Ek khawab
Ek khawab k liye
Waqt se waqt mangi thi maine
Phir waqt ne kaha ki sabr hi nahi hai tujhme..
Tab jaa ke sabr se pucha Maine ..
Ki kyun nahi hai tu mujhme??
Akhir me sabr ne bhi kaha ki waqt nahi aab tere haath o me ..!
©pari12
#jamana
124 posts-
10 0
Bura bana diya mujhe !
Ki Logon ne bura bana diya hai mujhe ..
Aab kaise kahun yeh sabak bhi
Toh unhi se mila hai mujhe ..!
©pari126 0rathiprerana 21w
चलो मान लिया आज हमने
कि जीत गए हो तुम,
हमारी रूह ने दम तोड़ दिया,
आज कामयाब हुएँ हो तुम।
तुम्हारे पास रहते-रहते,
तुमसे ही दूर चले गए हम।
तुम्हारे प्यार की आस लगाएँ-लगाएँ,
तुमसे हि उम्मीद छोड़ बैठे हम।
अब तो ऐसा लगता हैं,
किसी के भी नहीं हो सकते हम।
चाहे कहे कुछ भी जमाना हमसे,
किसी का ऐतबार नहीं कर सकते हम।
जाओ कह दो इस जमाने से,
खुद को खोजने के लिए,
एक बार फिर मर गए हम।
- प्रेरणा राठी
©rathiprerana6 0sramverma 36w
रब्त है तुझको कितना ज़माने से ये देखा और सुना है मैंने ;
तकलीफ ये है कि जमाना बनना स्वीकार नहीं किया मैंने !
©sramverma16 5 6vy_thoughts 38w
kuch or loge khane me
ya ishq hi kafi hai khane me...By - V¥ "R∆M∆"
#ishq #garib #jamana #ishqkibaatein #Wo #Love #Feeling #tehzeeb #iloveyou #true
#writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #poetry #quote #wordporn #qotd #igwriters #Nojoto #NojotoApp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #love #thoughts #igwriterclubपहले दिल में आए वो
फिर आए गरीब के गरीब खाने में,
नजरें घुमाई फिर नज़रे झुकाई
और
पूछने लगे इश्क के अलावा और
क्या -2 मिलता है एक गरीब के यंहा
खाने में,
कि सुनके लगा बुरा पर एक तहजीब थी
उनके ताने में -2 ,
फिर उनकी ओर देखा और
हम मुस्कुराएं और बोले
शायद आपको पता नही जनाब
मिल तो जाता है सब
पर कई उम्र मिल जाती है मिट्टी में
जो आपको मिल रहा है
वो इश्क कमाने में,
आप भी होते उन एक उम्र में से
वो तो अच्छा हुआ
हम मिल गए
आपको इश्क लिए हुए इस जमाने में,
तो अब आप ही बताए इश्क के अलावा कुछ और
लोगे खाने में या इश्क ही काफी है खाने में....! By - V¥ "R∆M∆"
©vy_thoughts3 0aarushhh 48w
#mirakee #mirakeewriters
#poetry #poem #shayari
#khamoshi #chahre #hindi #words
#mirakeeworld #writersword #shabd
#bayan #khani #haste #pyar #tum #lafz
#mukam #alfaz #thoughts #thoughtsarethings #ahsas #suna #sifarish #sifaris #jamana #zamana #asan #nahi #yahan #koi #bat #are #jakar #meri #rahat #dard #wo
#aarushhh
सुना है सिफारिशों का जमाना है,
आसान नहीं यहां कोई बात बनाना है,
अरे,सिफारिश ही कर दो कोई उनसे जाकर मेरी,
कहीं कुछ तो राहत मिले मेरे इस दर्द से मुझे...!!!
©aarushhhPhoto By Ammar El Attar on Unsplash61 61 15- aarushhh @vi_shine0202 ❣️ shukriya
- aarushhh @yusraansarii ji shukriya ❣️
- aarushhh @mamtapoet ji shukriya ❣️
- dhanashrigulve Waah
- aarushhh @dhanashrigulve shukriya ❣️
surajsanu 51w
Bahar jeete jeete
Andar mar gaya hoon
Logon ko khusi karte karte
Khud behaal ho raha hoon
Khusi toh tab milti hei
Jab khwaaish poora ho jaye
Khwahish kya ,
Ab bass mein jeene ki
Wajah dhoond raha hoon
©surajsanu8 3arunpandey 72w
#Mirakee,#urdu,#hindi,#lovewriting,
#poems,#poemsporn,#poet,#poetry,#quotes,#write,#writer,#writers,#writersnetwork,#writersofinstagra,#writingblitz,#writinglife,#writingparty,#writingsprint #writer #urdushayari #sadshayari #collab #jamana #broken #question #freedom @sabdanchal,@humakhan0503,@milind_ek_kavi,@,@writersnetwork,@mirakee,,@romanticwriters,@samprita,@krit26,,@naman_khandelwalबेटी
इक घर के आँगन में प्यारी से बेटी का जन्म हुआ
खिन्न हुआ मन कुछ लोगों का कुछ का जीवन धन्य हुआ
किसी ने आनंदित होकर उसे देवी माँ का रूप कहा
किसी ने कड़वा फल बोला और किसी ने तपती धूप कहा
भिन्न भिन्न थे भाव सभी के जटिल बहुत परिवेष बना
समय बुरा था कुछ कि ख़ातिर कुछ के लिए विशेष बना
कुछ लोगों का दल था जो थे दूर सभी से खड़े हुए
कष्ट बहुत था मन में उनके थे संशय में पड़े हुए
आतुर थे जिस क्षण के ख़ातिर क्षण वो आज समाप्त हुआ
प्रश्न यही था सब के मन में पुत्र नहीं क्यूँ प्राप्त हुआ ?
कहने को तो सब ख़ुश थे अभिनय भी बहुत अनूठा था
पर सत्य कहूँ अंदर ही अंदर हृदय सभी का टूटा था
जन्म हुआ बेटी घर में इसी लिए सब चिंतित थे
या दूजे शब्दों में कह दूँ पुत्र प्राप्ति से वंचित थे
वैसे तो शिक्षित थे सब, कुछ वेदों के भी ज्ञानी थे
पर पुत्र मोह से यूँ अधिकृत थे जैसे सब अज्ञानी थे
इक महिला ने फिर बोला की ईश्वर हमसे रूठ गये
जन्म हुआ बेटी का घर में भाग्य हमारे फूट गए
इसके पालन पोषण में हम सब निर्धन हो जाएँगे
कहाँ से इसकी शादी को हम धन अर्जित कर पायेंगे
देख के ये मेरा मन बोला कैसा कलयुग आया है
देखो इक नारी ने कैसे नारी को ठुकराया है
यदि नारी नारी की दुश्मन ऐसे बनती जाएँगी
तो इस जग में फिर कभी बेटियाँ खुश कैसे रह पायेंगी
पुत्र मोह में पागल हो कर भेद भाव जो करते हो
नहीं ख़ौफ़ क्या ईश्वर का या उससे भी ना डरते हो
सृजन हुआ नारी से जग का सब उससे उत्पन्न हुआ
जुड़ा सिया का नाम तभी तो राम नाम संपन्न हुआ
शक्ति रूप धर कर जिसने असुरों का संहार किया
भेद भाव कर उस नारी को तुमने ना स्वीकार किया
©arunpandey10 0 1arunpandey 82w
#Mirakee,#urdu,#hindi,#lovewriting,
#poems,#poemsporn,#poet,#poetry,#quotes,#write,#writer,#writers,#writersnetwork,#writersofinstagra,#writingblitz,#writinglife,#writingparty,#writingsprint #writer #urdushayari #sadshayari #collab #jamana #broken #question #freedom @sabdanchal,@humakhan0503,@milind_ek_kavi,@,@writersnetwork,@mirakee,,@romanticwriters,@samprita,@krit26,,@naman_khandelwalबना कर के मशीहा इश्क़ का तुमको मेरे साकीब
तेरे सजदे में रहकर के इबादत उम्र भर करते
लुटा दी ज़िन्दगी अपनी तेरी नफ़रत में जब हमने
कि सोचों इश्क़ ग़र करते तो तुमको किस कदर करते
©arunpandey9 1 2©warm_hugs_from_olaf
इन सवाल भरें आंखों ने सपने तो बहोत दिखाए
ख्वाहिशों में अपनी ख्वाहिशें अपनों के सजाए
मगर दर्द भरी मुस्कुराहट लिए जब अपनों के सहारे तरसे
तो जमाने ने रंगत भी अपने क्या खूब दिखाए
मेरे अपनों को मुझसे छीन महफ़िल अपने सजाए!!!25 5 6anshikasinha_ 88w
वादा रहा है
पागल हीर सी मैं, दीवाना रांझा सा वो,
किस्सा तब भी हमारा अलहदा रहा है,
उसमे उलझी सी मैं, मेरे गिरफ्त में वो,
पर फिर भी इश्क़ में बड़ा कायदा रहा है।
बैठे रहे सामने, एक लफ्ज़ भी ना कहा,
मगर बहुत बोलने का इरादा रहा है,
जमाने गुजर गए, दीदार को एक दूसरे के,
हां जल्द मिलने का हमेशा वादा रहा है।।
©anshikasinha_9 0 1anshikasinha_ 93w
सुबह
अपना तो कुछ अधूरा सा फ़साना हो गया,
बंद किताब में ही अब अपना ठिकाना हो गया,
सूरज की रौशनी की अब आदत नहीं मुझको,
क्यूंकि सुबह हुए यहाँ पे तो एक जमाना हो गया।।।
©anshikasinha_12 0anshikasinha_ 96w
भारत
यहां पैसा सिर्फ अमीरों के पास होता है,
और गरीबों के पास होती है मजबूरी,
डर डर की ठोकरें आम इंसान खाता है,
और भरी रहती है नेताओं की तिज़ोरी।
अच्छाई और बुराई का ज़माना कब का चला गया,
और भगवान और ख़ुदा में बढ़ा दी गई दूरी,
कलयुग है ये, लोग अपने बच्चे तक को नहीं छोडते,
बेटे को खोने का डर और बेटी को मारने की करते है कोशिश पूरी।।
" कुछ ऐसा है हमारा हि्दुस्तान "
©anshikasinha_14 1 2©warm_hugs_from_olaf
यहां खुद को समझाए ज़माना हो गया है
और लोग कहते हैं
" आप तो हमें मनाते ही नहीं !!! "23 7 6- sahil12345 Great one
- warm_hugs_from_olaf @vaishally @sahil12345 Thankuuu
- sahil12345 Are you interested in giving your write-ups in an anthology,
- parle_g Are waah waah❤️
- _harsingar_ वाह बहुत खूब
ज़माने जैसा
मुस्कुराने में कुछ नहीं है मुस्कुराने जैसा,
अपना गम भी दर-असल है ज़माने जैसा।
Anu Raahi7 1arunpandey 117w
#Mirakee,#urdu,#hindi,#lovewriting,
#poems,#poemsporn,#poet,#poetry,#quotes,#write,#writer,#writers,#writersnetwork,#writersofinstagra,#writingblitz,#writinglife,#writingparty,#writingsprint #writer #urdushayari #sadshayari #collab #jamana #broken #question #freedom @sabdanchal,@humakhan0503,@milind_ek_kavi,@,@writersnetwork,@mirakee,,@romanticwriters,@samprita,@krit26,,@naman_khandelwalमुहब्बत में कभी उसने मिरे हालात ना समझे
मुहब्बत की भले लेकिन कभी जज़्बात ना समझे
बहुत आसान है करना दिखावा इश्क़ का लेकिन
दिखावे के बिना वो दिल कि कोई बात ना समझे
बखूबी थे मिरे हर ज़ख़्म की गहराई से वाकिफ़
मगर फिर भी कभी अश्कों की वो बरसात ना समझे
जलाये क्यूँ दिये कोई मुहब्बत के जहाँ में फिर
अगर हमदर्द ही दर्द ए सितम की रात ना समझे
मुहब्बत क्यूँ करे कोई जमाने में अरुण बोलो
मुहब्बत ही मुहब्बत की अगर औक़ात ना समझे
©arunpandey4 1arunpandey 117w
#Mirakee,#urdu,#hindi,#lovewriting,
#poems,#poemsporn,#poet,#poetry,#quotes,#write,#writer,#writers,#writersnetwork,#writersofinstagra,#writingblitz,#writinglife,#writingparty,#writingsprint #writer #urdushayari #sadshayari #collab #jamana #broken #question #freedom @sabdanchal,@humakhan0503,@milind_ek_kavi,@,@writersnetwork,@mirakee,,@romanticwriters,@samprita,@krit26,,@naman_khandelwalनिगाहें ए इश्क़ से मंजर नज़र आता नहीं कोई
सिवा इस दर्द के दिल को कभी भाता नहीं कोई
नहीं मिलते मुआलिज आज भी ये रोग है ऐसा
मुहब्बत में कभी मरहम असर आता नहीं कोई
बहुत मिलते मुहब्बत के तरन्नुम बोलने वाले
फ़क़त नग़मे वफ़ा के आज भी गाता नहीं कोई
गुजरते है हज़ारों ही मुसाफ़िर रोज़ पर फिर भी
मिरे दिल को मगर छू ले कभी आता नहीं कोई
अरुण तुम भी मुहब्बत को जरा कुछ सोच कर करना
मुहब्बत में किये वादे निभा पाता नहीं कोई
©arunpandey8 0arunpandey 118w
#Mirakee,#urdu,#hindi,#lovewriting,
#poems,#poemsporn,#poet,#poetry,#quotes,#write,#writer,#writers,#writersnetwork,#writersofinstagra,#writingblitz,#writinglife,#writingparty,#writingsprint #writer #urdushayari #sadshayari #collab #jamana #broken #question #freedom @sabdanchal,@humakhan0503,@milind_ek_kavi,@,@writersnetwork,@mirakee,,@romanticwriters,@samprita,@krit26,,@naman_khandelwalतुमको छोड़ देते है
जो मेरे नाम के संग नाम खुद का जोड़ लेते थे
मेरी बाहों का साया सर पे अपने ओड़ लेते थे
वही मुझसे मुख़ातिब हो के मेरे सामने बोले
छुपे थे राज जो दिल में उन्होंने आज वो खोले
वो बोलें की शराफ़त का लबादा ओढ़ लेते हैं
हमें बेहतर मिला हम आज तुमको छोड़ देते है
मुहब्बत कुछ नहीं ये बस महज़ एहसास ही तो है
सुरूर ए इश्क़ में बोली गयी दो बात ही तो है
नही आता है हमको प्यार अब तेरी अदाओं में
नहीं आता है तेरा नाम अब मेरी दुवाओं में
चलो अब इन दुवाओं का जरा रुख़ मोड़ देते हैं
हमें बेहतर मिला हम आज तुमको छोड़ देते है
मुहब्बत की हिमाक़त की बहुत नादान थी तब मै
जरा ख़ुदगर्ज़ भी ना थी बहुत अनजान थीं तब मै
बहुत रिश्तो से मैंने इश्क़ की ख़ातिर अदावत की
कभी खुद से कभी ग़ैरों से भी मैंने बग़ावत की
चलो ग़ैरों की ख़ातिर आज रिश्ता तोड़ देते हैं
हमें बेहतर मिला हम आज तुमको छोड़ देते है
ग़लत तुम हो तुम्हीं ने इश्क़ की हर पल इबादत की
किसी दूजे के संग शिद्दत से जो इतनी मुहब्बत की
तुम्हीं कहते हो की ये इश्क़ तो है मेल दो दिल का
मेरी ख़ातिर महज़ ये इश्क़ तो है खेल दो दिल का
खिलौना ही समझ के दिल तुम्हारा तोड़ देते हैं
हमें बेहतर मिला हम आज तुमको छोड़ देते है
©arunpandey10 0 2arunpandey 118w
#Mirakee,#urdu,#hindi,#lovewriting,
#poems,#poemsporn,#poet,#poetry,#quotes,#write,#writer,#writers,#writersnetwork,#writersofinstagra,#writingblitz,#writinglife,#writingparty,#writingsprint #writer #urdushayari #sadshayari #collab #jamana #broken #question #freedom @sabdanchal,@humakhan0503,@milind_ek_kavi,@,@writersnetwork,@mirakee,,@romanticwriters,@samprita,@krit26,,@naman_khandelwalकर्तव्य
कर्तव्य पथ पर यदि कभी ये पग तेरे रुक जाए तो
या फिर तू जिम्मदारियों के बोझ से थक जाए तो
हर स्वप्न तेरा टूट कर मिट्टी में यदि मिल जाए तो
हर राह हो विपदा भरी और कुछ नज़र ना आए तो
जब वीर होकर भी अगर भयभीत तू होने लगे
या हार कर हालात से तू बैठ कर रोने लगे
नीरस हुआ सब कुछ अगर आभास ये होने लगे
या फिर सफलता से जुड़ी हर आस तू खोने लगे
बस यही क्षण है कि पहले आप को ही जान ले
है श्रोत तुझमें शक्ति का उसको जरा पहचान ले
इस जग में कोई और ना बस तू ही सबसे श्रेष्ठ है
आशीष तुझ संग है सदा उनका जो तेरे इष्ट है
शूरवीरों का है यश तेरी भुजा में बह रहा
ध्यान से सुन रक्त का कण कण ये तुझसे कह रहा
तू वीर है भयभीत जो किंचित कभी होते नहीं
बहुमूल्य अपने आसुओं को व्यर्थ में खोते नहीं
यदि चाह ले तू तो ये पर्वत भी तेरे आगे झुके
बहता हुआ सागर तेरे चरणों में आकर के रुके
अम्बर के गर्जन में भी अंकित बस तेरा ही नाम हो
वीरता के हर कथा की तुझसे ही पहचान हो
उठ खड़ा हो प्राण को तू युद्ध में अब झोंक दे
हार के बढ़ते कदम अपनी भुजा से रोक दे
संकट भरी राहों को अपने रक्त से तू सींच दे
काल की जिह्वा पकड़ कर रण में अब तू खींच दे
©arunpandey