बिन बोले
जो दिल की बात
समझ ले
सच्चा प्यार
वो ही है
©drraghav
drraghav
शून्य ही शून्य
-
drraghav 13w
-
drraghav 13w
ये शब्दों का ही तो खेल है
हम कभी मिले नहीं
फिर भी सब एक हैं
©drraghav -
drraghav 15w
हमें जो सच्चे दिल से
प्यार करते हैं
अक्सर उन्हें हम
बेवकूफ समझ लेते हैं
©drraghav -
drraghav 16w
प्यार बाँटना तो सीखो
हजार गुना होकर
वापस आता है
©drraghav -
drraghav 16w
इन्सानियत के आगे पद प्रतिष्ठा पैसा इज्ज़त शोहरत सब बौने नज़र आते हैं !
©drraghav -
drraghav 17w
सार
" आधुनिकता "
" असमानता "
" क्रुरता "
" विनाश "
" स्रष्टि का "
©drraghav -
drraghav 19w
" कब जागोगे "
एक दूसरे शब्द के पर्यायवाची बनते गए ...?
शब्द ......
कभी शूद्र....
कभी अछूत....
तो कभी हरिजन.....
और अभी दलित नाम से....
हम पुकारे जाते हैं .. ?????
सदियों पर सदियाँ बीतती गईं
परन्तु हम वहीं के वहीं ...?
जस के तस?!!!!
बार बार थोड़े ही आयेंगे....
बाबा साहब
डाक्टर भीम राव अम्बेडकर
तुम्हें जगाने...?!?!!!!!!??
आज भी तुम
वही अत्याचार निशब्द होकर
सहन करते हो
जो सदियों पहले....?!??
" राघव "
©drraghav -
drraghav 22w
कोई किसी का नहीं जग में यारों
सब मतलब से बनते रिश्ते यारों
©drraghav -
drraghav 26w
अनकहे शब्द भी पहुँच जाते हैं,
बस दिल में सच्ची चाहत होनी चाहिए
©drraghav -
drraghav 31w
Lets celebrate the present moment
It will never come back in our lives
©drraghav
