जब किस्मत से लड़ते हैं हम,
तब तब उसकी खैर नहीं,
सब प्यारे हैं मेरे रब को तो,
उसको किसी से बैर नहीं,
फिर मिलने में मोहब्बत से,
होगी यारो कोई देर नहीं,
यह तो मेरी मुझसे बातें हैं,
कहानी ग़ज़ल या शेर नहीं,
©akshay_aseem
#Ujjain
25 posts-
akshay_aseem 13w
4 0akshay_aseem 64w
Dil
Kimti samjh kar le to gaya dil mera,
Dua hai ki usse pathar se chot na lage,
©akshay_aseem10 0akshay_aseem 64w
परवाह
हर रात मेरा दिल उसे याद तो करे,
मगर मैं दिल की भी परवाह ना करूं,
©akshay_aseem7 0akshay_aseem 64w
परेशान
अब में और मुहब्बत की बात ना करूं,
सोचता हूं मैं उसे ओर परेशान ना करूं।।
©akshay_aseem12 0akshay_aseem 64w
नजर
मेरी अब खुद पर नज़र रहती है,
कही में फिर उसे याद न करूं
©akshay_aseem8 2 1akshay_aseem 64w
वो
वो एक किताब हो सकती थी,
सिर्फ एक ग़ज़ल बनकर रह गई।।
©akshay_aseem16 0 1akshay_aseem 65w
ग़ज़ल
फोन पर उसकी तस्वीर देखना ओर बहक जाना
उसके हाथों पर फूल उकेरना ओर महक जाना
यारों!! सुनो पानी से आग लगती है किस तरह
उसे बारिश में भीगते देख, दिल का दहक जाना
हर घड़ी उसके संदेशों का रहता है मुझे इंतजार
इक जरा सी आहट पर मुस्कुराना, चहक जाना
हम दोनो है वैसे, जैसे फूल संग रहती है खुशबू,
तुम्हे और मुझे यकीनन है मुहब्बत का हक जाना
©Akshay_Aseem6 0मुक्ति वाहन १
हर प्रश्न का जवाब है, मुक्ति वाहन
हर दर्द का इलाज है, मुक्ति वाहन
काम का भी अंत है, मुक्ति वाहन
वह ले जाता है ईश्वर के करीब,
जब छूट जाता है आत्मा से शरीर
निकट आता है तब मुक्ति वाहन
©akshay_aseem10 0वो ही महाकाल है
आदि है अन्नत है,
हाँ अघोरदेव है
ये तेरी ही तो राख है
जो भोले का श्रंगार है
कभी तड़प अग्नि सी
कभी जल सा शांत है
सूर्य की तपिष में
वो ओस की फुहार है
विकराल है प्रशांत है
वो ही महाकाल है
©akshay_aseem9 1-
wordsofpragya
Wow! Beautiful lines. Your words are magical.✨ You can publish your writeups in a book free of cost.
I'm compiling an Anthology named, "Shiva-Parvati: Symbol of True Love". Dm me on Instagram @wordsofpragya ...if you want to be a co-author in this book and rewrite your own stars.
Entry is free and you will get e-book and e-certificate. ❤️
अविरल हु सरल हु
अमृत सा मैं गरल हु
केलाश का निवासी
मैं सबल से प्रबल हु
अवन्तिका मैं देखो
श्रंगार भस्म से हो
सुनो मैं महादेव यो
भूतो का भी देव हु
जो प्रश्न काम का है
सब खेल नाम का है
तमाशा यो हूं करता
इससे है मन बहलता
त्रिनेत्रधारी मैं त्रिपुरारी
मृत्यु का केवल प्रभारी
है तेरे मन का
गरल मुझको प्यारा
तभी तो नीलकंठ हु
जगत मैं से निराला
जानो महाकाल हु
मैं सीधा भोला भाला
©akshay_aseem10 0आज मेरी खुशी की पता पूछना ना बाबा
आज खुदको तेरी नगरी उज्जैन और तेरे मंदिर में पाया
जीवन धन्य करने वाली,
तेरी नगरी की धूल को मेरे मस्तक में रमाया है
आंख खुली तो समझ आया
ये कुछ सपना सा आया था
गर सपने में इतने अलौकिक दिखते हों
तो सामने तो जान न्योछार देंगे हम
ऐ महाकाल बुलाले अपने दर पे
क्यों दास को इतना तड़पाए है
©aayu1112 0 1रंगपंचमी।
शहीदों को होली खिला दी रंगपंचमी बोल कर।
हाय! इन गुलालों ने।
©aaditya_uzumaki9 0bawra_chora 180w
.
31 0 3स्पर्श
भरी ठंड मे भी, वो तेरे नर्म से जिस्म पर अंगार सा एहसास,
ख्वाब सा ही लगता है आज भी, देखकर बुझी वो राख
मेरा हल्का सा तेरी सांसो को स्पर्श कर मेहक जाना,
लाजमी सा लगा, उन रातो को, तेरी शब से बेहक जाना,
हर्फ दर हर्फ, तेरे लबो से उतरना, मीठी सी आह मुझे घायल कर गई,
तेरी बंद आंखो से देखी मेने, शबनमी सी रात उसदिन
गरम हर तरफ़ आग सी लपट, मदहोशी को काफी थी
मुझे कुछ और फक़त याद, रहना लाजमी कैसे होता,
©Palchetan19937 0 1अभिषेक नागर
11 0दुनिया बड़ी मुश्किल में है
ये कौन तुम्हारे दिल में है
एक शायर की सारी ग़ज़लें
मेहंदीवाली हथेली के तिल में है
©abhishekkk6 0Teri to koi khata nahi thi..
Aakhir
Mohabbat to mene hi kii thi
©_miss_sweeto_12 2ronakparikh 204w
#shayari #maa #love #life #writer #antwerp #belgium #inspire #coffee #reading #soccer #football #spursi #tumblr #heartbroken #photographer #adidasit #weddingdiaries #iloveyoumaa #musicallyapp #originalsound #music #musicvideo #musical #musica #followme #bestoftheday #instadaily #bollywood #bollywoodstyle #bollywoodactress #bollywoodactor #transition #maa #god #indian #divine #sprite #inspiration #hinduism #shiv #goodmorning #goodnight #follow #ujjain #bhaktiyoga #hindi
Maa
E pyaar agar tu tera matlab bhul gya he
To jara meri maa ko dekh le
Tuje tera sahi matlab pata chal jayega..!
©ronakparikh8 0tanishqdeshpande 208w
संघर्ष
उदास क्यों है?
निराश क्यों है?
मन्जिलो से घबराया क्यों है?
चाह कई हैं राह नई है,
जीवन की शुरुआत यही है।
रूकना मत ये ठान ले,
जीवन संघर्ष है ये मान ले।
न झुकना तु ये प्रण ले,
न हारना तु ये संकल्प ले।
चल उठ अब तेरी बारी है,
राह तेरे लिए ही खाली है।।
©tanishqdeshpande12 0बिगड़ी बना दो मोरी राजा
मोरे महाकाल बाबा
भस्म रमाऊँ तोरे गुणगान गाऊँ
उज्जयिनी के ओ राजा
मोरे महाकाल बाबा
कैसी है बड़भागी क्षिप्रा हमारी
तोहरे चरण पखारा
मोरे महाकाल बाबा
जो कोई तोहरी शरण में आता
सबको पार लगाता
मोरे महाकाल बाबा
©abhishekkk