#Rachanaprati137 par bahut hi manbhavan rachnayein praapt hui..
Sabhi ki rachnayein atisundar aur khoobsurat thi, sabko mera aabhaar
To iss baar ke vijeta hai @_do_lafj_ aur @anandbarun jii ... vijetao ko meri haardik shubhkamnayein
#rachanaprati138 ka karyabhaar mai @_do_lafj_ dii ❤️ ko saunpti hu
©shruti_25904
#rachanaprati137
12 posts-
Photo By Amy Shamblen on Unsplash25 24 6
- anusugandh @_do_lafj_congratulations dear
- shru_pens @goldenwrites_jakir @anusugandh shukriya
- mamtapoet @_do_lafj_ @shruti_25904 very happy morning beautiful girls ❤❤
- shru_pens @mamtapoet good morning ❤️❤️❤️
- _do_lafj_ @mamtapoet good morning beautiful ❤️
gannudairy_ 19w
सर्दी का एहसास
बचपन में हमें ठंड लगती सुहानी थी
जब पूरे घर में चलती हमारी मनमानी थी
स्कूल में पूरे 15 दिन की छुट्टी होती थी
वो भी दिन क्या मस्ती भरे होते थी!
इन छुट्टियों में जी भर के खेलते थे,
ठंड से तनिक भी नहीं डरते थे,
हमको ठंड नहीं लगेगी सबसे
हम यही कहते थे!
ठंड में माँ बहुत ख्याल रखती थी,
ठण्ड लग जायेगी बाहर मत जाना
हमेशा यही कहती रहती थी
लेकिन अब ये जवानी बहुत सताती है
गर्मी हो या ठंड रोज जिम्मेदारी का रास्ता दिखाती है!!
©gannudairy_30 17 9- dinner वाह खूब सहीं लिखा 👏🏻👏🏻👏🏻ji
- gannudairy_ @dinner thanks ji ❣️
- shru_pens @gannudairy_ bahut khoob
- gannudairy_ @shruti_25904 शुक्रिया
- gannudairy_ @shayar_15 शुक्रिया
mamtapoet 20w
बड़ी कठोर सजायें मिलती हैं कुछ बातों को,
हर एक जिस्म के मन की अदालत में,
कुछ की चिताएं जला दी जाती हैं,
और उस चिता से उठती हैं सैकड़ो चिंगारिया,
जो जलाती रहती हैं ,
आस पास के नरम फूलों को।
कुछ को दफ़न कर दिया जाता हैं ज़मी में गहरे,
और उस मिट्टी से फूटती है
और नई नई कोपले,
जो पुन: अपने नये अस्तित्व में ,
आने की करती हैं जी तोड़ कोशिश।
और जो कुछ बच जाती हैं वो ,
नमी बनकर छुप जाती है बादलों में
और रिस रिस कर बरसती हैं सर्दियों में,
और बढ़ाती रहती हैं ठिठुरन ,
बाहर भी और भीतर भी।
©mamtapoet42 21 17- beleza_ Ye kitni pyaari kavita thi...waahh❤️❤️❤️❤️
- kumarrrmanoj गुड़
- psprem Bahut hi sundar vichar likhe hain aapne kavita me.
- anusugandh वाह वाह बहुत खूबसूरत लिखा आपने ममता , कमाल का लिखा,waah
- aryaaverma12 Gajab ka likha hai yarwow
स्तब्ध
सर्द तो थी रातें
सूरज न खिला फिर से
बादल उतर आए जमीं पे
और बूँदों की झरी लागे
धरा ने झीनी चादर ओढ़े
फुनगियों पे थरथरी ठहरे
पेड़ों की स्तब्धता खले
अंधेरों में सफेद रौशनाई से
नहाई है आकृतियां कैसे
स्निग्ध रुई सी फाहें
उतर रही है परकोटे
निस्तब्धता में खलल न पड़े
मगन हूँ मैं बर्फ में ठंडे
लड़ रहा हूँ अंतर उष्मा से
कि कहीं कोई ना जगा दे
©anandbarunPhoto By Luis Gherasim on Unsplash47 16 20- alonestar1 बेहद जबरदस्त,,
- kumarrrmanoj Wah
- anusugandh बेहद उम्दा लिखा सर आपने
- strxberry_ Deeply felt the lines❤❤❤
- anita_sudhir अति उत्तम
सर्द अहसास
बड़ी सर्द सी दोपहरी थी कल
हाथों में हाथ लिए बैठे रहे
और उस पल की खामोश तितलियाँ
सभी उड़ कर मेरी कलम से
आज पन्नो पर बिखर गई।
और जब धूप आई
वो तितलियाँ मेरी कविता में
फिर से पिघल गई।
©mamtapoet46 17 21- beleza_ Behad khoobsurat❤️
- gannudairy_ Behad khubsurat
- kumarrrmanoj बढिया
- anusugandh बहुत सुंदर सी रची गई रचना
- aryaaverma12 Bhut khubsurat
सर्द मौसम और खुश्क रात
जिंदगी संवर जाए
जब मिले अपनों का साथ
चलो कहीं दूर
डाले हाथ में हाथ
चांदनी रात हो
सितारों से हो जज्बात
दूधिया रोशनी में
नहाते लम्हात
रुकी अधरों पर
आकर दिल की बात
बस आंख बोल रही
सारे ज़ज़्बात
आओ मिलकर करें
एक नई शुरुआत
सर्द मौसम और
मिले तुम्हारा साथ
मिले एक कप चाय
तो बने कुछ बात☕
©anusugandh29 18 13- _do_lafj_ Ooohhhhooooo
- psprem Waah bahut hi sundar likha hai.
-
anusugandh
@alkatripathi79 thanks dear
@amar_singh61090 thanks a lot
@mamtapoet shukriya dear❤️ - anusugandh @gannudairy_ thanks dear @strxberry_ thanks a lot @_do_lafj_shukriya dear❤️❤️
- anusugandh @psprem बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेम जी आपका
सर्द मौसम
इन सर्द हवाओं में इस सर्द मौसम में
तेरे कोमल हाथों का एहसास
तेरी गर्म सांसों की कतार
और एक प्याली चाय
बस इतना ही काफी है मेरे लिए
©tejasmita_tjjtPhoto By quokkabottles on Unsplash43 27 15- tejasmita_tjjt @beleza_ ❤️
- tejasmita_tjjt @riya_bakshi Thanku ❤️
- amateur_skm प्यारा
- tejasmita_tjjt @amateur_skm Thanku bro❤️
सर्द मौसम ✍️
किस्सा बिते लम्हो का बड़ा ही प्यारा था
सर्द था मौसम गली में उसकी अंधेरा था
रात का वक़्त क़रीब एक बजे का था
ऐसी ये हमारी पहली मुलाक़ात थी
मेरे गांव से उसका गांव करीबन 45km दूर था
बाइक का सफ़र मुश्किलों से भरा था
जैसे मैं उसके घर के क़रीब आया कुछ दूर पहले
बाइक साइड लगाकर ज़ब में आगे चला
आप सब यक़ीन नही कारोगे हर दो चार कदम के बाद मैं
गिरता संभलता उसके घर पहुंचा हाथ पैर काप रहे थे
होंठो पर धुजनी जोरो पर थी कहते किसे ठण्ड वो एहसास सर्द मौसम का मुझ पर हुआ था ,,,,
पर सच ये भी है इक पल में वो ठण्ड ना जाने कहां ग़ुम हो गई
उसकी बाहों का हार दिल को इतना सुकून दिया
हर इक दर्द हर इक तड़प दूर हो गई वो सर्द रात
मेरी ज़िन्दगी की इक खूबसूरत सुबह थी उस पल
का एहसास दो दिलों का इश्क़ था ,,,,,
लफ्ज़ नही कैसे उस पल को बयां करूँ वो लम्हा
मेरी ज़िन्दगी का अनमोल पल था
क्या पाया क्या खोया बताना आसान नही
वो रात मेरी मोहब्बत की सुबह थी ........ |
©goldenwrites_jakir32 14 9- gannudairy_ बहुत खूब
-
anusugandh
वाह भाई बहुत खूबसूरत एहसास इतने प्यारे शब्दों में बयान किया आपने
बहुत खूबसूरत लिखा है - monadeep Bhut khoob
- anandbarun सुंदर
- pritty_sandilya Behad khubsurat ❤️
_do_lafj_ 20w
Temperature 9°C ...
@shruti_25904 @gannudairy_ @mamtapoet @alkatripathi79 @anusugandh
#rachanaprati137✨
ये सुबह सुबह ना दिखने वाला सवेरा,
कोहरे की चादर और आँखों मे अंधेरा।।
वो सुबह बाबा का आवाज लगाना,
और मेरा कंबल से ना निकलने के बहाने बनाना।।
वो गरम गरम चाय को लबों से लगाना,
पीते ही सुकून और राहत मिल जाना।।
सुबह उठते ही भूख लग जाना,
और दादी के हाथ का गरम गरम खाना।।
ठंडी हवाएं, बारिश का आना,
धूप के इंतेज़ार में फिर कंबल में जाना।।
सुनहरी धूप,पंछियों का ,
फिर घर से बाहर आना।।
शाम की बढ़ती गलन,
और आग का जलाना।।
रात को उसकी बाहों में होने के ख़्वाब,
कितना खूबसूरत है ये सर्द का अहसास।।
©_do_lafj_51 37 23- _do_lafj_ @tejasmita_tjjt Thank you dii❤️
- _do_lafj_ @deovrat Thank you❤️
- gannudairy_ @_do_lafj_ bs bs rehen de tu
- anusugandh @_do_lafj_ ❤️❤️❤️❤️
- _mr_cute_ Hn lia hi h
piu_writes 20w
सर्द का एहसास
सार्द का एहसास भर देता है मन को गर्माहट पाने के लिए
जैसे नरम मुलायम रज़ाई , कुछ गरम खाने का चाव , मिठाई मेवों से लगाव , वो गाजर का हलवा ,वो गर्म समोसे कचोरी , वह सर्द दोपहर में मटर छीलना , वो अमरूद की चोरी , वो अचार की बर्निया , वो मां दादी के हाथों में ऊन के गोले , वो धूप सेकने बैठे लोग , वो चाय कॉफ़ी के रेले , वो पकौड़ो की फरमाइश , वो नए स्वेटर शॉलों की नुमाइश , वो कश्मीरी फेरी वाले , वो फल सब्ज़ियों के ठेले , वो छोटी शामें ,वो लंबी काली रातें , वो कम्बल रज़ाई ओढ़े दुनियां भर की बातें, वो फुरसत भरे दिन वो नरम बीछऔने , इस आपा धापी वाली दुनियां में क्यों वो पल लगे हैं खोने
©piu_writes38 10 10- piu_writes @shruti_25904 @anusugandh @goldenwrites_jakir thanks a ton
- gauravs बहुत ही खूबसूरत
- amar_singh61090 Wah
- anandbarun वाह, सुहाने लम्हें, अहसासों को ओढ़े
- pritty_sandilya Beautiful
shru_pens 20w
#rachanaprati137
@mamtapoet dii का आभार जिन्हे मेरी रचना पसंद आई। आप सबका आज का विषय है - सर्द का अहसास... आप इस पर कविता, कोई बचपन की याद, शायरी, या कहानी प्रस्तुत कर सकते हैं।
रचनाओं की अपेक्षा में।।।शीर्षक - सर्द का अहसास...
समय सीमा - 7 जनवरी, शाम 7 बजे तक।50 20 15- greenpeace767 Congratulations
-
shru_pens
@alonestar1 @greenpeace767 @sanjay_kumr_
Tysm - skssrv Congratulations
- pritty_sandilya Congratulations sis ❤️
-
shru_pens
@skssrv
@pritty_sandilya tysm dii ❤️❤️❤️
mamtapoet 20w
@goldenwrites_jakir bhai ji @gannudairy_, @_do_lafj_,@suryamprachands,@shruti_25904, आप सभी का हार्दिक आभार, इतनी उम्दा और खूबसूरत रचनाएँ पढ़ने को मिली। @suryamprachands की हास्य रस से भरी रचना, @gannudairy_की D honi ji पर रचना और @goldenwrites_jakir bhai ji की 4 रचनाएँ सभी प्रशंसनीय रही।
@shruti_25904 को विजेता घोषित करते हुए उन्हें आगे #rachanaprati137के संचालन की जिम्मेदारी प्रदान करती हूँ। अत्यंत शुभकामनाओ के साथ बेहतरीन संचालन करे।
©mamtapoet34 15 11- psprem सफ़ल संचालन की बहुत बहुत बधाई।
- gannudairy_ सफ़ल संचालन के लिए अभिनंदन @mamtapoet ❤️
- mamtapoet @alkatripathi79 @psprem @gannudairy_ thank you
-
goldenwrites_jakir
✍️✍️✍️
सफल संचालन की लख लख हार्दिक बधाइयाँ शुभकामनायें
-
goldenwrites_jakir
@shruti_25904
संचालन की लख लख हार्दिक बधाइयाँ शुभकामनायें छोटी