सच
है साँच के आँच में दम इतना,
हर झूठ मिटा कर खाक करे।
जितने भी जतन करले कोई,
जितनी कोशिश नापाक करे।
तुम सच के गले को घोटे हो,
सच तुमसे सांसे छीनेगा।
कितना भी छुपा लो खुद को तुम,
सच हर झूठ उजागर कर देगा।
©rhymester_udit
#IndiaForSushant
1 posts-
rhymester_udit 100w