Lagta hai Khin Bewafai hai
Tabhi toh ye Tej ayi hai
©devil_girl_28
#currentvibes
7 posts-
devil_girl_28 16w
Photo By Jill Burrow on Unsplash8 0sagar_parasher 22w
प्यार के इतने रूपों में सबसे मस्ती भरा रुप ये रूठना मनाना है। इसके बिना भी जिंदगी कुछ बेरंग सी लगती है। तो पेश है कुछ लाइनें 'रूठना मनाना'
#हिंदी #hindi #hindipoetry #poetry #dilkibaat #feelings #botd #currentvibes #sagarkivaani #sagarparasherरूठना मनाना
रुठे हो हमसे जाना
लेकर फिर एक नया बहाना
कैसे उलझन में फंसा है देखो
ये बेचारा दिवाना
प्यार के अनेक रंगों में
ये रंग है सबसे सुहाना
उनका यूं बार बार रूठना
फिर मेरा उनको मनाना।
रूठना हक है तुम्हारा
तुम रूठ जाया करो
प्यार के इस रंग को
बेशक खुब बरसाया करो
पर ध्यान से एक बात सुनो
और एक हमसे ये वादा करो
कि चार दिन की है जिंदगी
ना यूं झगड़ों में जाया करो
मुझे मनाना नहीं आता
ना ज्यादा सताया करो
जो करूं मनाने की कोशिश
तो मान जाया करो,
और घुलने दो इस प्यार को
यूं ही जिंदगी में जाना
इन्हीं छोटे प्यारे किस्सों से
जिंदगी का सफर बनता है सुहाना
लेकिन ज्यादा रूठे तो
हमें भी आता है सताना
यूं ही सलामत रहे ये प्यार
तेरा रूठना मेरा मनाना
मेरा रूठना तेरा मनाना।
©sagar_parasher10 0sagar_parasher 24w
पहली मुलाकात
कमाल की रही वो पहली मुलाकात हमारी
आज भी हंसता हूं याद करके वो बात प्यारी
यूं तो नहीं था हमें लिखने का शौक
पर लिखना सिखा दिया आंखों ने तुम्हारी।
वो रात थी चांदनी बड़ी प्यारी
चुपके से बहुत कुछ कह गई थी खामोशी तुम्हारी
अंजान एक दुजे की बातों को हम जाने कैसे समझे थे
कुछ तो जादू था उस प्यारी हंसी में तुम्हारी
कमाल की रही वो पहली मुलाकात हमारी।
जाने किस डोर से बंधी है किस्मत हमारी
जो यूं हमसे टकरा गई नजरें तुम्हारी
कुछ तो खास था इन अंजानी राहों में
जो ऐसे एक कर दी मंजिलें हमारी
कमाल की रही वो पहली मुलाकात हमारी।
©sagar_parasherPhoto By Alvin Mahmudov on Unsplash4 0sagar_parasher 24w
उनकी यादें
ये उनकी यादें देखो
हमको कितना सताती है,
ले जाती है चैन
जब भी दिल में आती हैं,
खो जाती है सारी ख्वाहिशें
जब भी मन को तड़पाती हैं,
ले जाती है ख्वाब
जब आंखों को रूलाती हैं,
खो जाती वो प्यारी धुन
जब कानों में आती हैं,
चुपके से आकर
मेरे लब से बात चुराती है,
प्यारी सी वो सोंधी खुशबू
जाने कहां गुम हो जाती हैं,
हर घड़ी हर पहर
हमें कितना तड़पाती है,
ले जाती है नींदें तक
जब रातों में आती हैं।
©sagar_parasherPhoto By Tim Mossholder on Unsplash6 0sagar_parasher 25w
नई शुरुआत
ख़्वाबों से भरी
उम्मीदों से सजी
ये है अजब सुहानी रात।
उलझन में हैं मन
नींदें भी है गुम
और गजब हैं मेरे ख्यालात।
हर दिशा में घुम रहे
खुली हवा में बह रहे
ना बस में मेरे है कुछ आज।
सिर थोड़ा चकरा रहा
जाने क्यों मैं उलझा जा रहा
और ना कोई सुनने वाला है पास।
ना कोई समझ रहा
ना मैं समझा पा रहा
कैसे उलझे हैं आज हालात।
कागज कलम का लिया सहारा
और कोरे पन्नों पर है उतारा
ये जो उलझे हैं मेरे अल्फाज़।
खुद में ही डुबा
हूं रातों में खोया
कल से है एक नई शुरुआत।
©sagar_parasher8 0sagar_parasher 25w
नई शुरुआत
मन में दबी
रहती थी हर बात
सुनने वाला हाल ए दिल
ना साथी था कोई पास
तन्हा रातों में तारों संग
हम खुद से ही बतियाते थे
भरी चांदनी में ख्वाबों संग
कुछ यूं दिल को बहलाते थे
पर बदल रही है जिंदगी
दिल बुन रहा है नए ख्वाब
तन्हा मेरी जिंदगी में
आने वाला साथी है एक खास
एक से दो हुई दुनिया
दो में एक होने की है बात
पर थोड़ा सा है डर मन में
कल से है एक नई शुरुआत।
©sagar_parasher