DOOR
Kitna bhi Door rehne ki Kosis krun Usse
Magar Sukoon bhi Sirf Usi ke paas milta hai
©devil_girl_28
#paas
71 posts-
devil_girl_28 16w
7 0❣️Tere paas❣️
Mai aake baithu tere paas dil mera karta hai
Mai to thik par tujhpe ungli utaye na koi
Bas isi se darta hai
Agar tu hasti hai galti se log ye baate banate hai
Pata hai mujhko ye pith piche bole aage inke muh pe taale hai
(Chinta na kar me hu tere paas)
©when_hardik_writes3 0जो खास हैं
वो पास नहीं
और जो पास हैं
वो खास नहीं
©amanak47Photo By Dmytro Tolokonov on Unsplash15 2चांद और शर्म
|| बैठे हैं खिड़की के पास पर्दा सरकाए वो खुद " ख़्वाबीदा " ,
कहते हैं ऐसे मत निहारो चांद , मुझे शर्म आती है ||
©_miku_9 0Vo jaan thi hamari
Is baat se anjaan thi hamari
Hum unke paas ana chahte the
Par ye chahat unko pasand na thi hmari
©amanak4713 0anshikasinha_ 88w
काफ़ी है
होगी तेरी तलब किसी को,
मुझे तो तेरा एक दीदार ही काफ़ी है,
लफ़्ज़ भले ही ख़ामोश रहे,
तेरे पास होने का एहसास ही काफ़ी है।
©anshikasinha_18 1 4anshikasinha_ 89w
चाहनेवाले
माना सनम मैं बहुत दूर हूं तुझ से,
पर देखो ज़रा तेरे एहसासों में पास हूं,
माना लाख़ होंगे चाहनेवाले तेरे जहां में,
पर मैं जानती हूं कि मैं तेरे लिए खास हूं।
©anshikasinha_10 0 2anshikasinha_ 91w
कौन है
सब साथ हैं,
फिर भी कोई छूट रहा है,
सब पास हैं,
फिर ना जाने कौन रूठ रहा है,
मन्न शांत हैं,
फ़िर भी तूफ़ान सा उठ रहा है,
बहुत अमिरी हैं,
ना जाने फ़िर दिल क्यूं बार बार लूट रहा है।
©anshikasinha_7 0 1anshikasinha_ 95w
दो शब्द
एक "आस" में, एक "काश" में,
एक "सागर" में, एक "प्यास" में,
यूं उम्र कटी दो अल्फ़ाज़ में,
तुझे पाने के एहसास में।
एक "दूर" में, एक "पास" में,
एक "रूह" में, एक "सांस"में,
तेरे आने की है तलब बसी,
मेरे कल में और मेरे आज में।।
©anshikasinha_5 1 1- mayank_333 @anshikasinha_ कभी आस में कभी पास में ज़िन्दगी सिर्फ उसके एहसास में, कभी दूरियां, नजदीकियां उस अजनबी एहसास में...
anshikasinha_ 96w
वक़्त
आज मुद्दातों बाद एक बार फिर गुजरे हम उनकी गली से,
पर इस बार ना उनकी आहट ना वो आवाज़ गूंजी कहीं से,
ऐ वक़्त, तू इतना बेवफा निकला कि यूं बेवक्त बदल सा गया,
पास बुला दे ना उसे वापस, फिर शुरू कर दे ना हमारी कहानी वही से।।।
©anshikasinha_8 0anshikasinha_ 97w
रश्क
आस पास हो के भी कभी साथ नहीं होते,
कभी भी पाक इन सब के जज़्बात नहीं होते,
कुछ लोग जलते तो बहुत है हमसे,
बस फर्क इतना है कि मुझसे ये ख़ाक नहीं होते।।।
©anshikasinha_12 2 1anshikasinha_ 97w
मुलाकात
खामोशियां बोल देती है वहां, जहां बातें नहीं होती,
खुले आंखों से देखे गए ख्वाबों की रातें नहीं होती,
पास रहने के एहसास को मोहब्बत का नाम ना दे क्यूंकि,
जनाब, इश्क़ वो भी करते है जिनकी मुलाकाते नहीं होती।।
©anshikasinha_14 0 3anshikasinha_ 98w
जन्नत
तुम जो हो तो डर कैसा है,
तेरे पास होने का ये असर कैसा है,
सुना है इस दुनिया से परे है जन्नत का शहर,
ये तेरा शहर बस उस खुशनुमा पहर जैसा है।।।
©anshikasinha_13 0 1anshikasinha_ 98w
ये दूरियां
आज की बात बस इतनी है,
भले ही चाहत हमारी जितनी हैै,
रह जओगे हारकर हमारे पास एक दिन,
ये दूरियां आज ना कल तो मिटनी है।।।
©anshikasinha_14 1kartiksingh 98w
Welt(दुनिया)
दुनिया हि दुनिया थी उनके पास,
एक बार सोचो जरा क्या हम नहीं थे उस दुनिया मे तुम्हारे लिये खास?
हमने भी छोडी थी किसी कि दुनिया,
अब समझ आया उनके लिये हम थे कितने खास,
पता नहीं अब कैसे करूँ नयी दुनिया का शुरूआत।
©kartiksingh3 0anshikasinha_ 99w
उसका एहसास
कोई अजनबी है जो इतना खास हो रहा है,
हर सुबह के साथ वो और पास हो रहा है,
तबाह कर के रख देता है मेरे सुकून को हर बार,
उस से ज्यादा ज़ालिम तो उसका एहसास हो रहा है।।।
©anshikasinha_17 0 3anshikasinha_ 100w
पास अा रहे हो तुम
एक अरसा हुआ तेरा दीदार किए हुए,
जाना आज फिर याद अा रहे हो तुम,
जिस्म की दूरी तो बहुत है हमारे बीच,
पर ख्वाबों के जरिए आज फिर पास अा रहे हो तुम।।।
©anshikasinha_9 0 2anshikasinha_ 101w
खुमार
दीवाना है वो बेकरार भी हैै,
पास उसके मुझे करार भी है,
थम जाए सांसे मेरी हर बार उसे देख के
उसमे एक अलग खुमार भी है।।।
©anshikasinha_15 2 4anshikasinha_ 101w
दोस्त
दोस्त अजीब है हर बार बदल जाते है ये,
भीड़ में हमेशा कहीं गुम हो जाते है ये,
जिस शाम काम हो हमसे, हमारे पास होते हैै ये,
अगली सुबह हमारा नाम तक भूल जाते है ये।।।
©anshikasinha_10 0 1anshikasinha_ 103w
अल्फ़ाज़
मेरे शब्दों की गहराई में छुपे हुए एहसास हो तुम,
मेरे ख़्वाबों के ज़रिए ही सही पर मेरे पास हो तुम,
हमेशा तुम अपनी जगह ढूंढते हो ना मेरी ज़िंदगी में,
तो सुनो, मेरी कहानी को जो बयां करे वो अल्फ़ाज़ हो तुम।।।
©anshikasinha_