डर और दर्द कैसे छुपाते जब कोई अपनों का भेष रख कर आया था |
आँख के आँसू छुपाते भी तो कैसे छुपाते.....
जब वो अपने प्यार के पीछे धार दार हथियार छुपा कर लाया था ||
©deep_to_soul
-
deep_to_soul 1w
-
deep_to_soul 2w
हमें तो बस तेरी बाहों में मिल रहे सुकून की वो महक पानी हैं |
जिंदगी के शुरू से जिंदगी के अंत तक की कहानी....
हमें तो तेरी इन खूबसूरत बाहों में बीतानी हैं ||
©deep_to_soul -
deep_to_soul 2w
दिल और दिमाग के बीच अटकी हूँ मैं |
इस दुनियाँ के रिश्ते - नातों के बीच भटकी हूँ मैं ||
©deep_to_soul -
deep_to_soul 3w
इश्क़ और मोहब्बत कुछ इस कदर हों गए
तुम हम से मिले और ....
हम कब्र में सो गए
©deep_to_soul -
deep_to_soul 3w
निशानी क्या बताऊ तुझे उनके प्यार की.....
हम आज भी राह तख्ते है उनके इंतजार की....
जब भी आहट होती है कोई....
तो हमारी निगाहें एक टकटकी लगाए रखती है,
भीड़ में भी उनके दीदार की....
©deep_to_soul -
deep_to_soul 3w
इस राह नहीं उस राह पर चलना हैं |
हर बार रास्ता बताया हर किसी ने.....
पर किसी ने ये नहीं कहा...
जो मन करे उस मोड़ को चुन्ना हैं ||
©deep_to_soul -
deep_to_soul 4w
बदलते वक्त के साथ उसने खुदको भी बदल दिया |
वो शक्स खूब चहकता था..... पहले...
अब उसने चहकना छोड़ दिया ||
©deep_to_soul -
deep_to_soul 7w
पढ़ाई नहीं की मैने....
अभी तक कि life उसे पड़ने में जो लगाई हैं
©deep_to_soul -
deep_to_soul 8w
टूटा दिल तो टूटे थें हम!
जब टूटे अरमान तो.....
गुलाब की पत्तियों से क्यूँ बिखर गए हम!
©deep_to_soul -
deep_to_soul 8w
नकाब
हर सवाल का जवाब नहीं होता
हर चेहरे पर नकाब नहीं होता |
यहीं सोचा करते थें हर वक्त अगर..... साहेबा....
तेरा चेहरा हमारे सामने बेनकाब नहीं होता ||
©deep_to_soul
-
शिकायत
अब ये शिकायत है खुद से,,,,,
कि शिकायत नहीं की।
अब शिकायत है ये कि,,,,,
रब की इबादत नहीं की।
शिकायत अब करें भी तो क्या,,,,,
जब किसी से कोई शिकायत नहीं।
बस एक शिकायत है खुदा से,,,,
कि तेरी हम पर क्यूं इनायत नहीं।
बाकी हमको कोई शिकायत नहीं।
©psprem -
Happy mother's day to all
Phool hai ,khusboo hai ,rahat hai,jannat hai
Maa duniya ki sabse khubsurat nimat hai
Yaar ko dekhna agr sakoon hai mehboob
To maa ko dekhna bhi , ibadat hai, sunnat hai
©mehboobilahi
Happy mother's day .. allah sabi k maa aabu ko salamat rakhe aur unko lambi umr aata kare .. aameen -
psprem 2w
बहुत बड़े बड़े छाले पड़े हैं, उसके पांवों में।
शायद वो कमबख्त उसूलों पर चला होगा।
©psprem -
___babumosaiiiii 3w
Ek aaina hota jisme mein dekhu aur tu Nazar aaye
Ek khawab hota jise mein dekhu aur tu Nazar aaye
Ek sahil hota jisme mein naav hota aur tu behta chla jaaye
Ek kaagaz hota jisme mein likhu aur tu kahani ban jaaye
Ek raah hota jisme mein chalu aur tu Humsafar ban jaaye
Ek pead hota jisme thehru aur tu chaahy ban jaayeKAASH
BY DEEP -
sumit9559 3w
अभी बाकी है इश्क़ का इम्तिहान मेरा,
अभी उसकी गली में कुटा नहीं गया हूँ मैं।
©sumit9559 -
sumit9559 3w
नही उठाने दूंगा तुम्हे उम्रभर बोझ
चलो खिलाता हूँ तुम्हे मोमोज..!
©sumit9559 -
Barely i could break my heart when your voices hugged my silence
©alsyniarico -
rudramm 4w
सब पूँछते रहते हैं गाँव की गलियां सूनी क्यूँ हो गई??
इस बात का उन्हें इल्म ही नहीं कि, कैसे हमनें इन गलियों के सीने पे पाँव रखे और धूल उड़ाते हुए शहर को चल दिए, इनके हिस्से में सिर्फ़ जाने वालों के पैरों के निशाँ ही आए हैं, हमनें कभी सोचा ही नहीं कि इन पर क्या गुज़री होगी, कैसे ख़ुद को संभाला होगा??
कभी कभी सोचता हूँ कि क्या इसीलिए माएँ बच्चों को जन्म देती हैं, कि एक दिन बच्चे बड़े होकर माओं की कोख़ को अपमानित कर, ख़ुद को उनसे अलग कर अपनी ही कोई दुनिया बसा लेंगे, जहाँ खुशियाँ तो होंगी लेकिन माओं के आँचल की शीतलता उनकी ममता उनका लाड प्यार नहीं होगा।
शायद हम ख़ुद से क़भी ये पूँछ ही नहीं सके कि , किसी के चले जाने से हम उदास क्यूँ हो जाते हैं? आँखों से आँसू क्यूँ आते हैं? क्यूँ ऐसा होता है कि दिल सिर्फ़ उन पदचिन्हों में सिमट के रह जाता है?? काश हम ये समझ सकते तो इन गाँवो, गलियों, माओं के दुःखों से अनजान न रहते।
गांव में बहते झरने, नदियां, चहचहाते पंछी पीपल के पेड़ वो सर्द हवाएं वो चिलचिलाती धूपों के साये ये सभी अपने अपने हिस्से का दर्द समेटे बैठे हैं, सिर्फ़ इसलिए कि हम ख़ुश रहें, दर्द हमारे आस पास भी ना आए
अगर क़भी हम अपनी ख़ुशियों को तराजू में रखें तो हम ये पाएंगे कि इनके दर्दों का वज़न हमारी ख़ुशियों से कहीं ज़्यादा है।
शायद ये सच ही है कि हम अंदर से खोखले होते जा रहे हैं,
हमारे ज़िस्म हमारी रूहों को छल्ली कर रहे हैं, हमें जीना तो है जीने के लिए लेकिन जैसे जी रहे हैं ये कोई जीना तो नहीं है।
हमें ये स्वीकार करना होगा कि हम मरे हुए लोग हैं, जिनका ज़िस्म बस दिखावे का है।मरे हुए लोग...
©rudramm
-
ginni6 5w
Lession: Isiliye dimaag se kaam Lena chahiye
Caption
@milrakee,@miraquill,@mirakeeworld,@writersnetwork,@hindiwritersदिल भी क्या ही करने को करता है
इसका मन भी उड़ जाने को करता है
kavya_rana
©ginni6 -
its_tom_here 5w
...
चांद मुझे देख कर मुस्कुरा रहा था
और मैं पागल रो–रो कर उसे अपनी मुसीबतें बता रहा था..
©its_tom_here
