Simple
Na mai bnda smart hu
Na mai londa sakht hard hu
Mai to ek simple sa ladka hu
Tumhe dil se pyaar krta hu
Or ek yhi khaas baat h mujhme
Chehere sa saaf nhi mai
Pr mai apna dil saaf rkhta hu
©mi_aryaa
#Miworld
41 posts-
mi_aryaa 159w
10 1- mi_aryaa Follow my facebook page Meri Syahi or instgram page @Mi_syahi or shuru kar do lafzo ka safar
mi_aryaa 159w
#Mirakee #lekhak #riddhivaan #gunvaan #ziddi #fitrat #never_forget
#lost #hopes #love #lovedtilldie #lastwish
#onesidethought #lawzokasafar #dilsediltak #miworld #mistories #merisyahi #mi_syahi #maahir #riddhivaan
#mirakee #gunvaan #lekhak #Mi_Aryaa #one_side_thought #sufer #feeling #creative #wordscreationभूलना
ज़िद्दी हूँ बस अब बनता नही
शांत हूं सब को हाव भाव देख कर पर बताता नही
वो भी याद है जिसके लिए लिखता हूँ
मेरी एक बुरी आदत है कि मैं कुछ भुलाता नही।
©mi_aryaa10 3- writes_unknown Awesome.....
- mi_aryaa @writes_unknown thanks alot☺️☺️☺️
- mi_aryaa Follow my facebook page Meri Syahi or instgram page @Mi_syahi or shuru kar do lafzo ka safar
mi_aryaa 159w
बेशर्म
तुम तो बेरहम हो और तुम्हारी यादे बेशर्म है
तुम फ़रियाद पे भी नही आती और तुम्हारी यादे
बिन बुलाए आ बैठती हैं।12 1 2- mi_aryaa Follow my facebook page Meri Syahi or instgram page @Mi_syahi or shuru kar do lafzo ka safar
mi_aryaa 159w
लब
तुम्हारे लबो पर ये ताजगी मुरझाये पौधे को भी जिंदा कर दे
हाय!
तुम्हारे चेहरे का ये नूर चाँद को भी शर्मिंदा कर दे,
©mi_aryaa10 3- writes_unknown Wow.....
- mi_aryaa @writes_unknown aab kya kahe baat hi kamal h unki jitna likhe km h and thanks Alot
- mi_aryaa Follow my facebook page Meri Syahi or instgram page @Mi_syahi or shuru kar do lafzo ka safar
mi_aryaa 159w
मज़े की बात
मज़े की बात है कि मैं ख्याल कितने हसीं बना लेता हूं
लोग मेरी पीठ पे खंजर और पाव में कांटे चुभो देते है
मै फिर भी अल्फाज़ो से उनकी राहो में फूल सजा देता हूं
©mi_aryaa11 1- mi_aryaa Follow my facebook page Meri Syahi or instgram page @Mi_syahi or shuru kar do lafzo ka safar
mi_aryaa 159w
नज़रंदाज़
आँखों के सामने हूं ❤️❤️
फिर भी नज़रंदाज़ कर रही हैं ☺️☺️
मतलब की मैं नज़रो में हूं उसके।
©mi_aryaa5 1- mi_aryaa Follow my facebook page Meri Syahi or instgram page @Mi_syahi or shuru kar do lafzo ka safar
mi_aryaa 159w
मुकम्मल
ऊम्मीदे कम हो गयी पर ये प्यार न कम हुआ
बदुआ लगी मुझे लगी थी किसी की
पर मेरा उसके लिए दुआ करना कम न हुआ
मोहताज हुआ चंद मोहलत का
पर उसकी बेरहमी का कारवाँ ख़तम न हुआ
आखिर कर हम मर गए चौखट पर जाकर उसके
और उसके जिस्म का छाया भी
जाते जाते मेरी रूह को मुकम्मल न हुआ6 2mi_aryaa 160w
परवाह
मैंने तुमसे जो दूरिया बनायी है न
वो तुम्हारी खुशियो के लिए
वरना दिल मेरा आज भी दुखता हैं
पर तुम्हारी परवाह करता हूँ
इसलिए चुप हूँ
©mi_aryaa12 2- writes_unknown Well penned yaara...
- mi_aryaa @writes_unknown it's always an emotion which never came out and thanks Alot❤️❤️
mi_aryaa 160w
ज़ख्म
ज़ख्म न छेड़ो यारो
घाव और गहरे हो जाते हैं
वैसे ही दिल के टूटे तार भी न जोड़ो
बेकार हो चुका है ये
ज़्यादा छेड़ोगे
तो ये धड़कना भी छोड़ देंगे।
©mi_aryaa10 6- shailesh_pathak07 हमारी कविताएं भी देखिए ऐवम अपने सुझाव भी दीजिए
- mi_aryaa @shailesh__pathak शुक्रिया जनाब आपका
- mi_aryaa @shailesh__pathak ज़रूर देखते है आपकी कविता भी☺️☺️☺️ ख़ुशी होगी हमे
- writes_unknown Amazing
- mi_aryaa @writes_unknown शुक्रिया तहे दिलो आपका
mi_aryaa 160w
फ़िज़ूल का सफर
जब प्यार में रूप रंग दिखने लगते है
तो फिर दिल टूटने लगते है
ख्वाब बिखरने लगते है
मज़बूरी ये हैं हम उसे छोड़ नही सकते
क्योंकि हम प्यार दिल से करते है
हम निभाते निभाते झुक रहे है
वो हमारे अरमानो को लांघ कर बढ़ रहे है
शिद्दत है पूरी पर तक़दीर ने तबादला कर दिया है उसका हमारे ज़िन्दगी से
और हम अंदर से मर के भी उस पर मर रहे है
और शायद ये फ़िज़ूल का सफर चलता रहे......
©mi_aryaa10 2mi_aryaa 160w
मान लिया
चलो ठीक है
मान लिया हमे मोहब्बत करने नही आती
पर तुम तो बताओ
ये दिल तोडना कहां से सीखा तुमने
©mi_aryaa12 0mi_aryaa 161w
तुम नरम मखमली ख्वाब हो
पर फिर भी पैरो में मेरे पैरों में छाले है
क्योंकि....
#gaalib #ektarfa #mohabbat #lawzokasafar #DilSeDilTak #Mithought #miworld #MeriSyahi #Misyahi #maahir #lekhak #riddhivaan #gunvaan#miaryaa #mi #onesidethoughtक्योंकि
क्योंकि ख्वाब भी टूट ही जाते है
दिल में छिपा के रखते है
तो दिल में चुप भी ही जाते है
माना तू मखमली ख्वाब हो
पर मोहब्बत में अंगारे बहुत है
हँसते है तुम्हारे आगे
इस हँसी के पीछे राज़ बहुत है
जो तुम्हारा दामन छूटा
तो जग से नाता फिर टूटेगा
हम तो चौखट लांग ही देंगे
पर तुम्हारा मन कब पिघलेगा
अब कालीन बिछाएँ राहो में
तेरा इंतेज़ार हम करते है
घाव जो पैरो में लगे उनको छिपाये रखते है
तू आयी तो मेरा इश्क़ मुकम्मल
वरना कौन सा दर्द इश्क़ से बढ़कर है
-Mi आर्य
21april2019
6:01pm sunday
©mi_aryaa10 0mi_aryaa 161w
नींद
झूठ नही कहूँगा
नींद तो हमे भी आती हैं
पर अंतर इतना है
की तुम्हारी नींद चैन की होती हैं
और हमारी pain की
©mi_aryaa
20april 2019
12:30pm saturday9 0mi_aryaa 161w
Aab unn lamho ko kaisa bitaye jinme teri majudgi nhi hai
Tune hume ghau dene me koi kasar nhi rkhi hai
Zra zra gawaah bna teri iss berahmi ka
Aab dil or jaan to le hi liya hai
Khwahish puri ho gya ya or koi khwahish bhi bachi hai
©mi_aryaa9 0mi_aryaa 161w
पैगाम
चलो फिर एक मोहब्बत का पैगाम उनके घर भेज देते है
ज़्यादा नही थोड़े बहुत जज़्बात हम समेट लेते है
पढ़ा पैगाम उसने तो ठीक है❤️❤️❤️
नही तो हमारा क्या है हम तो इसी उम्मीद में कोशिश करते है
कभी एहसास हुआ तो मिलने तो
आएँगी वो
हम भी थोड़े भाव दिखाएंगे
चलो मान जाओ कह कर मनाएंगी वो
©mi_aryaa
17april2019
Wednesday 5:405 0mi_aryaa 161w
हुस्न मुकम्मल हो सकता हैं
पर मोहब्बत का दस्तूर अलग हैं
यहाँ मुरीद के दीदार के लिए
बीत जाती पूरी पेहर हैं
अपनी दास्तान पे वफ़ा तुम्हे मालूम हैं
उसको ना खबर मिलना ये ही तुम्हारी वजह हैं
माथे पे सलवटे तो आ ही जाती होंगी
उसके करीब होने से
मिली नहीं तुम्हे वो मंज़िल जिसे तुम डरते हो खोने से
जिस दिन समझ गयी वो दिल की बात
तुम भी सातवे आसमान पर होंगे
दिल को दे देना फिर एक मुबारक बात
तुम्हारे साथ जो डटा रहा
सफर की शुरुआत से ही ये ज़ोरों शोरो से लगा रहा
उम्मीद पे लगे रहो
ज़ब वो रब मेहरबान हुआ तो रेहमत बरत ही देगा
तब वो सामने होंगी और उसके चेहरे का नूर सब कुछ कहेगा
©mi_aryaa5 0mi_aryaa 161w
दुनियावाले
दुनिया वाले कहने के बड़े शौक़ीन हैं
कामयाबी मे वाह वाही
और कसूर पे इल्ज़ाम इनके संगीन हैं
ये अपने काम पे ध्यान दे तो अच्छा रहेगा
दिल टूटता भी हैं और आवाज़ नहीं आती ऐसा कोई नही कहेगा
क्यूंकि टूटने पर कांच चुभन
और दिल का दर्द आह बन जाती हैं
बस मुद्दा ये हैं की दुनिया की भीड़ मे इसकी आवाज़ कहीं गुम सी हो जाती हैं|
©mi_aryaa10 0mi_aryaa 161w
ग़ालिब
ज़नाब एक तरफा मोहब्बत पर तो हम पूरी किताब लिख दे
कुछ इस तरह खुद को बयान करने का हुनर hai हममे
हम जैसे उनके इश्क़ मे ग़ालिब बन गए
हालत ये है ज़नाब अगर खुद की कहानी को बयान करे सडक पर भी अब हम
हमें सुनने के लिए वहाँ भी लोगो की अच्छी खासी भीड़ लग जाए
©mi_aryaa13 0mi_aryaa 161w
मुकद्दर
मेरा मुकद्दर खफा हैं ज़रूर
तभी मै पल पल को हूँ मजबूर
अरमानो को काबू करने के लिए
इक्ताला ना कर पाने के लिए
की जो ग़म तूने दिए हैं
वो बताने के लिए
की काफी अरसा हो गया तेरा दीदार किये हुए
तेरी तिरछी निगाहो से मिले हुए
वरना मेरी शिद्दत भरी मोहब्बत मे कोई कमी नहीं थी
मुझमे एक बूंद तक नहीं बची मोहब्बत की
क्यूंकि दिलो मोहब्बत मैंने तुझसे ही भर भर के की थी
©mi_aryaa
15april2019
Monday 4:30pm