#अकेले ही चलना
क्या किसी ने किसी का साथ दिया है उम्र भर,,,
जिसे कल जाना था वो आज चला गया,,,
फिर क्या बात हुई किस बात का डरना है ??
अमन तुम्हें अकेले ही चलना है ।।
और यूं न उलझों तुम जिंदगी की राहों में,,,
ध्यान मंजिल पर लगाना है,,,कुछ करके दिखाना है,,,
सिर्फ किस्मत को कोसते नहीं रहना है ।।
अमन तुम्हें अकेले ही चलना है ।।
हकीकतों का सामना कर,,,या कल्पनाओं में संभाल खुद को,,,
लेकिन रोना नहीं है,,,झुकना नहीं है,,, हारना नहीं है,,,
बस चलते ही रहना है ।।
अमन तुम्हें अकेले ही चलना है ।।
मेहनत का पसीना तुम्हें कामयाबी तक ले जाएगा,,,
नकारात्मकता में भी सकारात्मकता सोच तू पाएगा,,,
बस बुरे विचारों को ही बदलना है ।।
अमन तुम्हें अकेले ही चलना है ।।
सब तुम्हारी बर्बादी के इंतजार में है,,,
कुछ अपने भी है जो तुम्हारे प्यार में है,,,
कुछ लोगों को दिखाना है और कुछ को दिल से लगाना है ।।
अमन तुम्हें अकेले ही चलना है ।।
बेवजह परेशान ना हो,,,ये दुनियां है आना जाना लगा रहता है,,,
यूं किसी के आने से खुश ना हो,यूं किसी के जाने से दुखी न हो,,,
सब कुछ दिखावा है ना ही किसी ने ठहरना है ।।
अमन तुम्हें अकेले ही चलना है ।।
©alonestar1
#Obtain
3 posts-
alonestar1 24w