेजे आपको
तोहफे तो सिर्फ सुकून देते हैं
पर खुशियों का एक खजाना हो तुम
क्योंकि सबसे प्यारी हमारी बहना हो तुम
©atulmehpa -
atulmehpa 145w
भरोसा गर है तुम्हें खुद पर तो
ऊपर वाला हर मुश्किल से निकाल ही लेगा
मुस्कुराहट रखिए हमेशा चेहरे पर अपने
कभी गिराने वाला ही तुम्हें संभाल भी लेगा
तुम कोई पेड़ लगाओ तो सही गम या खुशी का
कोई तो सावन उन्हें पाल ही लेगा
कम दे या ज्यादा पर मगर
बड़ा हो गया तो फल तुम्हें हर साल ही देगा
कुछ सही ना करो तो कुछ गलत भी मत करना कभी
कोई तो तुम्हारी शराफत की मिसाल भी देगा
और ये जो जिंदगी मिली है इसे तमीज से जीलो
तुम्हारा बुढ़ापा तुम्हें अतीत के सवाल ही देगा
गर दम हो जुदाई सहने का तो ही इश्क़ करना
ये धुंधली यादें, कुछ बेवक्त ख्याल ही देगा
©atulmehpa -
atulmehpa 146w
दोस्त, एक अनमोल तोहफा
दोस्ती एक नायाब मंजिल
ये हो तो जिंदगी हसीन हो जाती है
रंगीन हो जाती है
आज अपने बचपन से कॉलेज टाइम तक के दोस्तो के लिए ये कविता लिखी है। आपके भी बहुत से दोस्त ऐसे ही होंगे जो आपको याद आएंगे इसे पढ़कर
#anitya #osr #satender #ankahe_alfaz #ggk #ltnm #sona7 #ravina #apt #tspr #4ank #nrk #100rb #skt
@anita_sudhir @sanjeevshukla_ @archana_tiwari_tanuja @diptianupam @_mann_j @amritsagar @sh_gopal @amanpreet_kaur @manav_9 @rangkarmi_anujदोस्ती
जितने भी यार हैं मेरे सब कमीने
पर हैं एक से बढ़कर एक नगीने
आपस में सब मिलजुलकर रहे
दूसरों को हमेशा उल्टी सीधी कहें
आफत की सब पुडियां हैं सारे
पर सब एक दूसरे की दोस्ती के मारे
कोई बचपन से हरामी
तो कोई खुराफात करता था
कोई शांत ही रहता था
तो कोई रोज नए ड्रामे करता था
कोई पढ़ने में तेज
तो कोई रंगरेज
कोई बहानो का बादशाह
कोई बातों से शहनशाह
कोई चालबाज है
तो कोई जालसाज है
कोई दिल का राजा है
चाहे पैसे से कोई अमीर ना हो
पर ऐसा एक भी नहीं है
जिसका अपना जमीर ना हो
स्कूल से बंक लगवाया दोस्ती ने
कॉलेज के लेक्चरों से भगवाया दोस्ती ने
शराफत की पुड़िया थे हम तो
जिंदगी से पंगे लेना सिखाया दोस्ती ने
रोए कभी तो हसाया दोस्ती ने
साथ मिलकर गम मिटाया दोस्ती ने
लड़े, रूठे, बदनाम हुए एक दूसरे के लिए
पर हमें काबिल बनाया दोस्ती ने
तुम कब कहां मिलोगे ये दोस्त जानते हैं
एक दूसरे को सब चलता फिरता ATM मानते हैं
तुम चाहे हारो या जीतो फर्क नहीं पड़ता उन्हें
वो हर बात में बस पार्टी मांगते हैं
पर याद आते हैं अब सब जो नहीं मिल पाते
चेहरे पर खुशियां बिखेर जाते थे कभी आते जाते
मैं खुद से ही नाराज रहता हूं अब कभी कभी
और बड़ी बड़ी लड़ाइयां सुलझ जाती थी
दोस्ती में कभी हंसते हंसाते
बेशक उनसे रोज बात ना हो पाती हो, पर
उनकी बात है तो है ये दोस्ती
वो बेशक साथ ना हों मेरे, पर
वो हरपल साथ हैं मेरे तो है ये दोस्ती
उनकी दोस्ती साथ है तो है ये दोस्ती
जिंदगी में दोस्ती जैसी चट्टान,
दोस्ती जैसा कोई कोना नहीं आया
ये वो कमीने हैं जिन्हें याद करके कभी रोना नहीं आया
©atulmehpa -
atulmehpa 146w
बंटवारा - एक ऐसा शब्द जिसे मात्र सुनने से किसी घर की नींव हिल जाए, किसी देश की अर्थव्यवस्था जमीन पर गिर जाए। एक भरा पूरा देश बर्बाद हो जाए लेकिन जिसने आजादी मिलते ही ये सब झेला हो वो देश भला कैसे उबर सकता है इस दर्द से इतनी जल्दी। हम आज भी उस बंटवारे का दर्द झेल रहे हैं और ना जाने कब तक झेलते रहेंगे।
एक कोशिश की है उस दर्द को लिखने की उम्मीद करता हूं किसी को ठेस नहीं पहुंचेगी
@rangkarmi_anuj भाई जी आपकी पंक्तियों को रचना के हिसाब से जोड़ दिया है
#anitya #osr #satender #ankahe_alfaz #ggk #ltnm #sona7 #ravina #apt #tspr #4ank #nrk #100rb #skt
@anita_sudhir @sanjeevshukla_ @archana_tiwari_tanuja @diptianupam @_mann_j @amritsagar @sh_gopal @amanpreet_kaur @manav_9बंटवारा(देश का)
बंटवारा हुआ देश का
जमीन बंट गई
विचार बदल गए
लोग बदल गए
त्यौहार तो नहीं बदले
पर लोगों के व्यव्हार बदल गए
दुश्मनी बढ़ गई
तनातनी बढ़ गई
लोग मारे गए
घर उजाडे गए
बालक अनाथ हो गए
बद से बदतर हालात हो गए
लेकिन कुछ लोग तब भी आराम से थे
सुकून से उन्होंने देश का बंटवारा होने दिया
लाखों लोगों की लाशे गिरने दी
लाखों बच्चों को बेसहारा होने दिया
मैं पूछता हूं बंटवारा करवाने वालों ने क्या खोया?
उनका तो कोई नहीं मरा था
सत्ता के लोभी थे वो सब के सब
अपनी ही जेबों को बस उन्होंने भरा था
सवाल यहां ये है कि किसने हक दिया था उन्हें
देश का बंटवारा करने का
कौन थे वो लोग देश के? क्या किसी ने
कारण पूछा था उनसे अपनो के मरने का?
मरी थी इंसानियत
मानवता मरी थी उस दिन
किसी ने जिंदगी तो
किसी ने अपनी अस्मत खोई थी
तुम्हारी करतूतें देखकर उस दिन
शायद मौत भी रोई थी
लाशे बिखरी पड़ी थी हर तरफ
उस दिन खून कि नदियां बही थी
बस कुछ लोगों को आजादी का हीरो
बताने में 73 साल गुजार दिए हमने
क्या किसी ने उन मौतों की कहानी कही थी
हम आजादी का जश्न मनाते हैं पर किसलिए?
जितना हमने पाया उससे ज्यादा तो खो दिया
और तुम्हारे इन खोखले तमाशों को देखकर
वो आजादी का आखिरी सिपाही भी रो दिया
रस्सी बकरी की देखकर खुश हो जाते हैं हम
क्या शहीदों के फांसी के फंदे देखे हैं किसी ने कभी
याद रखो इतिहासों को इतिहास फिर से ना दोहराया जाए
किसी ने फिर से बंटवारे के पासे संसद में फेंके हैं अभी✍✍✍
©atulmehpa -
atulmehpa 147w
कभी अकेले बैठो तो सोचना क्या हम पूरे हैं, जिंदगी पूरी जी ली हमने, सारी इच्छाएं पूरी हो गई हमारी? बहुत से खयाल आएंगे और आते ही चले जाएंगे। ये उन्हीं बातों को याद करते हुए लिखा है शायद आप सभी खुद को जोड़ पाएं
इसे पढ़ने के बाद आने वाली रचना " बंटवारा"(देश का) के लिए सुझाव भी दे सकते हैं आप सभी सम्मानित लेखक। कोशिश करूंगा आपके भाव भी सम्मिलित करू अपनी रचना में
#anitya #osr #satender #ankahe_alfaz #ggk #ltnm #sona7 #ravina #apt #tspr #4ank #nrk #100rb #skt
@anita_sudhir @sanjeevshukla_ @archana_tiwari_tanuja @diptianupam @satyarya_ @_mann_j @amritsagar @sh_gopal @amanpreet_kaur @manav_9अधूरापन
कुछ ख्वाब थे अधूरे
कुछ हिसाब थे अधूरे
कुछ रातें थी अधूरी
कुछ यादें थी अधूरी
सबको पूरा करने की कोशिश में हूं
कुछ अपने छूटे थे
कुछ अपने रूठे थे
कुछ रास्ते छूटे थे
कुछ मंजिलें छूटी थी
बस, कुछ को मनाने की
कुछ को पाने की कोशिश में हूं
कुछ खुशी अधूरी थी
कुछ हंसी अधूरी थी
कुछ बातें अधूरी थी
कुछ मुलाकातें अधूरी थी
सबकुछ पूरा करने की कोशिश में हूं
कुछ सीखना बाक़ी है
कुछ पाना बाकी है
कुछ खो चुका हूं
कुछ पर हक जताना बाकी है
इस बाकी को पूरा करने की कोशिश में हूं
कुछ छूट गया
कुछ छोड़ आया
किसी ने मुंह मोड़ लिया
किसी से मुंह मोड़ आया
पर जिसे छोड़ा,
जिससे मुंह मोड़ा
उन्हें मनाने की कोशिश में हूं
किसी को पसंद नहीं आए
किसी को हम रास ना आए
किसी ने दूरी बना ली हमसे
किसी के हम पास ना आए
अब इन दूरियों को मिटाने की कोशिश में हूं
कुछ गम हैं दिल में अभी भी
कुछ दर्द उभर जाते हैं
कुछ भुलाए नहीं भुलाए जाते
कुछ बेवफा रोज याद आते हैं
मैं अब सबकुछ भुलाने की कोशिश में हूं
और कुछ हर्फ लिखे थे कभी उसकी याद में
उन्हें अब मिटाने की कोशिश में हूं
©atulmehpa -
इन अश्कों से कहो इंतजार करें बारिश का
डूबकर आंसुओं में ही ना मर जाएं कहीं
©atulmehpa -
atulmehpa 148w
मैं तुम और मयखाना
मैं - महक
तुम - तुम्हारी/ मदहोशी
और - और रात चांदनी(अतिरिक्त शब्द)
मयखाना - महकती यादें
खूबसूरत नज़ारे
एक छोटी सी कोशिश @raaj_kalam_ka दीदी की विधा में।
कहां से कहां जुड़ गया पता नहीं चला और लिख दिया
#sbd_khel
#anitya #osr #satender #ankahe_alfaz #ggk #ltnm #sona7 #ravina #apt #tspr #4ank #nrk #skt
@anita_sudhir @sanjeevshukla_ @amritsagar @archana_tiwari_tanuja @diptianupam @satyarya_ @_mann_j @sh_gopal @amanpreet_kaurमैं तुम और मयखाना
महक
तुम्हारी, मदहोशी
और रात चांदनी
महकती यादें
खूबसूरत नज़ारे
©atulmehpa
-
सुख दुःख के साथी
जीवन की अंजान यात्रा में, सुख दुःख के साथी हम,
एक दूजे में अस्तित्व हमारा, दिया और बाती हम।
हम जन्म-जन्मांतर के अटूट, बंधन में जुड़ चुके हैं,
वचनों के मान में, जीवन पथ की सीढ़ी चढ़ चुके हैं।
तुम्हारे साथ मार्ग की हर बाधा, हल हो जाती है,
दुविधा कैसी भी हो, दूर करने की पहल हो जाती है।
जिस राह से डरती हूँ, तुम मेरा साहस बन जाते हो,
पीड़ा होती है जब मुझे, मरहम बन सहलाते हो।
मेरी प्रेरणा बनकर तुम, सदैव मुझे आगे बढ़ाते हो,
मेरे सपनों को ख़ुद में जीकर, उन्हें पंख लगाते हो।
कितना ही कठिन समय हो, हम साथ पार कर लेंगे,
सुख दुःख बाँटकर, परिस्थितियों में सुधार कर लेंगे।
तुम हो गर साथ तो, रिश्तें की डोर टूटने नहीं दूँगी,
मेरे हाथ से तुम्हारा हाथ, कभी भी छूटने नहीं दूँगी।
अपूर्ण हूँ तुम्हारे बिन, तुम मेरे जीवन का उजाला हो,
आनंद की हिलोर हो, मेरे हृदय का प्रेम प्याला हो।
©Krati Mandloi
(3-05-21)✍️ (5-04-22) -
sh_gopal 142w
''हिमालयात् समारभ्य यावत् इन्दु सरोवरम्। तं देवनिर्मितं देशं हिन्दुस्थान प्रचक्षते॥- (बृहस्पति आगम)
#i_@M_INDIAN_SOLDIER
#I_Am_WITH_⚔️INDIAN_ARMY⚔️
#SHORYA_HIND
I hope, tag me in your wonderful creation
Use hash tage #SHORYA_HIND
How's the josh??शौर्य हिन्द
विरोधी घर में घुसे हैं, हो रहा अपमान
फितरत में है उनके नोंच खाने की ..
कायर बन कर घर से भाग जाओं
ये संभव नहीं , हम हिन्द वासी जो हैं
राख में मिलाना , जन्नत में पहुँचाना हैं
भले बन जाएं हम भस्म "महाकाल" की
आह्वान करता हैं.. शौर्य हिन्द तुम्हें..
हिन्द की संतान हैं ,ज्वाला सा रक्त तेरा.
चिंगारी में ला दूंगा ,तुम दुश्मन को उगल जाना
कायरो से हैं वो.. , छल उनका बड़ा होगा..
पल प्रतिपल सचेत हो जाओ.वीर हो तुम
जिससे पहले , घर भेदी लंका ढहा जाए
समझना होगा , रहना होगा तुम्हें यही घर
अब और कश्मीर नही , अब सारा हिंदुस्तान होगा
सुन प्यारे , अस्तित्व अपना बचा लें
वक्त हैं नतमस्तक हो जा माँ भारती को
आया चरणों में फलीभूत हुआ
आया नजरो में हवाले यमदूत हुआ
©sh_gopal(शौर्य_हिन्द) -
आज कई रातों बाद,
जब उठा तो,
उससे मुलाकात हुई!
सुकून!!
हाँ शायद,
जिसकी तलाश थी,
पता नहीं कब से|
खुद आयी सपने में वो,
कहा!
मेरे जाने का कारण याद रखना,
और सीख भी!
सुबह नींद खुली जब,
वही सुकून,
जैसे सब सरल हो गया हो फिर से,
ज़िंदगी आसान हो गयी हो जैसे!!
©kalamsyahi_ -
kalamsyahi_ 142w
एक जंगल है तेरी आंखों में,
मैं जहाँ राह भूल जाता हूँ|
तू किसी रेल सी गुज़रती है,
मैं किसी पुल सा थरथराता हूँ|
एक बाजू उखड़ गया है जबसे,
और ज्यादा वज़न उठाता हूँ|
मैं तुझे भूलने की कोशिश में,
आज कितने करीब पाता हूँ|
-दुष्यंत कुमार -
तेरे इश्क़ ने दे दी ये कैसी राहतें
कि बन गये ऐब खूबियाँ मेरी
©meen26 -
meen26 142w
तेरे मेरे रास्ते जुदा सही पर मंज़िल तो एक है ना
तू मुझसे मैं तुझसे दूर सही बीच हमारे इश्क़ तो है ना
©meen26 -
meen26 142w
बचपन से लेकर बड़े होने तक हम कितने ही दोस्त बनाते हैं, जिनमे कुछ साथ रहते हैं ,कुछ छूट जाते हैं ,कुछ समय के साथ व्यस्त हो जाते हैं और मिलना तो दूर बात तक नहीं कर पाते हैं। पर हम सभी की जिन्दगी में कम से कम एक दोस्त ऐसा होता है जो हर खुशी और गम में हमें याद आता है, जिस से हम अपनी सभी बातें शेयर करते हैं । वो भी बिना झिझक बिना डर या शर्म के। आज एक ऐसे ही दोस्त की बात यहा कर रही हूँ । सभी अपने उस दोस्त को टैग करें और उसे बताये कितना अनमोल है वो आपके लिये।@drprachisingh
कहाँ से शुरु करुँ समझ ये आता नहीं
क्या बताऊँ जिक्र छोड दूँ किसका
तेरी मेरी दोस्ती है ही ऐसी ए दोस्त
कोई आदि ना अन्त है जिसका
तेरे साथ बिताया हर पल है अनमोल
ये अहसास होता नही सबके साथ
होते हैं दोस्त इस दुनिया में बहुत
दिल में महत्व इतना होता नहीं सबका
©meen26 -
silent_speaker17 142w
CHALO AWAAZ UTHATE HAI
UN MASOOM AVAAM KE LIYE
UN BALOCHISTAN KE NIRDOSHO KE LIYE
CHALO AB BACHAYA JAYE
UN BOMB ATTACKS SE
UN AATANKWADIYON SE
UN BE-REHMI KATALON SE
KYA KASOOR HAI UN BECHARO KA
KYU UNHE UNKI MULK KI AVAAM
UNHE LAHU-LUHAN KAR RAHI HAI
KYA KASOOR UN CHOTE BACHO KA
JINSE UNKE AMMI-AABU CHIN LITE HAI
KYA KASOOR UN AURATO KA JINA BALATKAR HO RAHA HAI
WAQT AA GAYA HAI UNKI AZAADI DILANE KA
WAQT AA GAYA HAI AANKHO SE PATTI HATANE KA
WHY BALOCH KURD LIBERATION ACTIVIST AND WORLD BAROCH WOMEN'S FORUM PRESIDENT "NAELA QUARDI BALOCH" HAS SAID TO UN, *THAT PAK ARMY HAS LICENCE TO KILL, RAPE US AND TAKE OUT ORGANS TO SELL THEM.*
WHY BALOCH PEOPLE SAID THAT *PAK ARMY IS INVOLVED IN ORGAN TRADE OF BALOCH PEOPLE WITH THE HELP OF EDHI FOUNDATION AND CHINA.* in 2016
APNE HI MULK AVAAM KE SATH DARINDAGI SE PESH AATE HO.
KYU LONDON MEIN CHINISE EMBASSY KE BAHAR PROTEST KIYE GAYE THE BALOCHISTAN IS NOT A PART OF PAKISTAN.* October 2016
KYUN TUM ZINDA BALCOH AVAAM KO ZINDA DAFNA DETE HO.
AAO BALOCHISTAN KI AVAAM KO AZAAD KARAYA JAYE
IN DARINDO SE
TO BE CONTINUED......
P.S. ISE KEHTE HAI 100% TRUE EVIDENCE KE SATH KEH KE LENA.
#JUSTCEFORBALOCHISTAN #BALOCHISTAN #FREEDOM #HELP #GREENBLOOD
Peace Protest for Sindh and Baloochis since Kashmiris are free from Green Blooded Monsters.BALOCHISTAN ON ALARMING ALERT
-
जागो।
कितने शर्म की बात है हमारी मातृभूमि के लिये
जिसकी छाव में हैं कितने गद्दार भेड़िये पल रहे,
कर्ज इसका चढ़ाकर, शत्रु के रंग में हैं ये ढले,
माँ की पुकार पर, रंग असली अपना दिखा रहे।
सत्य व शांति की झूठी गुहार लगाने वालों,
पहलेअपने आँखों से फरेब का परदा हटाओ,
कौम में घटती अराजकता फैलाकर हरदम,
कौन सी घटती शांति की गुहार लगाते हो तुम।
अरे ओ लिखने व पढ़ने वालों, अँधे न बनो तुम,
शब्द के इस बाजार में, मूक बन न फिरोअब तुम,
देश सिर्फ तेरा खून नहीं, खून का जुनून माँगता है,
आ देख, ये तो हरेक भारतीय का सुकून माँगता है।
©imadreamer -
An Open Letter to Mirakee
Dear Mirakee
You have been the heart and soul for many people like me. But the moment I came to know that you have banished laughing soul just for not supporting the people who were insulting her beloved nation, I lost all the faith in you.
It was not again just because of this incident. Though we lost the laughing_soul, the genuine soul of this app, we still thought of retaining here to check what kind of harmony you mention.
But looking at the bias nature of yours, we Indians did feel hurt and thought of the mass bicot of this app.
At least the Indians (who are really Indians, not the ones who are confused or are fake) will not use this app anymore. Most of the Indians have already left this and today I'm also burying this app from my device.
If defending our nation is a crime while abusing our nation is permitted then, you go alone with that.
But remember one thing, our government won't allow you to spread hatred among our citizens.
I love my country. Forget my religion, forget my region, despite being of any origin I'm a proud Indian.
जय हिंद। जय भारत।
सबसे प्यारा मेरा हिंदुस्तान
इसकी आन बचाने को सब है कुरान।
©imadreamer
