दूरी
ना चाहते हुए भी क्यूँ इतनी दूरी है,
सब कुछ ठीक है, फिर भी ये ठीक नहीं है,
ये कैसी बेबसी है,ये कैसी मज़बूरी है...
अलग हो नहीं सकते..फिर भी दूर हैं,
दोनों हालातों से मज़बूर है...
फ़िलहाल तो उंची उड़ान पर ध्यान दें,
जो अभी सबसे ज़्यादा जरुरी है..
क़िस्मत ने चाहा तो एक दिन मिल जाएँगे,
खुशियों के फूल आँगन में खिल जाएँगे,
©preet_pakhi
#intzar
75 posts-
9 0
अंतरा
इक बात बताऊँ दिल की - ये दिल तुम्हे याद करता है
धड़कता है ये तुम्हारा नाम लेकर - तुम्हे अवाज़ देता है
तुम्हे अवाज़ देता - तुम्हे अवाज़ देता है --- तुम्हे याद करता है तुम्हे याद करता इक बात बताऊँ दिल की ये दिल तुम्हे याद करता तुम्हे याद करता है .....
तुम्ही हमसफर तुम्ही दुआ दिल की - तुमसे ही हर इक ख़्वाब है
तुम्ही बजह जीने की तुम ही दिल की हर इक धड़कन हो
तुम बिन ज़िन्दगी अँधेरी सुबह - तुमसे ही रौशन मेरी ज़िन्दगी है
इक बात बताऊँ दिल की - ये दिल तुम्हारा है ये दिल तुम्हारा है
ये दिल तुमसे प्यार करता है तुम्हें याद करता है .....
©goldenwrites_jakir26 8 8- sanusan Wah
- aka_ra_143 वाह
- aka_ra_143 Last लाइन में तुम्हारा सही करें
- monadeep Waahhhh
- mamtapoet Waaaaah
Hadde
Vo ab hadde paar kar rahe hai
Humse ishq krne ka paryas kr rhe hai
Bhoole nhi hum kal ki baate
Vo firse pyar ke naam par
Vaar krne ka intzar kar rhe hai
©sahil_poet4 0_ruhani 49w
नीले आसमान में बिखरे हुए काले सफेद बादलों के बीच ढलते हुए सूरज की किरणों की लालिमा शाम को मेरे दिन का सबसे खूबसूरत वक्त बना देती हैं। सूरज के विदा लेने के बाद, जिस खूबसूरती से बिखरे हुए बादल खुद को समेट लेते हैं आसमान में , उस प्रक्रिया की ओर मेरा आकर्षित होना कुछ स्वाभाविक भी है....!
इसी विदा लेते सूरज की तरह तुम मुझे हर रोज छोड़ जाते, और इन्ही बादलों की तरह बड़ी हिम्मत से खुद को समेट कर, शाम सी जिंदगी को नाम कर देती हूं गहराती हुई रात के। मै चांद के साथ साथ जागती हुई सफर पूरा करती हूं ,तुम्हारी यादों का और बड़े सब्र से इंतजार करती हु जिंदगी की एक और सुबह का....
.....
......
एक बार फिर तुम्हारे आने का!!
❣️
#piyaa❣️
#intzarमेरे हर रात के सफर में हमसफ़र भले ही चांद हो
पर इंतजार के हर पल में तुम हो.....!!!
©_ruhani10 0 1_ruhani 50w
इक झपकी उस इंतजार के नाम, जिसे देख अक्सर लम्हें भी रो देते हैं, रातें भी कह देती है "सो जा थक गया होगा, राह तकते"
#intzar
@miraquill
#chainअरसे की थकान समेट रखी है खुद में
अब बस मैं चैन से सोना चाहता हूं. ...
©_ruhani6 0Intzar
Uss insaan ka intezar tab tak karna chahiye,
Jab tak vo naraz ho , na ke aapko chodna chahta ho.
©chavdamohit186 0aarushhh 53w
वो मुलाकात वेशक पहली थी,
मगर उसका इंतज़ार-आखिरी...!!!
©aarushhh27 21 3- aarushhh @shailja33 @akanksha26 @dhanashrigulve @radhee @sukhmann_kaur29
- animeshjaiswal
- aarushhh @animeshjaiswal shukriya ❤️
-
aarushhh
@aditi_01 @smriti_koul @lafze_aatish @rahat_samrat
@aafy06 -
aarushhh
@vishaka__ @loving_heart @_written_by_soul_ @shruti_bhatt
@somi_ak
प्यार ,मोहब्बत, इश्क
वही चाहत बेपनाह
वही दुआएं,वही फिक्र ,
वही इंतज़ार में ठहरी निगाह
सब कुछ वही है
बस तुम्हे अपनाने की ख्वाहिश को
तुम्हारी ही नई मोहब्बत के आशियाने तले
कहीं दफना आए हैं हम
©_ruhani2 0हमसफर
कहा हों तुम तेरा इंतजार है,
आ भी जा अब सामने
जिसको मुझेसे प्यार है।
जो आता है रोज ख्वाबों मै
जिससे मिलने के लिए
अब ये जिया बेकरार है।
कोई तो है ऐसा जो सिर्फ
मेरे लिए बना है
सात फेरों का जिसके साथ
मेरा रिश्ता रब ने बनाया है।
सिर्फ उसको ही नहीं
मुझको भी उससे प्यार है
ऐसा भी कोई शक्स होगा
जिसको मेरा ही इंतजार है।
©secretrk28 1-
nakaamshayar
Your content is amazing.. keep on writing....
Kuch baate bol nhi skte...isliye likh k bta dete hae...tabhi to hum shayar hae
I m also a shayar...if you get some time then have a look at my page...hope u like the content
Koshish ki hae..k dil ki baat dil tak pohche
If u like then please follow for good content
@nakaamshayar
Ek shayar hu....shayar k dil ki gehraayi smj skta hu...
Stay safe!
इन्तजार
अरसा हुए उन एहसासों को दबाये हुए,
आज फ़िर से यूँ इन्तजार अच्छा सा लगा ||
"साहिल"
©sahilkitamanna15 2 1Inrzaar
आज गुजरे फिर उसी मोड़ से,
कितने समय बाद..
जिस मोड़ पर था उसका घर,
फिर से ढूंढने लगी उसे नज़र
उसी खिड़की पर जिस पर करती थी
वो इंतजार
हम दोनों को एक दूसरे को देखना,
नज़रे मिलते ही नज़रे चुरा लेना
कुछ ऐसा ही था हम दोनों का इजहार
अब वो वन्हा नहीं है, मै भी कहां रहा पहले जैसा
ना है वो झांकती निगाहें, रह गया है तो बस इंतजार
©gum_naam12 0neighbour_667 88w
मैं इंतजार करता रहा पूरी रात भर उसके घर के सामने,
और वो हाथ पकड़ कर चली गई किसी और का
मेरे ही नजरों के सामने
.
.
.
अब मैं भी क्या आंसू बहाता उस बेवफा के प्यार में,
जिसने मुझसे दिल लगाया था बस अपने साजन से मिलने के इंतजार में !!!
©neighbour_667113 66 30- mrunal2992
- neighbour_667 @mrunal2992
- dipps_ वाह
- neighbour_667 @dipps_ sukriya mohtarma ❣️❣️
- neighbour_667 @shubham_kr Sukriya brother
neighbour_667 89w
वापिस लौट कर आने का वादा क्या किया उसने मुझसे,
कि मैं आज भी इंतजार में हूं उसके मिट्टी में मिल जाने के बाद !!!
©neighbour_667149 61 38- uttamky So deep lines ❣️❣️
- neighbour_667 @deep077 Thanku brother
- neighbour_667 @uttamky Thanks a lot Brother ❣️
- ansh_ita Gr8❤❤
- neighbour_667 @anshita_kapkoti Thanku Dear ☺️☺️
aarushhh 93w
जन्माष्टमी
वो माता-पिता और अभिभावक,
जो कृष्ण- जन्माष्टमी पर अपने बच्चों को कृष्ण-राधा बनाएंगे,
कृपया उनको कृष्ण-राधा जैसे
गुण,चरित्र,कर्म और शख्शियत से भी परिचय करायें,
इस पावन पर्व पर कृष्ण के जन्म का इंतजार न करते हुए खुद बच्चों में कृष्ण को जगाएं,
ताकि कल वो
समाज,देश और समग्र विश्व का कल्याण कर सकें...!!!
Happy Krishna Janmashtami
❣️
©aarushhh23 27 5- angel_sneha Right
- angel_sneha Jai Sri Krishna
- aarushhh @angel_sneha shukriya ❣️
- aarushhh @angel_sneha Radhe Radhe❣️
-
angel_sneha
@aarushhh
My pleasure dear
©somyajain__
6 1-
kiran_mathur
Hi! I will be highly pleased if you can do me a favour. I urgently need few subscriptions on my bestie's channel. Can you please extend your support if you find it worth. The link is in my bio.
Btw m following you for your wonderful writeups.
इंतजार
मुलाकात फिर हो ना हो
इकरार करना पड़ता है,
पूरी उम्र भी क़यामत का इंतजार करना पड़ता है।।
©somyajain__7 2deep_to_soul 105w
तुम्हारी यादो के सहारे हर पल गुजारा हैं....
हर खुशी - हर गम...... हमने हंस कर गुजारा हैं |
ना जाने तुम से मिलने की उम्मीद किस हद
तक तोड़ेगी हमे.....
बस अब बहुत हुआ.........
लगता है... हमारे मरने का वक्त अब पास आ रहा हैं ||
©sheetalsharma18 5 4- deep_to_soul @tripti @vk_rao @shiv__ @cheeku143 @deepesh_786
- shiv__ Well said
- gunjit_jain bahut khoob
- deep_to_soul @gjain2309
- deep_to_soul @shiv__
इंतज़ार
मुझे मालूम है तुम नहीं आओगी
बस इंतज़ार को मेरे कोई ये समझा दे
©anamika_ghatak13 1 1sound_from_soul_ 109w
इंतेज़ार
इंतेज़ार लंबा होता जा रहा है,
दिल बेकरार होता जा रहा है,
मन भी बार बार रोता जा रहा है,
बीते हूए वक़्त का बगीचा गुलज़ार होता जा रहा है,
ये इंतेज़ार लंबा होता जा रहा है।
©sound_from_soul_7 0Intzar❤️
Dekh rahe h hum tuje yu masruf kahi orr...
Kabhi waqt mile to mere dil ka haal b jaan lena..
Maanta hu bhot chahne wale h tere...
Basharte mujse kamm hi hoge.. Or ye sach h ise b maan lena
©gauravparashar09