PATRIOT( khaki)
Sab kuch h Zindagi mein
Bus ek kami h baki
Usko aa kr pura karegi
Meri wardi KHAKI
©_the_panglossian_
#deshprem
176 posts-
10 3
©ajaypratapsinghchauhan
19 0देश की दशा
किसानों की क्या इच्छा होगी न पूछा गया होगा,
निजी स्वार्थ की खातिर देश बेच डालेंगे,
यही वचन दुष्टों के मन में, इसी से उनकी प्रतिष्ठा होगी,
देश की क्या दशा होगी।
भ्रमित कर संसार को, शायद जीवन उत्तम बनाने की पिपासा होगी,
देश की क्या दशा होगी।
आने वाले समय में क्षेत्रवाद, जातिवाद यही इनके जीवन की आशा होगी,
अगर सफल हुए ये स्वयंभू नेता, जिसमें इनकी रक्षा होगी,
फिर देखिए देश की क्या दशा होगी।
जाल इतना बड़ा होगा, भयंकर सब प्रतीत होगा,
हर मुद्दे पर संविधान से ऊपर, यही इनकी इच्छा होगी, देश की क्या दशा होगी।
निज संस्कृति को त्याग कर, अगर सर्प बैठे मस्तक पर,
करेंगे जो इनकी पिपासा होगी, देश की क्या दशा होगी।
रक्तबीज से पड़े ये, हर पग पर कांटों की तरह खड़े ये,
सोचिए किस तरह की शिक्षा होगी, देश की क्या दशा होगी।
पर हम भी अब जागे हैं, इनकी सोच समझ पाए हैं,
मस्तक पर सिंह विराजमान किया, ह्रदय में संस्कृति का प्रेम भरा,
यह सिंह की दहाड़ है, यह देश भी पहाड़ है,
पूर्वजों की जो प्रतिष्ठा होगी, वही देश की दिशा होगी।
जो है सिंह की प्रतिष्ठा, उसे वह दिखलाएगा,
कोटी रक्त बीजों को पल में समाप्त कर जाएगा
देश एक ही रह जाएगा, विश्व एकता का गीत बच्चा-बच्चा गा पाएगा,
अंत में यही सभी की इच्छा होगी, देश की उत्तम दशा होगी।
©dhruvfauji8 0माटी
माटी का मोल
उनसे पूछो जिनके हाथ
दिन रात मिट्टी से सने रहे
अनाज उगाने की ख़ातिर
और घर का चूल्हा भी
माटी से लीपा गया उस
अनाज को पकाने की ख़ातिर।
©pagal_sadhvyai15 4 2- arpit_gautam Umdaa
- pagal_sadhvyai @arpit_gautam shukriya
- pagal_sadhvyai @arpit_gautam thank you for reposted my post❣️
- pagal_sadhvyai @rupanshu_saneedip thank you for reposted my post❣️
philosopher_at 102w
कुठे हरवले
कुठे हरवले राष्ट्र आज हे, कुठे हरवले तेज|
गुलामीच्या जखमा देखील, कसा विसरला देश||१||
कुठे हरवला स्वाभिमान तो, कुठे हरवली अान|
स्वार्थ कसा हा बनला आहे, प्रत्येकाची शान||२||
कुठे हरवला युवक आजचा, कुठे हरवले स्वप्न|
राष्ट्रहिताचा ध्यास सोडून, कश्यात आहे हा मग्न||३||
कुठे हरवली कृतज्ञता ही, कुठे हरवली लाज|
देशाप्रतीचे कर्तव्य आपले, कसा विसरला समाज||४||
©philosopher_at4 0तू देश मेरा तू प्यार मेरा
सम्मान तेरा अभिमान मेरा
तू गुरूर है तू ताज़ है
तुझपे ही तो हमे गुमार है
तू दुल्हन सी मैं तेरी चादर
तू लहराए सदा मैं तेरी हवा
ये एक दिन का प्यार नहीं
तुझसे जन्मों का नाता है
ख़ुदा भेजें दुबारा इसी मिट्टी में
अब तुझमें में ही मिल जाना है
बहे लहू मेरा, मुझे कोई ग़म नहीं
लहराए ये तिरंगा सदा,इसपे दाग़ मुझे मंज़ूर नहीं
महफूज़ रहे हर रंग तेरा
जान मेरी ये रहे ना रहे
जीता रहे तू सालो साल
भले मेरा नाम रहे ना रहे
Jai Hind..!!
©mohii119 0ganesh_deo 126w
26/01/20
मेरी तरफ से आप सभी मेरे भारतीय मित्रों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं ।
लोकतंत्र का त्यौहार
चलो आज हम मनाएं
कर ले आज उन तिन रंगों का सम्मान
जिसे कभी कभी तू बाँट भी देता है
आँख खुली कर जगा तेरा स्वाभिमान
उन रंगों को धर्म से कभी जोड़ता है ।
तो क्यों ना आज प्रण ले
यह कभी ना फिर हम दोहराएं
लोकतंत्र का त्यौहार
चलो आज हम मनाएं ।
कई बरस हो गए नहीं?
अधिकार सब मिल चुके है ।
यह वही तो दिन है
शायद कुछ हम भूल चुके है ।
तेरा अधिकार, तेरी सुरक्षा
तुझे बोलने, चलने की आज़ादी ।
क्या कुछ नही मिला तुझे,
फिर से मज़बूती उन्हें हम दिलाएं
लोकतंत्र का त्यौहार
चलो आज हम मनाएं ।
तुम आम इंसान ही सही
देश को बढ़ाने तेरा भी
कहीं छोटासा तो हात है ।
सही दिशा, सही मार्ग चल
तेरे संग दूसरों को भी दे सकता है
खुशियों की शौगात है ।
देश को सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न
बनाने का संकल्प फिर हम दोहराएं
लोकतंत्र का त्यौहार
चलो आज हम मनाएं ।
@writerstolli @mirakee @writersnetwork @readwriteunite #republicday #india #countrylove #jaihind #bharat #hindipoetry #deshprem #poetry #thoughts #inspirationगणतंत्र दिवस
.
©ganesh_deo16 5 4- ganesh_deo @gurpalsingh01 thanks
-
bal_ram_pandey
Independence day
जय हिंद जय महाराष्ट्र - ganesh_deo @bal_ram_pandey Happy Republic day sir...
- ganesh_deo @vikashkr dhanywad dost
- ganesh_deo @mahtobpensdown @prakriti_iipsaa Thank you so much for appreciation and Repost
Shayari|गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस पे नमन है
उन देश के वीरों को
जो रक्षा करते हैं हमारी
उन देश के रियल हीरो को!
©_raut_writes_8 0anita_sudhir 138w
प्रदूषण
****
बीत गया इस वर्ष का,दीपों का त्यौहार।
वायु प्रदूषण बढ़ रहा ,जन मानस बीमार ।।
दोष पराली पर लगे ,कारण सँग कुछ और।
जड़ तक पहुँचे ही नहीं ,कैसे हो उपचार ।।
बिन मानक क्यों चल रहे ,ढाबे अरु उद्योग ।
सँख्या वाहन की बढ़ी ,इस पर करो विचार।।
कचरे के पर्वत खड़े ,सुलगे उसमें आग ।
कागज पर बनते नियम ,सरकारें लाचार ।।
विद्यालय में घोषणा ,आकस्मिक अवकाश,
श्वसन तंत्र बाधित हुये ,शुद्ध करो आचार ।
व्यथा यही प्रतिवर्ष की ,मनुज हुआ बेहाल।
सुधरे जब पर्यावरण ,तब सुखमय संसार ।।
©anita_sudhir53 15 17- raaj_kalam_ka सटीक वार ❤❤❤
- anita_sudhir @raaj_kalam_ka रौनक वापस आ गयी ,प्रदूषण गायब हो जाएगा
- raaj_kalam_ka hehehehe beautiful lady aapki jai ho,
- anita_sudhir @loveneetm @kakapahadi @archanatiwari_tanuja @raju_jha @bal_ram_pandey जी आप सब का हार्दिक आभार
-
anita_sudhir
@naushadtm @himalayan_pride @ramaiyya @deepajoshidhawan
जी आप सब का हार्दिक आभार
pranavapraanjal 151w
कुछ गुलामी, कुछ शिकायत और हिदायत साथ है
सब मोहब्बत में परेशां पर मोहब्बत साथ है ।।
- प्रणव35 4 4-
pranavapraanjal
@samridhi_mahajan@polyphony
@rituchaudhry @ritusinghrajpoot @iammusaafiir @anita_sudhir @anitasinghanitya @bal_ram_pandey @jayraj_singh_jhala @naushadtm #osr #ntm #skt -
satyavansatya_
Waahhhhhhh
Kya baat h - naushadtm Waaaah
- rituchaudhry @pranavapraanjal उफ़्फ़्फ़्फ बहुत ख़ूब 👌🏻👌🏻👌🏻
pranavapraanjal 151w
देर तक जागूँ तो सुला देना
उसके नाम की एक लोरी सुना देना
इससे पहले कि कहीं गंभीर हो हालात
वैध कोई टूटा मुझसा मेरे लिए बुला देना
कोई पूछे कि मैं इश्क़ में गम्भीर कितना हूँ
तो मोहब्बत को मोहब्बत से गुणा देना
आदमी से नोचना हो हक़ मोहब्बत से
नज़ाकत से दो चार खादी तुम बुना लेना ।।
-प्रणव37 7 9- pranavapraanjal @empty__heart shukriya bhai
- ritusinghrajput वाह
- prashant_gazal sundar .
- simpebidhuri Great
- rituchaudhry @pranavapraanjal 💖
pranavapraanjal 152w
सब अगर पूजें तुम्हें तो कर ख़ुदाई एक सी
सबके कंबल एक से सबकी रजाई एक सी ।।
-प्रणव42 7 8- prashant_gazal are waaah. bahut pyari baat .
- simpebidhuri Wah
- rituchaudhry @pranavapraanjal 👌🏻👌🏻👌🏻मुमकिन ?
- pranavapraanjal शुक्रिया...अगर मुमकिन नहीं है तो पूजने का महत्व क्या है!??@rituchaudhry ..अगर ये सब किस्मत है तो फिर धर्म बना कर इंसान का इंसानियत से दूर जाना समझदारी है??
- rituchaudhry @pranavapraanjal बिल्कुल नहीं
pranavapraanjal 152w
मैं लफ्ज़ लफ्ज़ में बिखर जाऊं
जो तेरी ग़ज़ल में बंध पाऊं
@monikakapur
तुम्हें बांध के अपनी गज़लों में
हर गाँव-गाँव गाता जाऊं
-प्रणव44 9 6- pranavapraanjal @monikakapur
- pranavapraanjal _mann_j shukriya @iammusaafiir thanks sir @vikrant_sadana dhanyawad bhaiya ❤️❤️
- paveetra
- ritusinghrajput वाह
- rituchaudhry @pranavapraanjal ख़ूबसूरत ❤️
pranavapraanjal 152w
चाँद के जलने से निकले जो काजल
घटा बिखरने से पहले का अंधियारा
आँख, ज़ुल्फ़ को रंग कर इन दोनों से
आना लेकर अपने साथ प्रकृति सारा
खग से सुर, आवाज लिए
जंगल से कुछ राज़ लिए
नदियों का अंदाज़ लिए
नभ से एक परवाज़ लिए
ऐसा करना देखे सब हारा हारा
लेकर आना साथ प्रकृति सारा ।।
- प्रणव37 9 10pranavapraanjal 152w
ज़िन्दगी की भागदौड़ है
तुमसे रूककर मुहब्बत भी करनी है
तुम वक़्त दो अगर
तो मैं ये दौड़ पूरा कर लूँ क्या??
#justice_wt #hindilekhan #tod_wt #panchdoot_news #mirakee #hindipanktiyan #writerstolli #hindikavyasangam #panchdoot #deshprem #hind #podरोज़ रूठना, रुखसती
का असर हो रहा है
इश्क़ मेरा भी अब
बेअसर हो रहा है
मोड़ दूं खूबसूरत
या मंज़िल तक पहुँचूँ
मैं करूँ और कोशिश
या कहीं और भटकूँ
ये बताना तुम्हें है
तुम्हीं पर हूँ निर्भर
की जोड़ोगे दिल
या करो और जर्जर
भवर में फंसा हूँ
डरा, अधमरा हूँ
जल्दी बता दो
देर से मैं खड़ा हूँ
दोगे इज़ाज़त
या फसकर रहूँ मैं
अब रोता रहूँ
या हँसकर रहूँ मैं ।।
-प्रणव18 2 4-
pranavapraanjal
@samridhi_mahajan@polyphony
@rituchaudhry @ritusinghrajpoot @iammusaafiir @anita_sudhir @anitasinghanitya @bal_ram_pandey @jayraj_singh_jhala @naushadtm - rituchaudhry @pranavapraanjal 👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻
pranavapraanjal 152w
'रात' कहो चाहिए चाँदनी ?
अभी तस्वीर बची है उसकी
'सूर्य' जरूरत अगर हो कहो
अभी तासीर बची है उसकी
सब हो पास मेरे उसका
मुझे ऐसा लगता है
मेरे हाथो में बस एक
लकीर नहीं है उसकी ।।
-प्रणव30 5 9-
pranavapraanjal
@samridhi_mahajan@polyphony
@rituchaudhry @ritusinghrajpoot @iammusaafiir @anita_sudhir @anitasinghanitya @bal_ram_pandey @jayraj_singh_jhala @naushadtm #osr #ntm #skt - iammusaafiir Bahut khoob
- ritusinghrajput वाह
- naushadtm
- rituchaudhry @pranavapraanjal उफ़्फ़्फ
pranavapraanjal 153w
#justice_wt #hindilekhan #tod_wt #panchdoot_news #mirakee #hindi panktiyan #writerstolli #hindikavyasangam #panchdoot #deshprem #hind #pod
माँ तेरा एहसान उतारूँ कैसे
मैंने पूछा अपनी माँ से जैसे
माँ ने बोला एक मेरा काम करो तुम
भारत माँ पर दो सौ बार मरो तुम
हर जन्म तुम्हें मैं कोख में अपने रखूंगी
हर जन्म तुम्हारा भारत माँ को दूँगी
एक जन्म शिवजी, फिर महाराणा
फिर सुभाष बन आना
अपनी आँखों की अग्नि से
सब पवित्र कर जाना
आँख दिखाने की मजाल जो
कोई करना चाहे
अपने मस्तक की आभा से
अंधा उसे बनाना
बिन कोर्ट कचहरी पुलिस थाना
के ये फरमान निकालो
अपने अपने दिल के अंदर
से अरमान निकालो
तोड़ो चूड़ी, कंगन, राखी
माँ का दिल न तोड़ो
टुकड़े जितने भारत के हैं
सबको लाकर जोड़ो ।।
-प्रणवएक कोशिश देश के नाम ।।
अनमोल विचारों से प्रोत्साहित करें ।।
चूड़ी कंगन तोड़ने से तात्पर्य है देश पे कुर्बान होने पर सब रिश्ते को भूलना पड़ता है, इसको गलत तरीके से न लिया जाए।।69 23 26- pranavapraanjal @sanjeevshukla_❤️ @sumana_chakraborty @writerstolli @divyam_❤️❤️ @teena_k_soni❤️❤️ aap sabka bahut bahut dhanyawad
- shashi_kant Boht boht sunder likha h
- anwar7484 Bahut khoob ✍️
- naajnaaj
- infinite_thinkings Nice
anita_sudhir 153w
सूतक
16 जुलाई की रात 149 वर्षों बाद दुर्लभ संयोग वाला चंद्रग्रहण लग रहा है ,और उसके 9 घंटे पहले से सूतक लग रहा है अर्थात इस समय लगा हुआ है।
कुछ जिज्ञासा वश अपने विचार रख रही हूँ ।(मक़सद हास उपहास किसी धर्म का नहीं है।)
सनातन धर्म के अनुसार सूतक लगने के कारण में ,ग्रहण के पहले ,घर में क़िसी सदस्य की मृत्यु या बच्चे का जन्म है । इस समय पूजा अर्चना न करने का विधान है । मृत्यु और जन्म के समय सामाजिक,
शारिरिक और मानसिक कारण उस समय की परिस्थितियों में बनाये गये होंगें ।
ग्रहण के पहले सूतक में कहा जाता है कि वातावरण अशुद्ध हो जाता है ,नकरात्मक ऊर्जा आ जाती है ।पूजा न की जाए ।मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं ।खाद्य पदार्थ की वस्तुओं में तुलसी दल डाल दिया जाता है ।
मैं मूढ़ अज्ञानी का इस ग्रहण के पहले के सूतक पर ये प्रश्न ,जिज्ञासा और विचार है ...
(हालांकि मैं कुछ भी मानती नहीं हूँ ,मेरी बेटी के जन्म के पहले भी सबने मुझे मना किया था ,लेकिन experimental model खुद को बनाया ,देखें क्या होता है )
अगर अशुद्ध वातावरण और नकारात्मक ऊर्जा है ,तो मनुष्यों को नहीं लगेगी ,या सिर्फ धर्म विशेष पर ही प्रभाव पड़ेगा ,क्या उन बैक्टीरिया को पता है कहाँ attack करना है ।मंदिर के कपाट खुले रहेंगे तो वहाँ की सकारात्मक ऊर्जा उसे नष्ट करेगी या उस पर ही प्रभाव पड़ जायेगा ।
मंदिर की ग्रहण के बाद धुलाई और सफ़ाई होती है,फिर वहाँ पूजा अर्चना शुरू होती है ।
सूर्य ग्रहण के पहले तो माना जा सकता है ,कि उस समय की ultraviolet rays सीधे देखने पर आँखो को नुकसान पहुंचा सकती हैं ।
तुलसी दल भी मान लिया antibiotic का काम करता है ,तो 2 लीटर दूध जो फ्रिज में रखा है ,वो कैसे दूषित हो रहा और 2 पत्ते तुलसी अगर इतना प्रभाव डाले तो ,इतनी high dose antibiotic का क्या औचित्य।
पहले वैज्ञानिक तौर से जिन बातों को नहीँ समझाया जा सकता था ,तो ये नियम बना दिये गए थे ,पर वो अंधविश्वास बन जाये तो ?
एक तरफ चंद्रयान 2 की तैयारी और दूसरी तरफ
चंद्रग्रहण के पहले सूतक ।
आपके मंच से विचार रख रहे कि कोई उचित समाधान और जवाब दे सके ।
©anita_sudhir42 20 11- jignaa Purane niyam tb k paristhiti ko dhyan me rakh scientific hi the jo samprat yug me sahi nhi lgte pr glt bhi nhi...Dono samay kal me samanjsya bnaye rakhna hi anukul hai
- monitivari Mai science aur apne dhrm dono maanti hu, apni jgeh dono satya aur pramanit h
-
anita_sudhir
@ayush_tanharaahi
@jignaa @monitivari
आप सब के ज्ञानवर्धक विचारों से अवगत हो कर बहुत अच्छा लग रहा ,।वर्षो का कुहासा रहता है कुछ तो समय के अनुसार बदलता है ,विश्वास मान्यता ठीक है पर अंधविश्वास - odysseus Thoughtfully penned...
anita_sudhir 157w
योग दिवस
***
विश्व में सम्मान बढ़ा ,मची योग की धूम ।
गर्व विरासत पर हमें ,धूलि देश की चूम ।।
करते प्रतिदिन योग जो ,रहें रोग से दूर।
साँसों का बस खेल है ,मुख पर आए नूर ।।
आसन बारह जो करे,हो बुद्धि में निखार ।
होता सूर्य नमन से ,ऊर्जा का संचार ।।
पद्मासन में बैठ कर ,रहिये ख़ाली पेट।
चित्त शुद्ध अरु शाँत हो,करिये ख़ुद से भेंट ।।
प्राणवायु की कमी से , होते सारे रोग
प्राणायाम सभी करें ,जीवन उत्तम भोग ।।
ओम मंत्र के जाप से ,होते दूर विकार।
तन अरु मन को साधता,बढ़े रक्त संचार।।
©anita_sudhir60 36 22- anita_sudhir @shashiinderjeet
- deepajoshidhawan atyuttam
- anita_sudhir @deepajoshidhawan शुक्रिया दीपा जी
- raaj_kalam_ka वाह योग का बखान रचना को पढ़ जो योग नहीं करता होगा वह व्यक्ति भी योग करने लगेगा हमेशा की तरह शानदार @trickypost सखा तुम्हें तो जरूरत भी है तुम मोटे हो दिख रहे हो
-
trickypost
@raaj_kalam_ka पगली ऐसा ना कहो
मोटा होने के लिये पूरे 10 साल मेहनत की है और अम्मा को भी पसंद है। मुझे मोटा देखती है तो वह खुश हो जाती है तो gym या yoga
हमे कुछ नही करना 3
anita_sudhir 159w
पर्यावरण
धैर्य रखिये आप सब,
क्यों परेशान हैं
हर बार पांच जून आएगी
भाषण सेमिनार होंगे
पर्यावरण के लिए चिंतित
पौधे लगाए जायेंगें
फ़ोटो भी खिंचेगी
पर्यावरण दिवस मना लेंगे
कम होगा तापमान
धैर्य रखें क्यों हैरान हैं ।
जरा एक पल विचारिये
पौधे जो लगे थे पिछले वर्ष
क्या हुआ उनका हश्र ।
आपने तो कर्तव्य निभाया
सोशल मीडिया पर संदेश भेजे ,
फ़ोटो लगा ली पौधरोपण की
अब और क्या कर सकते हैं,
पर्यावरण दिवस मना तो लिया
खैर जाने दें ,धीरज रखें
सब ठीक हो जायेगा
तापमान 25 पर आ जायेगा
प्लास्टिक बैग अब
आप नही ले जायेंगे
पेड़ पौधे लगायेंगे
AC कम चलायेंगे
आज ही तो सबको बताया है
क्या कहा
ओह वो दूसरों के लिए बताया है..
अपना काम कर दिया ,
पर्यावरण दिवस मना लिया
पर्यावरण ....?
©anita_sudhir68 22 19- krati_sangeet_mandloi बहुत ही सटीक बात कही
- ss2908 Bahut khub...
-
anita_sudhir
@ss2908 @krati_mandloi @yenksingh @amanpreet_kaur @amanpreet_kaur @atulmehpa @amitasrivastava @ramaiyya @loveneetm @broken____words
आप सभी का हार्दिक आभार -
anita_sudhir
@naushadtm @100urav_indori @badnaam_shayar @ice_age @philosophic_firefly
आप सभी का हार्दिक आभार - raaj_kalam_ka Jan sandesh✍