बात यह है कि कोई बात नही,
अब तो अपनी कोई मुलाकात नही...
©azam_dehlvi
#muktanokhwal
5 posts-
azam_dehlvi 38w
4 0azam_dehlvi 38w
The faster they love you, the faster they'll hate you, for they know nothing about loving.
©azam_dehlvi6 1azam_dehlvi 39w
मैं हूँ और एक ख़्वाब है और क्या है,
ज़िन्दगी फक्त एक अज़ाब है और क्या है...
©azam_dehlvi3 0 1azam_dehlvi 42w
रात बितनी है सो बित जानी है,
हर शख़्स की अपनी अपनी कहानी है...
मै असकी अठखेलियाँ देख मुसकुराता हूँ,
नादानी मे भी एक नादानी है...
मिरी हक़ की बात पे अब ख़ंजर निकल आते हैं,
मिरी हक़ की बात अब मुसलमानी है...
मेरे घर की आग तेरे घर को आनी है,
आग तो लपटनी है आग तो आनी है...
बाद मेरे मेरी किताबें जला देना,
ये दुनिया न समझेगी ये दुनिया दिवानी है...
बाद-ए-मर्ग 'आज़म' आपको पा लेंगे,
मौत के बाद अपनी अलग कहानी है...
©azam_dehlvi8 0azam_dehlvi 42w
वक़्त के धुएँ में धुँधली यादें रफ़्ता रफ़्ता हो गई,
जाने कब हाल की बातें दौर-ए-गुज़िश्ता हो गई...
अभी यहाँ पास यहीं तो थी मेरी मंज़िल,
अब जो मैं चला हूँ तो रास्ता रास्ता हो गई...
और वो शोर जो मुझ में था ही नहीं कभी,
देखते देखते मेरी ख़मोशी उससे वाबस्ता हो गई...
मुझे अपने अंदर भरनी थी जो वो एक दीवार,
वो एक दीवार भी ख़ाक आहिस्ता आहिस्ता हो गई...
हमें अपने ज़ब्त पर था नाज़ सो ज़ब्त पे ज़ब्त न रहा,
और असर-ए-ज़ब्त से ये ख़्वाहिशें ख़ुद-रफ़्ता हो गई...
ऐसे उभरे हैं उस सब्ज़ रंग से गहरे सूखे ज़र्द अक्स,
गोया हौसलों के साये में भी उम्मीदें लब-बस्ता हो गई...