भक्त और भक्ति
भक्त और भक्ति
भक्ति भी योग है, मन को नियंत्रित कर के
ईश्वर से साक्षात्कार करने का साधन है । किन्तु
भक्ति को तो आजकल लोगों ने बड़ा ही सस्ता
और सरल साधन बना दिया है । माला के सहारे
नाम जाप, कुछ घण्टे भगवान की मूर्ति के सामने
बैठना, धूप, पत्र, पुष्प, फल और नैवेद्य समर्पित
करना, आरती करना, और घंटी बजाना, या तीर्थाटन
करना, प्रसिद्ध पावन नदियों और सरोवरों में स्नान
करना, मन्दिरों में दर्शन करना, पर्वत शिखरों पर चढ़कर वहाँ स्थिर देव मन्दिरों में दर्शन करना मात्र
ही भक्ति समझ ली जाती है । यह बात अवश्य है,
कि इन साधनों के द्वारा मन को शान्त करने में और उसे ईश्वर में लगाने में सहायता मिलती है,
क्योंकि मन के कुछ उद्वेग द्वारा शांत अवश्य होते
हैं, किन्तु इसी से भक्ति पूर्ण नहीं होती । भक्ति कोई पोशाक नहीं है कि किसी अवसर विशेष पर
तो उसे पहन कर काम चला लिया और फिर बाद
में उसे उतार कर एक ओर रख दिया, जैसा कि
पुलिस वाले करते हैं कि जब अपनी ड्यूटी पर आये तो अपनी यूनिफार्म पहन ली, अपने बैज -
बिलले और पेटी लगा ली और डयूटी करके घर
पहुँचे तो उन्हें उतार कर एक ओर रख दिया ।
भक्ति तो मन की सदा - सर्वदा और सर्वत्र,
सतत रुप में बने रहने वाली स्वेच्छा से अपनायी गयी दृष्टि व स्थिति है जिसका दृढ़ता से पालन
करना होता है । यह वह मार्ग है जिस पर सतत
रुप में निरंतर चलते रहना होता है ।
भक्ति एक जीवन दर्शन है, जीवन पद्धति है,
मन की एक
#omsairam
18 posts-
13 0 2
Om Sai Ram
©pawandubey_a_writer6 0S
8 0vanshajarora 130w
“तेरी किस्मत का लिखा तुझसे
कोई ले नहीं सकता,
अगर उसकी रेहमत हो तो,
तुझे वो भी मिल जायेगा,
जो तेरा हो नहीं सकता…”
ॐ साई राम!
©vanshajarora14 0 2patidarsangeeta 130w
S
12 0patidarsangeeta 132w
S
9 0 1S
10 0patidarsangeeta 134w
ॐ साईं राम
शुभ गुरुवार
#mirakeeworld #mirakeewriter #quotes #omsairam #saiS
16 1patidarsangeeta 135w
S
9 2S
10 1patidarsangeeta 137w
S
9 2patidarsangeeta 138w
ॐ साईं राम
शुभ गुरुवार
#mirakee #mirakeepoetry #writersnetwork #mirakeeworld #mirakeewriter #mirakeequotes #quotes #hindiquotes #sai #omsairamॐ साईं राम
9 0patidarsangeeta 139w
S
18 0patidarsangeeta 140w
ॐ साईं राम
शुभ गुरुवार
#mirakeeworld #mirakeewriter #mirakeequotes #quotes #hindiquotes #omsairam @writersnetwork @inspirational_writer11 #inspirationॐ साईं राम
S11 2patidarsangeeta 142w
तू टूटता है, तो मैं भी टूट जाता हूँ,
तुझमें रहता हूँ, असर तो होगा ही।
सबका दर्द हरूँ, वक़्त भी लगता है,
निरंतर चलता हूँ, पहर तो होगा ही।
तेरे साथ था, हूँ और रहूँगा हमेशा ही,
वादा किया और निभाऊँगा हमेशा ही,
तू थकता है, तो मैं भी थक जाता हूँ,
तुझमें रहता हूँ, असर तो होगा ही।
सबका मान रखूँ, वक़्त भी लगता है,
सुनता रहता हूँ, देर-सवेर तो होगा ही।
विश्वास रख, दुख-दर्द के बादल छटेंगे,
उम्मीद रख, ये मुश्किलों के पल कटेंगे,
तू रुकता है, तो मैं भी रुक जाता हूँ,
तुझमें रहता हूँ, असर तो होगा ही।
सबका ध्यान रखूँ, वक़्त भी लगता है,
बाँटता रहता हूँ, तितर-बितर तो होगा ही।।
-संगीता पाटीदार24 2 4patidarsangeeta 142w
S
18 2patidarsangeeta 143w
S
10 0ehsaas86 148w
मेरे साईं
ॐ साईं नमो नमः
साई तू फ़क़ीर है, फिर भी सबके करीब है...
तू ही विठ्ठल, तू ही राम, तू ही रहीम है...
अपने भक्तों के तू सदा करीब है,जो भी तुझमें दिल से लीन है...
तेरे जैसा कोई नही साईं फिर भी तू कण कण में विलीन है...
ॐ साईं राम...
©ehsaas8630 10 5- rangkarmi_anuj अति उत्तम
- rangkarmi_anuj ओम साई राम
- ehsaas86 @rangkarmi_anuj om sai ram ji☺️
- ehsaas86 @thoughtfull_writer
- ehsaas86 @thoughtfull_writer koi baat nhi dear