एक तरफ़ा
ऐसी बात नहीं थी के तुझे हासिल नहीं कर सकते थे
पर मसअला ये था की मोहब्बत एक तरफ़ा थी मेरी
©tenunabolpawamain
Follow me on Instagram @tenunabolpawamain
#likeall
182 posts-
15 0 1
मुलाकात
उसने मेरे ख़्वाबों में भी आना बंद नही किया अबतक
जिससे मुलाकात किए मुझको ज़माने बीत गए
©tenunabolpawamain
Follow me on Instagram @tenunabolpawamain13 0 1Naa Jaane
Na jane zindagi k kis daur se
Gujar rahe hai hum,
Jo hamse milta hai
Wo khafa ho jata hai!!!
©tenunabolpawamain
Follow me on Instagram @tenunabolpawamain8 0बिछड़ना ही था
बिछड़ना ही था तो बोल देते
यूं रूसवा न करते मोहब्बत को मेरी
रुख़ मोड़ना ही था तो मोड़ लेते
छोड़ देते ज़माना एक तेरी ख़ातिर हम
दिल तोड़ना ही था तो तोड़ देते
©tenunabolpawamain
Follow me on Instagram @tenunabolpawamain10 0ख़्वाहिशें
अपनी सारी ख़्वाहिशें अधूरी रखनी पड़ती है
अपनों की कुछ ख़्वाहिशें पूरी करने के लिए
©tenunabolpawamain
Follow me on Instagram @tenunabolpawamain7 0प्यार की राह
प्यार की राह में थक गया हुँ बैठे बैठे
कोई हमसफ़र मिले तो बात बने
©tenunabolpawamain
Follow me on Instagram @tenunabolpawamain6 0तो क्या होगा
मुसलसल बेवफ़ाई करते आए हो,
गुनाहों की सज़ा माँग भी लो अब, तो क्या होगा
भुला चुका हूँ तुम्हें मैं,
कफ़्फ़ारा कर भी लो अब, तो क्या होगा
©tenunabolpawamain
Follow me on Instagram @tenunabolpawamain10 0 2रात के कर्ज़दार
रात के कर्ज़दार हम हो गए
दिन के कर्ज़े चुकाते चुकाते
©tenunabolpawamain
Follow me on Instagram @tenunabolpawamain9 0अहमियत
अहमियत कम हो जाती है नज़रों में उनकी
जो सिर्फ़ काम के वक़्त याद किया करते हैं
©tenunabolpawamain
Follow me on Instagram @tenunabolpawamain13 0 2इतराता रहा
वो अपनी शक्ल पर इतराता रहा
और एक हम थे जो उसकी बातों पर मर गए
©tenunabolpawamain
Follow me on Instagram @tenunabolpawamain11 0 1एक दिवार सी
मोहब्बत की राहों में
एक दिवार सी खड़ी है,
एक तरफ़ प्यार है,
एक तरफ़ रिवाज़ों की बेड़ी है
©tenunabolpawamain
Follow me on Instagram @tenunabolpawamain17 0 4झूठी मोहब्बत
झूठी मोहब्बत थी या झूठा बहाना था उसका,
समझ नहीं आया मुझे,
यूं अचानक से बेवफ़ा हो जाना उसका ।
©tenunabolpawamain
Follow me on Instagram @tenunabolpawamain19 2 3नहीं वो तुम
नहीं वो तुम नहीं थे
कोई और ही था
जो शक्स सिर्फ़ मेरा हुआ करता,
जिसमें मैं ही बसा करता था,
वो कोई और ही था,
जो मेरी बातों में खो जाया करता
जो मेरे हँसने पर हँसा करता,
मेरे रोने पर रोया करता था
नहीं वो तुम नहीं थे
वो कोई और ही था,
जो साथ जीने मरने की क़समें ख़ाया करता,
जो मोहब्बत निभाने के वादें किया करता था
नहीं वो तुम नहीं थे
वो कोई और ही था,
जो मुझे छूपकर देखा करता
वो आज मुझे देखकर छुपता है
नहीं वो तुम नहीं हो सकते
वो कोई और ही था
©tenunabolpawamain
Follow me on Instagram @tenunabolpawamain22 4 4- squared Your name though 😂
- tenunabolpawamain Salman k.
- psprem Right ♈♊☺️✌️
- tenunabolpawamain Thanks @psprem
इतनी देर के बाद
इतनी देर के बाद आए हो
अब क्या लेने आए हो
ज़ख्म तो दे चुके हो हमें
अब क्या दवा भी बनने आए हो
©tenunabolpawamain
Follow me on Instagram @tenunabolpawamain17 7 1- psprem वाह बहुत खूब।️
- tenunabolpawamain Thanks @psprem
-
squared
You asked for my name?
That’s sneha! - tenunabolpawamain Yes, btw nice name @squared
- squared @tenunabolpawamain :)
आँखों के सपने
जागी आँखों के सपने अब सोने नहीं देते
कुछ अपने ही हैं जो उन्हें पुरे होने नहीं देते..
ज़ख्मों की मेरे कोई दवा भी नहीं देते
पल भर चैन से मुझे अब रोने भी नहीं देते... ।
©tenunabolpawamain
Follow me on Instagram @tenunabolpawamain15 0क्या कहूँ
तुमसे अब क्या कहूँ हाल-ए-दिल अपना मैं
मुझमें तु हकीक़त है ख़ुद में हूँ एक सपना मैं
©tenunabolpawamain
Follow me on Instagram @tenunabolpawamain14 0बस इतना बता दो
मोहब्बत चाहे निभाओ न निभाओ
बस इतना बता दो,
मेरे बिना ख़ुश तो रहोगी ना तुम...
दिल भले ही तोड़ देना मेरा
बस इतना बता दो,
वादें तो निभाओगी ना तुम...
फ़िक्र रहेगी मुझे तू किस हाल में है,
बस इतना बता दो,
अपनी कैफ़ियत तो सुनाओगी ना तुम...
कहीं मर न जाऊं मैं तेरे इंतज़ार में
बस इतना बता दो,
भूल तो जाओगी ना तुम...
जब गुज़रेगा जनाज़ा मेरा तेरी गली से
जनाज़े पर आओ न आओ मेरे
बस इतना बता दो,
छ़त पर से मुझे देखने तो आओगी ना तुम...
दफ़ना कर मुझे भूल जाएंगे सब,
कब्र पर चाहे आओ न आओ मेरी
बस इतना बता दो
याद तो करोगे ना तुम... ?
©tenunabolpawamain
Follow me on Instagram @tenunabolpawamain29 0 5एक वजह
कोई एक वजह दे दो
तुमसे फ़िर मोहब्बत करने की,
क्या यही होती है सज़ा,
किसी से वफ़ा करने की....!
©tenunabolpawamain
Follow me on Instagram @tenunabolpawamain16 1ख़राब है ज़माना
भूलकर भी कभी
अपने दर्द ज़माने को मत सुनाना
बनाकर ख़िलौना हँसते हैं लोग तुम पर
समझा करो बड़ा ख़राब है ज़माना
©tenunabolpawamain
Follow me on Instagram @tenunabolpawamain11 2 1मेरी तमन्ना थी
मेरी तमन्ना थी के तुझसे एक आखरी बार मिलूँ
तेरे संग रहूं तुझ में ही जीयूं,
कभी आना हो तो बता देना
मैं भी दिल के दरवाज़े खोलकर मिलूँ,
तु मिले तो कुछ कहूं तुझ से
इस बार मैं भी झुबाँ के ताले तोडकर मिलूँ,
डर लगा रहेगा फिर तेरे दूर जानेका
जब मिलूँ तुझ से तो अपनी आँखे खोलकर मिलूँ,
आ ही जाओ तो बिती बातें भुला देना
मैं भी तेरे कस्में वादें सब भूलकर मिलूँ,
मिलो जब तो चेहरे का नकाब उतारकर मिलना,
इस बार जो मिलूँ मैं तो, आखरी बार मिलूँ
मेरी तमन्ना थी के तुझ से एक आखरी बार मिलूँ
©tenunabolpawamain
Follow me on Instagram @tenunabolpawamain