I don't think this is a sign or not. What a reason for about 3 days.
I am listening to music, walking, talking, and meeting new people.
When a bird fly crossed my head, this is good sign.
Is there any positive energy here?
or showing
because...
I am feeling positive,
I am feeling confident,
I am feeling energetic,
I am feeling happy.
I don't know what a vision is, inner or outer, but still a winner's place
©creative_chanchal
#journeyoflife
458 posts-
7 0
कहतें है ना
दिल का रास्ता खाने से होते हुए गुज़रता है
और खाने की ख़ुशबू
दिल दिमाग सबके दरवाज़े खोल देतीं हैं
और अगर वहीं खाना आपको कोई
प्यार से परोसें तों समझो
स्वाद लेने से पहलें हीं मुँह में पानी आ जाता है
और मन तृप्त हो जाता है
हमारे लिए आज की शाम कुछ ऐसी ही रहीं
जो करतें जाॅब है पर सेवाभाव से
उनके कार्य में सिर्फ ओर सिर्फ सेवा झलकती है
और भाव प्रेमपूर्ण, सम्मानपूर्ण।
खाना थोड़ा मीठा, तीखा, खट्टा जरूर होता है
पर खाना बनाने वालों ने और खिलाने वालों ने
यहाँ दोनों ने दिल जीत लिया है।।
©creative_chanchal5 0जिंदगी की शुरुआत चाहें किसी भी रास्तों से करों
मेरे ज़हन में हमेशा एक ही सवाल होता है
क्या यें रास्ते मुझे अपना पाएँगे
क्या मैं इन रास्तों को अपना पाऊँगी
कब तक हम बिना शिकायत कें एक-दूसरे का साथ निभा पाएँगे।।
©creative_chanchal6 0incompletewords 2w
The start of your journey doesn't define who you will become through your journey.
Embrace every change and make the best of it
#journeyoflife
@writersnetwork @miraquillWe all changed
From a child with hyperactive outburts,
To a teenager with anger outbursts.
We all changed
From a teenager with low emotional stability,
To a young adult with low career clarity.
We all changed
From a young adult with no responsibilities,
To an adult who completes all duties.
We all changed
From trying to do everything,
To not be able to do anything.
We all changed
©incompletewordsPhoto By Daria Shevtsova on Unsplash8 0Life
No day goes out without battles.
The entirety of this begins from the day you're out of your mom's womb.
This race is only for joy.
Don't step back during tough situations.
Did all the things that were composed against our names were finished by us?
We, as a whole are only manikins in the possession of God.
©dreamer_broken12 0karan_on_mirakee 16w
Life
Try to make tomorrow better than today.
-Karan Linge.
©karan_on_mirakee9 0अच्छा बनना है तो खुद की नज़रो में अच्छा बनों
दूसरों की नज़रो में क्या रखा हैं!!
©creative_chanchal5 0हमराही!!
अक्सर हम क्यों उन ख़यालो में रहते है
जिनसे हम कभी मिले नहीं है
जिनके बारे में हम कुछ भी जानतें नहीं है
फिर भी सोचते हैं
हम मिलेगें
वक़्त के किसी मोड़ पर तो मिलेंगे
हम खुद से ही सवाल किया करतें है
क्या हम कभी मिलेगें.....
हम जिनसे कभी किसी राह पर
किसी सफ़रनामा पर मिल भी जातें हैं
तब भी क्यों
क्यो खुद से ही पूछते हैं कि
क्या हम दुबारा मिलेगें?
क्यो जब सफ़र अपनी मंजिल पर खत्म होतां है तो
क्यो आस के साथ यें कहतें है कि हम फिर मिलेंगे
या फ़िर यें कहतें सुना होगा कि
हम फ़िर मिलतें हैं
चाहे वक़्त का तकाजा हमें कहीं ओर, कही दूर खींच ले जायें
चाहे मंजिल एक हो
फ़िर भी सफ़र अलग-अलग होतां है
हम तो बस वक़्त का इन्तजार करतें हैं
या कभी भूली बिसरी यादों के साथ
उस अनजान मुसाफ़िर को
परिचित की तरंह हमराही सा याद करतें हैं!!!
©creative_chanchal6 0वक़्त के साथ यादें भले ही तरबतर होतीं जायें
पर यें जरूर याद रखना हैं कि
हम जिससे भी मिले
उसे कभी भूले नहीं!!
©creative_chanchal9 0कब तक हम
अपने दिल की छोड़
दूसरों की सुनते रहेंगे
आखिर कब तक!!
©creative_chanchal6 0क्यों हम सही ग़लत के बीच उलझे हुए रहते हैं
कोई कहता है कि
सही-ग़लत की पहचान होना जरूरी है
कोई कहता है
सही-ग़लत कुछ नहीं होता है
कोई कहता है कि
सही निर्णय और सही काम जिंदगी बना देता है
कोई कहता है कि
एक ग़लत निर्णय जिंदगी बिगाड़ कर रख देता है
तो कोई कहता है कि
सही पर फोकस करों
तो कोई कहता है कि
गलतियों से सिखकर आगें बढो
क्यो हम सबकी बातें सुनकर इतना इसमें उलझे रहते हैं कि
बस सोचते-सोचते वक़्त हाथ से निकल जाता है
ओर हम उस अनुभव से परे रहते हैं
और शायद एक वक़्त के बाद हमारे रास्ते भी और
मंजिल के दरवाजे भी
दोनों ही बन्द मिलतें हैं।।
©creative_chanchal4 2 1क्यों ऐसा लग रहा है हमें
कि हम सब कुछ हार रहें है
हमारे अहसास
हमारा आत्मविश्वास
हमारी मेहनत
हमारा काम
हमारी आरज़ू
हमारा तजुर्बा
हमारी क़ाबिलियत
हमारा सम्मान
हमारी हसरतें
हमारे सपनें
हमारी मंजिल
ओर....
हमारा दिल और दिमाग!
रुकी हुई है तों बस यें जिंदगी
जो जीतने की उम्मीद लियें हुए हैं!!
©creative_chanchal4 1 1सिर्फ हमें ही लगता है कि
हमारी एक दुनिया हैं
या फ़िर.....
सबको ऐसा लगता है कि उसकी अपनी एक दुनिया हैं!!
©creative_chanchal4 1जब सपनें टूटते हैं
आवाज़ भले ही ना उसकी
पर दर्द
दर्द बहुत होतां हैं!!
©creative_chanchal5 0व्यस्तता के भार से, मुश्किलो के भार से
चारों तरफ़ से घिरी हुई हैं....
यें जिंदगी है जऩाब!
देखतें हैं.......
कितना जीतती हैं और कितना हारती हैं!!
©creative_chanchal7 0ज़माना!!
कौन कमखकत अपने घर से दूर रहना चाहता हैं
सपनों की चाहत ही कुछ ऐसी हैं जो
ना चाहते हुए भी कभी अपनों से तो कभी
अपनें घर से दूर कर देती है!!
दूर होंने का दोष किसे दे
इस जालिम़ ज़माने को या फिर
हमारी चाहत को, जो
वक़्त के साथ बदलते रहते है!!
जालिम़ तों यें ज़माना है जो
हमें सपनों कें पीछे दर-दर भटकाता हैं
और वक्त के साथ अपनी छाप तो छोड़ता ही है
साथ ही रंग भी दिखा देता हैं!!
©creative_chanchal11 0 1आज जिंदगी के संग
किस्मत पढ़ने का दिल कर रहा है
सबकुछ जानने का मन कर रहा है
जो किस्मत में लिखा है वो भी ओर जो ना लिखा है वो भी
उस दौर से रूबरू होना है
जहाँ कश्तियाँ समुद्र में गोते तो लगा रहीं हैं
पर साथ में मंजिल का ठिकाना भी बता रहीं हैं
हाँ हो सकता है हम थोड़ा जल्दबाजी कर रहें हैं
पर अब क्या करें इंतजार का भी एक समां होता हैं
अब रास्तो संग भटकने का मन नहीं करता है
बार-बार पीछे मुड़कर जवाब नहीं खोजें जातें हैं
हाँ हो सकता है कि हम थक गये हैं पर
जिंदगी में जो हासिल करना हैं
उसी के लिए तो हर रोज़ उठकर चल देते हैं
सवालो के जवाहरात लिए घूमते है
पर मज़ाल है किसी की उन्हे कोई चुरा ले
हम जवाहरात को खुला भी छोड़ दें
तब भी सब अपनें में ही मशगूल है
कहाँ किसे फ़ुरसत हैं जो जवाबो का समां बांधे
हम अकेले हीं हौंसलों की उम्मीद लियें घूमते हैं।।
©creative_chanchal8 0हमारा अन्दाजा अब यक़ीन में तब्दील होंने लगा हैं कि
वक़्त के साथ-साथ फ़ासले ही बढ़ते है
पास कोई नहीं आता है
और वह फ़ासले इतनें होते हैं कि
किसी को मेसेज कर याद करना भी लाजिमी नहीं समझा जाता है!!
©creative_chanchal9 0कुछ दोस्त ऐसे भी होते हैं जो
वक़्त के साथ-साथ वो भी दूर हो जातें हैं
और कुछ ऐसे भी होते हैं जो
वक़्त के साथ दिल के बहुत करीबी बन जाते हैं!
©creative_chanchal12 0हम आज भी उसकी उम्मीद लगाए हुए हैं
जो हमसे कोसों दूर है।।
©creative_chanchal