" क्यों नहीं "
रूठूंगी मैं तुमसे एक दिन इस बात पे
जब रूठी थी मैं तो मनाया क्यों नहीं ??
कहते थे तुम तो करते हो मुझसे प्यार
जो दिखाया मैंने नखरा तो उठाया क्यों नहीं
मुंह फेर कर जब खड़ी थी मैं वहा
बुलाकर पास सीने से अपने लगाया क्यों नहीं
पकड़कर तुम्हारे हाथ पूछूंगी मैं तुमसे
हक अपना मुझपर तुमने जताया क्यों नहीं
इस धागे का एक सिरा तुम्हारे पास भी तो था
उलझा था अगर मुझसे तो तुमने सुलझाया क्यों नहीं??
© bindu_singh_rajput.
bindu_singh_rajput
Remember.. Never do somthing Parmanantly Stupid....Just becoz U are Temporarily Upset.✌
-
-
" वो हूं मैं......
गुजार दिए होंगे , तुमने कई दिन , महीने, साल...
जो काट ना सकोगे वो एक रात हूं मैं....
की होगी गुफ्तगू , तुमने कई दफा कई लोगो से,
दिल पर जो लगेगी वो एक बात हूं मैं...
भीड़ में जब तन्हा, खुदको तुम पाओगे,
अपनेपन का एहसास जो करा दे, वो एक साथ हूं मैं..
बिताए होंगे तुमने कई हसीन पल सबके साथ में,
जो भुला नहीं पाओगे , वो एक याद हूं मैं.....!
©bindu_singh_rajput. -
" अनमोल बात "
मन चाहा पाने के लिए …....
मन से चाहना भी पड़ता हैं।।
© bindu_singh_rajput. -
लगता हैं जैसे अपने साथ
मेरे हर दुख ले जाती हैं.......
मां से की हुई दो पल की बाते
मुझे अलग सा ही सुकून दे जाती हैं
© bindu_singh_rajput. -
" क्यों "
ये इंसान कभी क्यूं संतुष्ट नहीं होता हैं??
जितना मिलता हैं... उससे ज्यादा के लोभ में रहता हैं
जिन चीजों से उसे शिकायत हैं.... क्या वह जानता हैं
की कई बदनसीबों के पास तो यह भी नहीं होता हैं
खुद भले कैसे भी मुखौटे लगा ले चेहरे पर...लेकिन
लड़की सांवली मिले तो गोरी के तलाश में रोता हैं
पूरे की ख्वाहिश मै ये इंसान बहुत कुछ खोता हैं
क्यों भूल जाता हैं , की आधा चांद भी बहुत खूबसूरत होता हैं.......
© bindu_singh_rajput. -
" फिर से वही हुआ "
जिसका डर था वही हुआ....
फिर से बातों का सिलसिला खत्म हुआ,
फिर से वही तन्हाई भरी राते मिली,
और फिर से दिल चकनाचूर हुआ...
यूं तो पहले भी तुम धोका देके जा चुके हो ...
लेकिन इस बार नुकसान कुछ ज्यादा हुआ।।
© bindu_singh_rajput. -
☝️ एक हकीकत
रहती हूं किराए की काया में,
रोज सांसों को बेचकर किराया चुकाती हूं
मेरी औकात हैं बस मिट्टी जितनी,
बात तो मैं महल – मीनारों की कर जाति हूं
जल जायेगी ये मेरी काया एक दिन
फिर भी इसकी खूबसूरती पे इतराती हूं
मुझे पता हैं मैं खुद के सहारे....
श्मशान तक भी ना जा सकूंगी
इसलिए जमाने में दोस्त बनाती हूं ।।
© bindu_singh_rajput. -
Loyalty & Respect goes both ways
If they don't return it,
they don't deserve it .
©bindu_singh_rajput. -
bindu_singh_rajput 79w
काश, जिंदगी सचमुच किताब होती
पढ़ सकती मैं की आगे क्या होगा..?
क्या पाऊंगी मैं और क्या दिल खोएगा..?
कब थोड़ी खुशी मिलेगी, कब दिल रोएगा...?
काश जिंदगी सचमुच किताब होती
फाड़ सकती मैं उन लम्हों को
जिन्होंने मुझे रुलाया हैं....
जोडती कुछ पन्ने जिनकी
यादों ने मुझे हसाया हैं
हिसाब तो लगा पाती कितना
खोया और कितना पाया हैं
काश जिंदगी सचमुच किताब होती
वक़्त से आंखे चुरा कर पीछे चली जाती..
टूटे सपनों को फिर से अरमानों से सजाती
कुछ पल के लिए फिर से मुस्कुराती
काश, जिंदगी सचमुच किताब होती
©bindu_singh_rajputकाश
-
bindu_singh_rajput 93w
" सोचती हूं ,
" के कमी रह गई शायद कुछ या
जितना था वो काफी ना था
नहीं समझ पाई तो समझा दिया होता
या जितना समझ पाई वो काफी ना था
शिकायत थी तुम्हें की तुम जताती नहीं
प्यार हैं तो कभी जमाने को बताती क्यों नहीं
अरे मोहब्बत की क्या मैं नुमाइश करती
मेरी आंखो में जितना तुम्हें नजर आया
क्या वो काफी ना था
तुम नासमझ हो.... ये रठ लगाते रहे तुम
अरे मुझे बेइज्जत ना कर मेरी इज्जत कर जाते
क्या वो काफी ना था
" सोचती हूं के क्या कमी रह गई ,
क्या जितना था वो काफी ना था......
©bindu _ singh_rajput." सोचती हूं "
-
Tujhe kya pata
Tujhe kya pata kese jiya jata hai..
Arey Tujhe kya pata kese jiya jata hai..
Kese apne lahu se Sine ko Chalni kiya jata hai..
Jara ishq kar ke Dekho meri jaan tumko fir samj aayega.
Kese Jeete jee Maara jata hai.
©mirza_raj -
Kehte h khud ko
Kehte h khud ko wo ki hum aise v nai ki ap hume dekhe..!
humne v. Keh diya unse, humne tambe ke sikke ke liye sone ke sikke h fenke..!!
©mirza_raj -
.
-
shriradhey_apt 79w
जा दिए तुझे आज से वहीं हक़ सारे,
छोड़ दिए ख़्वाब मैंने सारे के सारे !!
©shriradhey_aptवो खेल गए ज़ज़्बातों से मेरे अपना बता कर,
वो तोड़ गए अरमानों को मेरे अपना बता कर !!
©shriradhey_apt -
anjali_chopra 143w
मेरे मरने के बाद तू क्यूँ
सफ़ेद आँचल ओढ़े रखती है,
निकाल फेंक इसे तू
बेरंग अच्छी नहीं लगती है।
मैं आज भी साथ हूँ तेरे
बस अब जता नहीं सकता,
तू अब भी जान है मेरी
बस अब बता नहीं सकता।
जो नूर बक्शा है खुदा ने
उसे क्यूँ सजाना छोड़ दिया,
तूने इस अनजानी तन्हाई
से क्यूँ रिश्ता जोड़ लिया।
शीशे पर टिकी बिंदी
तेरी राह देख रही है,
कब लगाएगी तू इसे
बस यही सोच रही है।
कब से तूने अपने सूर्ख होंठ
चुपी से सिल रखें हैं,
इन पर फिर से संगीत सजा
ये गुनगुनाने के लिए बने हैं।
सच कहूं मेरी कब्र को भी
तेरा सूनापन खलने लगा है अब,
एक नई उम्मीद तूझे बुला रही है
तू बस अब इसके साथ चल।
इस बेकसूर सी खुद को
कब तक ऐसे सज़ा सुनाएगी,
बस कर अब तू दिल की सुन वरना
समाज की बेढियों में उलझी रह जाएगी।
©अंजलि -
its_me_apii 153w
दिल फिर से भटक जाएगा .. !!
・・・
Instagram : silent_admirer_01
©️स्वरचित ✍️
#Penned by #me
#Lokesh_Kr. ❤️
.
.
.
.
.
.
@happinez_spreader_khushi @aarchiee @mummas_girl @unspokengirl @milishamishra_official @angelthakur @biradarjyothi @ranjeeta_kanojiya @rani_shri @bindu_singh_rajput..
-
suryarock 153w
#quotes_by_surya
#thoughts_in_two_lines
इश्क तो तब भी था आज भी है
बस अब उसे पाने की वो चाह न रही......
OPEN FOR COLLABकह तो देते हर बात हम हंस के उनसे
पर वो इश्क भी क्या जो अनकहे जज़्बात ना समझे.....
©suryarock -
elusive_me 153w
I have walked the miles
I have scaled the mountains.
I have faced many trials
I have bathed under fountains.
I have been a good son
I have been a better father
Some works been rightly done
Some outcomes made me bother.
Yes I now am old
I have experiences in gold.
I know I have done my best
But still I am not at rest.
As I walk alone on this route
It's my children that I am concerned about.
I do think with them I haven't had shared enough.
Our interactions have been rough.
I have been a good dad
I have taken care
But something in my tired heart
Makes me stare
At the silent road.
The wind is not strong
But enough to make me feel cold.
In my mind I guess I am thinking
And my weak eyes are blinking
Something I am trying
Guess my eyes are wet
May be I am crying.
I have been in rewind
But now I have made my mind.
Before it's late....
Before I fall.
My children, I have to call.
I have to tell them that they are my everything.
I have to tell them how much joy they bring.
I have to tell them that they are the best
And I want them beside me before
I am being laid to rest
#image #mirakee #writersnetwork #ceesreposts @mirakee @writersnetwork @mirakeeworldAs I walk
With myself I talk
I want my children around
I want to see their smiling face
I want to share with them
everything.
I want them to know
How much joy they bring
Before death embrace...
©elusive_me -
akhwinderkaur 154w
@anjali_chopra @sampriti2312 @aasif_mirzaa @shashiinderjeet @raaj_kalam_ka @ratankumarroy @amanpreet_kaur @shashi_kant @bindu_singh_rajput @diwaana
Writing as Dimple cheema-who was about to marry to PVC Vikram Batra... But he loves his country more and laid down his life...तुम्हारे कुर्बानी के बारे में लिख -लिखकर ना दिल मेरा भरता हैं। तुम्हें याद करके आज ही नहीं हर दिन मेरा मन रोने को करता हैं। तुमने बड़ी आसानी से जान गँवा दी अपनी पर मेरा मन तो तुम्हारी बाहों में मरने को करता हैं। ना पहले में किसी ओर की थी ना आज किसी की हूँ। मैं किसी ओर की सुहागन होने की बजाय तुम्हारी विद्धवा ही अच्छी हूँ। आज नहीं तो कल मरकर तुम्हारी हो ही जाऊँगी। लेकिन तुम्हारें सिवाय किसी ओर के साथ ना ये जिंदगी बिताऊँगी। मैं जीते जी भी तुम्हारी हो मरकर तो तुम्हारी हो ही जाऊँगी ।
-
काश एक ख़्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
आ कर गले लगा लो मुझे मेरी इज़ाज़त के बगैर
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ
©diwaana
