इस रोशनी से पुछो हाल मेरे, मेरी ज़िंदगी में कितना अंधेरा है ।
उन बादलों में छिपे कोई चांद से पुछो, आखिर कितनी दूर ये सवेरा है||
सपने नहीं दिखते मेरी नजरों में, जिम्मेदारियों का इनपर पहरा है।
दर्द नहीं देता कोई दर्द मुझे, उस हार का ज़खम अभी गैहरा है||
दूर से चमकती है, उन ख्वाहिशों का रंग सुनेहरा है |
नूरानी सी लगती है जीत मेरी, उन घटाओं को बताओ ज़रा,
मेरा अर्श भी ज़मीन के स्पर्श को तरसा है||
©me_shubhangi
#rachanaprati75
13 posts-
15 2 2
- anandbarun बहुत खूब
- me_shubhangi @alkatripathi @abhishek_writes @blurry_aspires @inked_selenophile @shreya__mishra
जीवन
जब मन तन से हट जाता है
क्या करें समझ ना आता है
अंतर्मन करता है प्रहार
भर देता है मन में विकार
मन को पथ दुर्गम दिखता है
मन,ध्येय कठिन है,लिखता है
स्मृति का भूला बिसरा क्षण
आकर के घर कर जाता हैं
जाने क्या अब होने वाला...
ये सोच हृदय डर जाता है
जब चित में इक चित्कार उठाकर
नियति मौन हो जाती है
प्रति प्रश्नों की आधारशिला
कर रहा कौन? हो जाती है
उस क्षण जो हिय में भाव एक
आकर के बसने लगता है
हर कठिनाई की ग्रीवा में
आ फंदा कसने लगता है
वो भाव भोर सा लगता जो
हर लेता सारा अंधकार
उन हठी विकारों से लड़कर
कर देता हिय को निर्विकार
प्रति प्रश्नों के प्रत्युत्तर में
वो लक्ष्य दिखाता है हमको
पथ की दुर्गमता आधी कर
पथ सुगम दिखाता है हमको
भय मेट चित्त से गिरने का
उठना सिखलाता है हमको
है शक्ति समाहित हममें सब
करना सिखलाता है हमको
बस भाव वही भव का स्वामी
हर क्षण ही उसमें नूतन है
बस अमर भाव वो "जीवन" है
बस अमर भाव वो "जीवन" है
©Suryam Prachands33 18 10-
parle_g
Inshallah ...kuch bhi kehne k...kaabil nhi chora aapne....
आपकी क़लम-फ़न उप्पर वाले की फ़ैज है❤️ -
suryamprachands
@parle_g अरे........ आभार
आप.. मेरी रचनाओं को इतना सम्मान देकर मुझे कुछ कहने काबिल नही छोड़ रहीं..... आभार, बहुत धन्यवाद - glittery_ink Waahhh ✨
- komal1982 लाजवाब
- suryamprachands @glittery_ink धन्यवाद सोनाली @komal1982 आभार श्रीमान
Zindagi ek safar to nahi, ek kahani hai
Jiske kirdaar hai samay aur aayu
Aayu dekhkar maut nahi aati
Aur samay dekhkar ghatnaein nahi hoti
Kya hi panne paltein is benaam zindagi ke
Wo to khud hi apni jeevangatha sunaa jaati hai
Jab samay aur aayu saath ho jaaein
To zindagi ek swarg ban jaati
Par agar hum zindagi chhod samay aur saanse ginne lage to ye ek nadaani hai
Zindagi ek safar to nahi, e kahani zarur hai
Samay aur aayu ki gatha likhi jisne, wo hi hai zindagi ke saarthi
Kya kahu zindagi ko, isne to chuppi ko bhi bolne par majboor kiya
Aur jisne bolne ki himmat ki... Usey to dabaa diya gya...
©shruti_2590442 22 10- gauravs Bahut khub ✍✍
- prakritiofficial Ekdm shi
- shru_pens @gauravs @prakritiofficial
- diwangee
- shru_pens @diwangee ☺️
tejasmita_tjjt 35w
#rachanaprati75
@d_p_love
@goldenwrites_jakir
जिन्दगी की कहानी भी अजीब है
जितना समझते हैं उतना ही उलझ जाती है
कभी अपनों को रुसवा करती है तो
कभी गैरों से मिलाप करवा देती है
ये जिन्दगी भी ना.....
कभी इतने आंसू देती है कि
जीने की ख्वाहिश फना हो जाती है
कभी इतनी खुशियां देती है कि
इंद्रधनुषी छटा सी बिखर जाती है
ये जिन्दगी भी ना ......
कभी इतनी सरल लगती है कि
चलना बहुत आसान लगता है
कभी इतनी कठिन हो जाती है कि
मरने को जी चाहने लगता है
ये जिन्दगी भी ना.....
जिन्दगी की पहेली को कौन समझ पाया है
कभी हंसा देती है तो पल में रुला देती है
जो समझ गया जिन्दगी को
उसने जी लिया अपनी जिन्दगी को
ये जिन्दगी भी ना......जिन्दगी
जो हम सोचते हैं जिन्दगी वो नहीं
जैसा हमारे साथ होता है वो है जिन्दगी
ये जिंदगी भी ना......
©tejasmita_tjjt42 38 12- man_ki_pati Bahot hi sahi likhe ho
- man_ki_pati Or bahot behtreeen tarike se vykt kia hai apne
- man_ki_pati
- tejasmita_tjjt @man_ki_pati thanku so much dear
- thakur97 Hmm isse related ek post bhi hai meri ruko apko tag krta hu usme
prakritiofficial 35w
#rachanaprati75
@d_p_love
जीवन/जिंदगी
❤-------------------------❤
जिंदगी हर पल हैं एक पहेली
कभी बन जाती हैं सहेली
साथ में खेलती हैं रोज नये-नये खेल
तो कभी नाराज़ होकर कर लेती हैं बैर
कभी प्यार से सर सहलाती हैं
तो कभी ठोकर दे जाती हैं
बूझो तो और कठिन हो जाती हैं
रूठो तो झट मना जाती हैं
तन्हाई भी वही देती हैं
हर राह पर साथ भी वही चलती हैं
जिन्दगी बस एक पहेली हैं
बस एक पहेली हैं
❤----------------------------❤जीवन
जीवन एक दर्पण की तरह हैं।
यदि आप उसपर मुस्कुराते हैं।
तो यह भी आपको मुस्कान देगा।
©prakritiofficial52 39 14- amateur_skm सुंदर
- prakritiofficial @______i thq bhn
- prakritiofficial @amateur_skm जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद ❤
- prakritiofficial @smartzs yup ... I will
जीवन ✍
कौन कहता है ज़िन्दगी गुलज़ार होती हैं जबकि,
सुख और दुःख दोनों ही जीवन का सार होती हैं।
©sadhana_the_poetessPhoto By Maria Hada on Unsplash37 10 6- gauravs Bahut khub.. ✍✍
- sadhana_the_poetess @gauravs thank u
- anandbarun वाह, जिंदगी का फलसफा, चंद लफ्जों में बयां
- sadhana_the_poetess @anandbarun तहे दिल से शुक्रिया आपका
- sadhana_the_poetess @d_p_love थैंक यू
ज़िन्दगी ✍️
ख़ुशी की तलाश में -- ज़िन्दगी को उलझाता चला गया
कभी कर्म कभी तक़दीर की लकीरों पर एतवार करता चला गया
भुल कर छोटी छोटी खुशियों को - बड़ी ख़ुशी के लालच में
ज़िन्दगी को गम के साय में धकेलता चला गया
देखता रहा दुसरो की ज़िन्दगी - अमीरी की तलाश में
और गरीब होता चला गया ,,,,,,,
अपनों को खोकर - अपनों के लिए - भटकता रहा
भूलकर ज़िन्दगी के मायने - ख़ामोशी में जीता रहा
क्या पहेली है ज़िन्दगी - उस सत्य से मुँह मोड़ता रहा ....
©goldenwrites_jakirPhoto By Valdemaras D. on Unsplash26 13 8- anandbarun सत्यवचन, हर प्रश्न में छिपा हल, क्या खूब
- soumyatiwari02 Waah.. adbhut ❤️
- aka_ra_143 Bahut hi achha likhte ho aap Sir
- prakritiofficial Bhot sundar
- monadeep Zindgi ka kadva such vayakt kiya h
#Rachanaprati75
आप सभी का तहदिल से
आप सब ने अपना कीमती समय इस पाठशाला में दिया
आप सब की रचना कमाल की खूबसूरत है
सबने लाज़वाब शब्दो से परछाई का एक आईना दिखाया
आप सब से गुजारिश है इसी तरह आगे इसे बढ़ाते रहें
हर इक पहलू पर कलम से कागज़ पर तस्वीर बनाते रहें ,,,
अब पाठशाला को आगे बढ़ाने के लिए @d_p_love G
को आमंत्रित करता हूँ ----
एक बार आप सब का दिल से हार्दिक अभिन्दन आप सब की कलम कागज़ पर हर इक शब्द को अल्फाज़ बनाती है
©goldenwrites_jakir19 10 5- mamtapoet @goldenwrites_jakir safal sanchalan ki badhaai
- mamtapoet @d_p_love congratulations,
- shru_pens @goldenwrites_jakir congratulations bhai @d_p_love congratulations
- aryaaverma12 @d_p_love congratulations
-
goldenwrites_jakir
@aryaaverma12 @shruti_25904 @mamtapoet @alkatripathi
आप सभी का तहदिल से शुक्रिया
आप सब की रचना का इंतज़ार है
anandbarun 39w
#rachanaprati75
मैं अपनी यह रचना नामांकित करता हूँ अद्यतन स्चनाप्रति में, जो मेरा, जीवन का अर्थ और उद्देश्य समझने का एक प्रयास मात्र है। कहते हैं जीवन आगे बढ़ते रहने का एक उपक्रम है जिसमें कितने पीछे छूट जाते हैं और छोड़ जाते हैं असह रिक्तता, पर समय हर खाई को पाट देता है। आशा है आप सभी को भी अच्छा लगेचरैवेति
वो कौन अंधेरों जला करे
जीवन की झंझावातों में
विस्तृत नभ के सूनेपन में
एकाकी जलते उल्काओं से
भूली हैं दिशा जिसे कब से
किस ओर चली किसके सदके
क्या पाने की है चाह उसे
क्या खोया है आगे बढ़ते
कौन गिने बीते लम्हे
नित आस नई गढ़ते गुजरे
अंधेरों में मिल गई गति उसे
मिटने की गाथा कहें इसे
या हुति में अर्पित हविषें
परिवर्तन रचती राह नए
जीवन का प्रादुर्भाव गहे
सदियाँ बहती बीती कितने
मिलने समय के सागर में
तुम भी आ जाओ बढ़ते
क्यूँ बैठे हो यूँ पाषाण बने
ना बचा रहे कुछ भी पीछे
कोई धूल उड़ाने वाला आगे
सोचोगे वो किस ओर गए
क्यूँ दिये नहीं कुछ सीख नए
©anandbarun18 7 2- helios Beautiful.
- anandbarun @goldenwrites_jakir I do not know if my this post is visible to all or not? Can you confirm?
-
goldenwrites_jakir
✍️✍️✍️✍️
वाह क्या बात है कितनी आसानी से आप इतना खूबसूरत लिखतें है क़ाबिले तारीफ़ - anandbarun @goldenwrites_jakir Thanks
- anandbarun @d_p_love Thanks a lot
mamtapoet 50w
जिंदगी
ख़्वाब सुहाने दिखा के तरसाए ये जिंदगी, मृगतृष्णा सी भुलावा है जिंदगी।।
इस जीवन( जिंदगी) की चादर में
साँसों के ताने बाने है,
दुःख की थोड़ी सिलवट है
सुख के थोड़े धागे सुहाने है।
क्यों सोचे कल क्या होगा?
जी ले, आज का हर पल,
कल जाने कहाँ तेरे मेरे ठिकाने है।
चख ले अंजुली में जो खट्टे मीठे तराने है
रिस रिस के बह तो यूँ भी रहा
कभी पसीना तो कभी रेत के बिखरे दाने हैं।
श्वेत श्याम सभी रंग बड़े प्यारे है
जो मिले तुझे रंग वो भी तो औरों से न्यारे है।
जितना समझेगा इसे, उतने ही उलझे जाने है
ये जिंदगी है बंदे, तेरी मेरी कहा माने है।।
©mamtapoet76 32 31- goldenwrites_jakir वाह क्या बात है जानदार अभिव्यक्ति ❤
- anusugandh Bahut khoob,waah ,wah✍️✍️✍️
-
anandbarun
"इस जीवन की चादर में साँसों के ताने-बाने हैं
दुख की थोड़ी सिलवट है, सुख के थोड़े धागे सुहाने हैं"
वाहह, मन मोह लिया - tapish_ @anandbarun Beautiful
- tapish_ @mamtapoet बहुत खूब,
Dear jindagi
कभी जुबान पे शिकायत तो कभी आँखों में पानी है,
कभी मीठी सी हँसी, तो कभी जिंदगी दरिया सी रवानी हैं।
बारिश की बूँदों सी कभी रह रह के तू बरसी,
और कभी मैं धूप की एक टुकड़े को भी तरसी।
खट्टे मीठे पलों की कभी तू गवाह बनी,
कभी नीम की बूटी सा, तू काढा बनी।
नये नये मोड़, नई नई राहे दिखाई,
कभी जुदा हो गई, कभी संग चली बन के परछाई।
अपने और गैरों में फर्क करना सिखाया,
गुरु बन सच्चा, पाठ पढ़ाया।
कभी लब मुस्काये, कभी नैना भी भर भर आये,
पर मन का परिंदा एक ही बात दोहराए_
Love you dear jindagi
©mamtapoet77 37 22- mamtapoet @vaishally thanku dear
- monadeep Beautiful ❤❤
- tejasmita_tjjt शानदार
- greenpeace767
- anandbarun वाह, उत्तम