दो दिशाएं
हम दोनों की सोच मे ऐसी टकराव हैं
जैसे तूफ़ान और चट्टान की जंग हो रही हो
एक की पहल दूसरे का अंत कर रही हो
एक की घुटती साँसे दूसरे की आज़ादी बन गई हो
यहाँ हमारी बाते भी.....
एक पूर्व दिशा की तरफ और दूसरी की दक्षिण की तरफ जा रही हैं
एक की दिल की बात दूसरे के कानो तक पहुँच नही पा रही हैं
एक की नफरत दूसरे की चाहत को और बढ़ा रही हैं
लेकिन मोहब्बत की बेईमानी हैं की दिल मेरा हैं और धड़कने तुम्हारे लिए धड़कती जा रही है
©mi_aryaa
#onesidewriter
8 posts-
mi_aryaa 174w
7 0mi_aryaa 174w
तुम्हे पाने की ज़िद्द कभी थी ही नहीं
पर तुम्हे चाहने की चाहत हमेशा रहेगी
भले ही तुम ना मिलो.......
©mi_aryaa7 0mi_aryaa 174w
तलाश
मै खुद को उसमे तलाश रहा था,
फिर होना क्या था ?
मैने खुद को भी खो दिया।
©mi_aryaa8 0mi_aryaa 175w
किस्मत
मेरे जर्रे जर्रे मे बसेरा तेरा ✍️✍️✍️
मगर कमाल है तू ही मेरी किस्मत मे नही
©mi_aryaa21 2 3mi_aryaa 175w
बुरा तो नही है.........
दिल का दर्द feel कर
उन्हें यू ही बर्बाद न कर
डायरी मे भरकर खुद को heal कर
दुनिया तो पुछेगी
तू क्या करके मानेगा?
तू वो कर जो तेरा शौक है
औरो से ज्यादा खुद पर विश्वास रख
एक दिन हर कोई तुझे तेरे काम से पहचानेगा
©mi_aryaa6 0mi_aryaa 175w
Mi love
जब तक खुद पर ना बीते लोगो को ददृ का एहसास नही होता।
और मोहब्बत से बाज़ नही आता कोई जब तक वो इंसान खुद बरबाद नही होता।
4-June_2018
©mi_aryaa