@anandbarun sir की जिंदगी के विभिन्न रंगो को दर्शाती तीन भिन्न भिन्न रचनाएँ, @anusugandh didiकी हास्य, श्रृंगार वीरता और नवरस के रंग से सजी रचना, @greenpeace767 द्वारा प्रियतम के आने से सजे रंग का वर्णन करती हुई रचना, @goldenwrites_jakir ji और @dubeyjii_14 की मोहबत के रंग से सरोबार रचना, @loveneetam ji और@diamond49 जी की कृष्ण भक्ति के सुंदर रंग से सजी रचना ने मन मोह लिया। @gauravs ji ,और@aryaaverma12 की बेरंग जज्बात और मन चाहा रंग न मिलने की टीस, @shayarana_girl ने सपनों की सतरंगी दुनिया पर अपनी कविता में प्रकाश डाला, @piuwrites didi की सपनों एवं कलम की रंगीन दुनिया के रंगो को सजाया। @psprem ji द्वारा प्रेम के रंग को सर्वोपरि बताना, @amateur_skm और@jigna_a दीदी की गजल ने हृदय छू लिया@alkatripathi79 द्वारा मृत्यु शैय्या पर और नदी, पुष्प तितली के द्वारा वर्णित अद्भुत रचनाओ ने भी दिल छू लिया।
सभी रचनाएँ मेरी नजरों में सर्व श्रेष्ठ है, फिर भी किसी एक को चुनना है सो, मैं उन्हें हार्दिक बधाई देना चाहूँगी जो अभी इस रचनाप्रति में नये सम्मिलित हुए हैं।
आज के विजेता है @jigna_a didiजी वो इस श्रृंखला को आगे बढ़ाये, मुझसे कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करे।
#rachanaprati92
23 posts-
mamtapoet 38w
#rachanaprati92
#rachanaprati93
@anandbarun sir, @anusugandh didi
रंग विषय पर आप सभी लेखको की रचनाएँ अत्यंत खूबसूरत और भिन्न भिन्न रंगो से भरी है, जिसमें प्रेम रंग, भक्ति रंग, और नदी, मृत्यु शैय्या पर मांग में सजा लाल रंग, मन हर्ष से भर गया, आप सभी की रचनाएँ पढ़कर।35 26 12- tejasmita_tjjt सफल संचालन की बधाई हो ममता
- tejasmita_tjjt @jigna_a congratulations Di
- piu_writes @mamtapoet सकुशल संचालन की हार्दिक बधाई
- goldenwrites_jakir @raaj_kalam_ka
- psprem कुशल संचालन के लिए बहुत बहुत बधाई।
greenpeace767 38w
Rang
तू मेरी जिंदगी में आए तो ,
-- ऐसा महसूस हुआ ,
जैसे सूरज का पहली किरण ,
-- मेरे चेहरे को पहली बार सो गई ।
और जिंदगी पल भर में ,
सदाबहार का रंग मैं बदल गई ।
तू जिंदगी में आए तो ,
-- ऐसा महसूस हुआ ,
जय से आज की शाम का महफिल का ,
-- रंगत दुगनी हो गई ।
तेरी आने की खुशी में ,
मेरी चेहरा गुलाल हो गई ।
ऐसा महसूस हुआ की ,
-- जैसे मेरी खून में ,
आप समा गए ।
तुम जो आए दिल में तो ,
मेरे प्यार का रंग ,
-- इंद्रधनुष में बदल गई ।
मेरी जिंदगी की रात और दिन मैं ,
-- प्यार की रंगोली बिखरने लगी ।
तेरे आने की खुशी में ,
मेरी अंधेरी जिंदगी मैं ,
हजारों दीप जल गई ।
और आंखों में नूर नजर आ गई ।
©greenpeace76735 23 12- innocentjs Superb
- greenpeace767 @innocentjs thank u so much dear❤
- innocentjs @greenpeace767 Mention not
- kumarrrmanoj Waaah
- greenpeace767 @kumarrrmanoj Bht baht dhanyawad dost ❤
diamond49 38w
इंद्र धनुष में रंग है सात
सात सुर संगीत में
कितने सजॆ हैं रंग
हे कृष्ण तेरी प्रीत में
अनंत रास करे गोपियाँ
तेरी बांसुरी के धुन पर
अनंत रंग मोर पंख के
सजे तेरॆ मुकुट पर
लाल रंग में सजी गोपिका
केसर तिलक लगाये शीश पर
पीत वस्त्र में चमक रहे कृष्ण
हरॆ भरे पेड़ पौधे तट पर
हल्का नीला रंग शाम का
नीली आभा में यमुना
बैंगनी फूल खिले उपवन में
दुनिया सजे अपने रंग में
हम हुए कृष्ण प्रेम में
सतरंग
©diamond49
#krishn
#love
#rachanaprati92
@mamtapoet"सतरंग"
©diamond4921 16 8- aryaaverma12 @yusraansarii ye padho
- yusraansarii @aryaaverma12
- jigna_a इंद्रधनुष*
- diamond49 @jigna_a शुक्रिया
- amateur_skm बहुत सुंदर
रंग
मोहे रंग चढ़ा है गिरधर का,
नटवर नागर प्रभु हरिहर का,
उनके रंगो से हृदय रंगा,
मोहे भाव प्रिय है श्रीधर का।
वो हृदय गगन के इंद्रधनुष ,
वो अवतारी प्रभु महापुरुष,
हर रंग प्रिय साजे तन पर,
श्रृंगार करे जग होकर खुश।
वो राधा के सतरंगी मन,
वो ही धरती पर वृंदावन,
वो है तो राधा जीवित है,
वो भक्ति बुद्धि के शक्ति पुंज।
हर दिन जीवन होली भांति,
है कृष्ण गगन रवि भांति,
जिनसे प्रकाशित मन आँगन,
वो कृष्ण राधिका है जीवन ।
ऐसा है रूप जग श्री वर का,
मेरे कृष्ण चंद्र मुरलीधर का,
उनके रंगो से हृदय रंगा,
मोहे भाव प्रिय है श्रीधर का।
@लवनीत34 9 14- kamini_bhardwaj1 बहुत सुंदर
- anandbarun अहा, परम दिव्य...✨✨✨
- mamtapoet Bahut hi sundar bhakti rang likha hai
- shriradhey_apt जय जय श्री राधे
anandbarun 38w
@mamtapoet #rachanaprati92
समस्त ग़ज़ल प्रेमियों से ख़ास गुज़ारिश है की इस विधा में अनपढ़ की त्रुटियों को नज़रंदाज़ कर खामियों की वृहत व्याख्या करें और इस नाचीज़ को अवगत करा कर अनुगृहित करें
मतला, मिसरा, काफ़िया, शेर, बहर की अत्यल्प ज्ञान है पाई, अब मात्राओं की है अबूझ समझ की है बारी; यकीन जरा कीजिए, हतोत्साहित नहीं होऊँगा कभीज़िंदगी के रंग
उमंग जीवन में हर रोज नया लाती है ज़िंदगी
रंग जितने भी हों सिमट पाए तो नूरानी है ज़िंदगी
घन घोर घटाओं के घिर आने की घड़ी यों ही
कट जाए मुश्किलों की ये रातें तो हँसी है ज़िंदगी
जब हो सभी सही तो सब ख़ुशगवार है लगती
पर लगा कर जान की बाज़ी जो खिली है ज़िंदगी
करें अपनों की परवाह तो यह बात है अच्छी
अदा दुश्मनों के मद भी दुआ तो राज़ी है ज़िंदगी
बनते - बनते हर काम कभी यों ही बिगड़ जाती
लगन सच्ची तो बरबस ही खुल जाती है ज़िंदगी
©anandbarun39 69 15- gunjit_jain आपकी इस रचना में काफ़िये की कमी दिखी। इस पर गौर करिएगा
-
gunjit_jain
और रही बात बहर की, तो बहर एक मात्राओं का पैटर्न है जिस से वाक्य/शेर/शायरी/ग़ज़ल एक लय में आ जाते हैं।
जैसे आपने सर कुमार विश्वास जी का "कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है" सुन रखा होगा, वह 1222 1222 1222 1222 की बहर पर है। आप चाहें तो सीधा उस लय पर गाकर लिख सकते हैं, बहर अपने आप ठीक आएगी -
gunjit_jain
और कमेंट में जो मतले का प्रयास है, बहुत बढ़िया।
जिया दीदी ने उनपर सुझाव दे ही दिए हैं
शब्दों को तोड़कर उनका वज़्न ख़ुद समझ मे आने लगता है। - gunjit_jain लिखते रहें सर नमन
- anandbarun @gunjit_jain वाह बहुत कुछ स्पष्ट होने लगा है। अभ्यास जारी रहेगा। आभार।
इस जीवन में
इस धरती से
कोई रंग ना दे सके तुम
जब रहूंगी मैं मृत्यु शैया पर
तुम आना
उस आकाश गंगा के पीछे से
तारों की चमक ले कर
मेरी मांग सजा देना
और लाना
उस इंद्रधनुष से चुरा कर
उसके सात रंग
मेरे वस्त्र बना देना
सूरज की लालिमा से
एक चुंदरी ला कर
मुझे ओढ़ा देना
सिर से ले कर पाँव तक
ढँक देना मेरे चेहरे को
की तुम्हारे सिवा
कोई देख ना सके
फिर मैं चलूँगी
संग तुम्हारे
चाँदनी रात में
किए सारे वादे पुरे करने
©alkatripathi7951 25 21- alkatripathi79 @gauravs thanku bhai
- beleza_ Bahut khoobsurat❤️❤️
- alkatripathi79 @______i @beleza_ thanku so much ❤❤
- panchhiiii Bhut Khoob didu ❣️❣️
मद्धम सा मुस्कुरा कर जब पलकों को झुकाते थे
मुश्किल ज़िंदगी को कितनी आसां कर जाते थे
मिल जाते जब भी राहों में थोड़ा सा ठहर कर
मेरे बे-रंग जज्बातों में वो अपने रंग भर जाते थे
©gauravsPhoto By Martin Brechtl on Unsplash34 20 9- greenpeace767 Bht khub❤
- gauravs @anandbarun जी धन्यवाद
- gauravs @greenpeace767 Thank you
- kumarrrmanoj Waaah
- gauravs @kumarrrmanoj धन्यवाद
anusugandh 38w
#rachanaprati92
@mamtapoet
प्यार के रंगों से जब सजती जिंदगी
बन जाती है श्रृंगार रस
प्यार ही प्यार नजर आता अंखियों में
भर जाता प्रेम रस
खुशी के रंग अपनी ही छटा बिखेरते
ऐसा लगता हास्य रस में सारे रस बसते
जब सुनते कहानी वीरों की
अलग रंग हैं बिखरते
सारी धरती करती जयकार वीरों का
जब वीर विजय पाते
रंगों में बस्ती करुणा जब
देखते असहाय गरीब को
कितना अद्भुत नजारा
प्रकृति दिखाती
तरह-तरह के रंग
फिजाओं में है भरती
इन रंगों को लगता ग्रहण
प्रकृति भयानक जब रूप धरती
रौद्र रूप होता जब
मानव प्रकृति की अवहेलना करते
सारे रंग बदल जाते विविध रंग में
जब देखते विनाश लीला
क्यों मानव छोड़ प्रकृति को
पहुंच गया मधुशाला
सारे रंग इकट्ठे तब है होते
मां का वात्सल्य जब है मिलता
भक्ति रस में रंग जाते प्राणी
जब प्रभु का संग है मिलता
यह पृथ्वी इन्हीं रंगों से सराबोर रहे
फले फूले प्राणी खुशियों से लबरेज रहेरंग लो जीवन को सब रंगों में
ना जाने कब यह रंग छिन जाए
जी लो जी भर कर खुशी से
नहीं पता कब यह तन जल जाए
प्यार के रंग नवरस के संग
©anusugandh29 27 13- anusugandh @jigna_a बहुत-बहुत शुक्रिया जिगना जी
- anandbarun सुंदर, सुरम्य...
- suresh_28 Bahot hi sach baat kahi aapne very nice Anu ji
- anusugandh @anandbarun धन्यवाद आपका
- anusugandh @suresh_28 bahut shukriya aapka
shayarana_girl 38w
दुनिया भरी है रंगो से फिर भी बेरंग ही दिखती है,,
जैसी है वो अंदर,, वैसी थोड़ा कम ही दिखती है।।
खैर,,बहुत प्यारे प्यारे रंग है हमारी दुनिया में,,
चलो सबका एक एक कर हिसाब देती हूं,,
सतरंगी दुनिया के किस्सो पर,,
मैं जरा फ़्लैश लाइट ऑन कर देती हूं।।
दुनिया में विस्तृत है अनेकों रंग,,
थोड़े भरे हुए है भ्रष्टाचार से,,
तो थोड़े खिल रहे घूस केसेज के संग।।
कहीं दिख रही पैसों की
चमक अमीरों के चेहरों पर,,
तो कहीं गरीब पड रहे हल्के,,
करते करते दो रोटियों के लिए जंग।।
विधवा तड़प रही सफेद वस्त्रों
को संवारते संवारते,,
तो वहीं सुहागन की अर्थी उठ रही,,
ढक कर लाल वस्त्रों से उसका अंग।।
खुद फेंक कर एसिड लड़की
के चेहरे पर,
कर रहे उनके चरित्र पर व्यंग,,
जबकि काला तो हो चुका है,,
उनके जीवन का रंग।।
और बताइए ...कहां मिलेंगे एक साथ इतने रंग।
और भी रंग है दुनिया में,,जिन्हें दिखाना इतना आसान नहीं,,
नफरत मिल रहे राहों में,,और मोहब्बत का नामो निशान नहीं।।
#rachanaprati92 @mamtapoet(दुनिया में रंग...)
अनुशीर्षक पढ़ें।
©shayarana_girl30 9 14- gauravs क्या लिखते हो आप वाह.. बेहतरीन
- aryaaverma12 Wah bhut गहराई से rango ka वर्णन किया h ,,,,bhut khoob
- amateur_skm
- jigna_a The best
- anandbarun वास्तविकता की काली साये, रहता जीवन के हर रंग को मिटाये
रंग
ऐसा नहीं था कि, रंगों की कमी रही ,
पर जिसे हमने चाहा वो रंग मिला नहीं,,,,,
आसमां में भी रंग बहुत थे,पर जिस रंग में
हमने घुलना चाहा, वो रंग दिखा नहीं,,
©aryaaverma1245 26 13-
aryaaverma12
@greenpeace767 sukriya dear
Good morning ☕☕ - jigna_a Khoob
- psprem बहुत ही खूबसूरत लिखा है। Very Happy goodmorning.and beautiful day.
- aryaaverma12 @jigna_a Bhut bahut sukriya didi
- sandye Super
रंग
ये दुनियां है रंग बिरंगी,इसके रंग हजार।
इस दुनियां के रंगों का ,पाया नहीं किसी को पार।
हर इंसान का अलग रंग है,अलग ढंग है।
कोई सादे रंग में है और किसी के बहुरंग हैं
जैसे पानी का अपना कोई रंग नहीं होता है।
जिसमें मिलादो तो वैसा ही हो जाता है।
ऐसे ही इंसान पर जैसा रंग चढ़ जाता है।
वो इन्सान भी वैसा ही रंगीन हो जाता है।
प्यार का रंग चढ़ गया तो प्रेमी बन जाता है।
किसी धर्म का रंग चढ़ गया तो धार्मिक।
शालीनता का रंग चढ़ गया तो मार्मिक।
यदि दया का रंग चढ़ जाए तो दयालु। य यदिचढ़जाए रंग कृपा का तो कृपालु।
सच का रंग चढ़ जाए तो सच्चा इंसान।
और बेईमानी के रंग में रंग कर बेईमान।
इसी तरह से जैसा चाहो वैसा रंग अपनालो।
जैसे रंग में जीना चाहो वैसे रंग में जी लो।
हरा गुलाबी लाल बैंगनी या हो नीला पीला।
जैसे भाव तुम्हारे होंगे वैसी होगी लीला।
"प्रेम"के रंग से बढ़कर कोई रंग ना दूजा।
प्रेम शांति प्रेम है जन्नत और प्रेम है पूजा।
प्रेम से ही संसार में मिल सकता भगवान।
जो सब जीवों से प्रेम करे वो सच्चा इंसान।
©psprem26 28 9- psprem @jigna_a.aapka bahut bahut shukriya avm svagat hai.☘️️
- rim_gor
- psprem @rim_gor.aapka bahut bahut shukriya.
- anandbarun शिक्षापरक, वाह...
- psprem @anandbarun.aapka bahut bahut Dhanyvad avm svagat hai.
रंग
*सब रंगो के पंछी ,
उड़ान भरे तेरे भीतर,
तनिक भी तू बैचैन हुआ,
हो गए सब रंग तितर बितर ।
* पहला रंग बड़ा पवित्र था,
जो चढ़ा था माँ के प्रेम का,
धीरे धीरे इतना रंग चढ़ा दुनियादारी का,
पुतला बनके रह गया है अब तू
मिले जुले सब रंगों की हिस्सेदारी का।
©mamtapoet37 15 17- greenpeace767 ,sach ko samne rakhte huye itne sundar Alfaz bhardiye aap jo sentences ko Ati lajawab rup r rang me bhardiya Waah ✍️✍️⭐⭐❤❤
-
diamond49
Khub bhalo
Meri kavita bhi padhe - anandbarun वाह, बहुत उम्दा रूपक, अहा...
- beleza_ Sunder❤️❤️
- glittery_ink Kyaa baat
piu_writes 38w
रंग
रंग फ़िज़ाओं में छाया कुछ ऐसे उसने रंगीन आँखों से देखा मुझे ऐसे मेरे बेरंग से जीवन में रंगीनी ऐसी छायी रोम रोम रंगा मेरा हिय मे प्रेम किरन छायी ले हिलोर मन रंग उठा ऐसे जैसे रुत मस्तानी हो आयी रंगीन मेरी सपनो की दुनियां हुई ऐसी मैं फ़िर उभर ना पायी
©piu_writes29 9 10- mamtapoet Waaaaah rang gyi uske rang main ❤❤
- anusugandh बहुत खूबसूरत रंगों से सजाया आपने-अपनी रचना को बहुत प्यारा लिखा है✍️✍️✍️
- amateur_skm आहा ♥️
- jigna_a Kya baat hai
- anandbarun सुंदर...
रंगरेज
तुम्हारा ख्याल आते ही
खिल जाती हैं बाछें
जग जाता है एक समंदर
और उफनने लगती हैं लहरें
हवाऐं तुम्हारा एहसास भरती हैं
मैं लगता हूँ अटखेलियाँ करने
पंछियों की तरह आसमां में
अबोध सा उन्मुक्त विचरते
पता नही कब ऐसे में
समय रुक जाता है ठिठके
खुशबुओं की मलयानिल बहके
जज्बातों की महफिल में थिरकते
मगन मैं नाचता तेरी धुन पे
खिल जाते हो आसमां में मेरे
बन कल्पनाओं के मूर्त्त साये
समा लेती हो नक्षत्रों को इतने
भूल जाता हूँ मैं अस्तित्व अपने
हो जाता हूँ मैं लीन तुम में
और चले जाने के बाद भी
नहीं जाते हो तुम यकीं से
सोया भी रहता हूँ अगर मैं
जगे रहते हो तुम मेरे लबों पे
सितारों की स्मिति से झलकते
रंगों का इक गुबार उठता है
और भींगो जाता मन को अंतर से
©anandbarun40 30 13- anandbarun @bal_ram_pandey Thank you, Sir
- anandbarun @dubeyjii_14 आभार
- amateur_skm नदी समान धारा प्रवाह अति सुन्दर
- anandbarun @amateur_skm अहा हृदय से आभार सर
-
anandbarun
@abhi_mishra_ @rani_shri
तहे दिल से बहुत-बहुत आभार
jigna_a 38w
@mamtapoet #rachanaprati92
प्रस्तुत ग़ज़ल पूरी तरह बहर में लिखीं गई है। इस ग़ज़ल में मोहब्बत के रंग, इँसान और फिज़ा पे कैसे छा जाते हैं यह बताया है। यह मुसलसल ग़ज़ल है, जिसमें एक ही भाव पर पूरी ग़ज़ल होती है अन्यथा ग़ज़ल के हर शेर में अलग भाव होते हैं।
ये मुलाकात इक बहाना है, इस गाने की तरन्नुम पे गुनगुनाइए। #nayab_naushadरंग
2122 1212 22/112
रंग बिखरे जहाँ खिला मौसम,
याद तेरी लिए मिला मौसम।
छा रहा है खुमार रंगीनी,
दूरियों में गज़ब खला मौसम।
ड़ाल पे सूखते दिखा ऐसा,
शाख पे ही बड़ा जला मौसम।
दिल हमारा तुम्हें पुकारे हैं,
रंग बिरहा लिए ढला मौसम।
फैल कर रंग वो सताता है,
बेरुखी से सदा डरा मौसम।
लाल लाली सजी सनम ऐसी,
छू लिया तो लगा भला मौसम।
यूँ नहीं फूल सी खिली "जिगना",
साथ उसका लिए चला मौसम।
©jigna_a34 34 15- jigna_a @amateur_skm bilkul hme intezar rahega
- amateur_skm अभी तो सिर्फ 1 मीटर बराबर सौ सेंटीमीटर ही जानते है
- jigna_a @amateur_skm fir ye jldi sikh jaoge
- shriradhey_apt ❤️❤️❤️
- shriradhey_apt @amateur_skm hum bhi itna hi jante h
रंग मोहब्बत के
रंग मोहब्बत के शब्दो पिरो गए
ज़िन्दगी के खूबसूरत रंग दिल से होकर शब्दो में घुल गए
बनकर कागज़ पर तस्वीर मोहब्बत कलम की परछाई बन गए
तुम लौट आते हो फिर ज़िन्दगी में -
ज़ब एहसास की धड़कन दिल में धड़कती है
तुमसे ही ज़िन्दगी खूबसूरत वो ज़ज़्बात मुस्कान बनकर इक कहानी हमारे कलम से कागज़ पर सिमट जाती है ,,,,
इत्तेफ़ाक़ से ही सही बिगति पलकों को बेजान इक अवाज़ बनकर किसी दिल में उतर जाती है
महसूस कोई करता कोई अनदेखा वो ज़ज़्बातों की कहानी कलम से कागज़ पर मेहफ़ूज़ हो जाती
हर इक दर्द की दवा मरहम सी लगती - ज़ब छूता इक दर्द दूसरे दर्द से सबकी कहानी फिर अपनी सी लगती
ज़िन्दगी के रंगों में रंग हजार मुस्कान सुकून से परे हम इंसान
ना जाने क्यों ख़ुदको ही खुद से अजनबी रख कर बेरंग हो चले
.......!¡!
©goldenwrites_jakir21 8 10- tejasmita_tjjt वाह बहुत ही खूबसूरत मोहब्बत के रंग और उसका एहसास ❤️❤️❤️❤️
- alkatripathi79 बहुत ख़ूबसूरत रंग है भाई जी
- gauravs वाह.. वाह.. लाज़वाब लिखा है ✍✍
- vipin_vn आईना जिंदगी का..!
सजना बिन तेरे संग, सोहे ना कोई रंग
प्यासी पनघट, खो'यी डगर, संज्ञा छ्ल
©anandbarunPhoto By Boudhayan Bardhan on Unsplash48 20 15-
anandbarun
@dark_ink_01 @ammy123 @uttkarsh_15 @amateur_skm
आप सभी का अनेकानेक आभार - amateur_skm बहुत सुन्दर
-
anandbarun
@nilesh_ @rani_shri @abhi_mishra_
सराहना हेतु बहुत-बहुत आभार - gauravs बहुत ही सुंदर सर जी
- anandbarun @gauravs हृदय से आभार आपका
piu_writes 38w
या देवी
कलम में मेरी रंग भरो माँ रचाऊ ऐसे रचना साकार हर रचना में प्रेम भरा हो सब रंग हों एकाकार
©piu_writes25 8 9- anusugandh बहुत खूब
- piu_writes @amateur_skm @anusugandh thanks a ton
- aryaaverma12 जय माता दी
- amateur_skm बहुत सुन्दर
- jigna_a
jigna_a 38w
चाहत देखी, देखा लगाव,
पर जबसे मन लागा तुझ संग,
हर मोह से हुआ कुभाव,
तू मेरा हो या ना भी हो,
हृदय पे मेरे तेरा घाव,
अब कोई मोहे भाए ना,
मैं मीरा तू मेरा मोहना।
#rachanaprati92 @mamtapoet ye kl rat likhi thi, tumhare prompt dene se pehle, yun hi ❤️बेरंग हुई जबसे,
तोहरी प्रीत में साँवरे,
कोई और रंग चढ़े ना,
भटकत नैना बावरे।
©jigna_aPhoto By Mitchell Hollander on Unsplash24 7 10- mamtapoet , ye tau intuition hi ho gya
- mamtapoet Bahut khoobsurt ❤❤
- iamfirebird Wow
- kamini_bhardwaj1 बहुत सुंदर
- amateur_skm आहा दीदी♥️♥️♥️
वो बेवफा ✍️
किसको दिखाऊं मैं - दिल के ये छाले
कैसे छुपाऊं मैं - आँखों के ये अश्क पुराने
हर इक तरफ - तन्हाई की बरसात
हर इक दर्द दिल का हरा हरा
मेरी ज़िन्दगी का ये कैसा फलसफ़ा मेरे खुदा तूने लिखा
वो बेवफा ✍️ वो बेवफा ✍️ वो बेवफा ✍️ वो बेवफा है
यादों में वो रिमझिम तेरी मुलाक़ातें - वो तेरी मीठी मीठी बातें
वो तेरा मुझसे रूठ जाना - वो तेरा मुझसे रूठ जाना
तुझको फिर मेरा मनाना - वो कल याद आता है - दिल को बहुत सताता है - कैसे मैं अब जियूँ तन्हा - तुम बिन ये ज़िन्दगी इक सज़ा
कैसे किसको दिखाऊं मैं दिल के ये छाले - कैसे अब छुपाऊं में आँखों के ये अश्क पुराने - तू बेवफा - तू बेवफा - तू बेवफा
कैसे तुझको मैं बुलाऊं - कैसे मैं तुझको बुलाऊं
वो बेवफा वो बेवफा वो बेवफा ✍️✍️✍️✍️✍️✍️
ज़िन्दगी के सफ़र पर थामकर हाथ मेरा तू रहा
देकर कांधे का सहारा - सुनता रहा तू हर इक राज़ दिल का मेरा - तुझसे ही मेरी सुबह थी तुझसे ही रातों का सफ़र - तू ही इबादत तू ही दुआ थी फिर कैसे तू मुझसे बिछड़ गया ओ हमसफ़र ओ हमसफ़र ओ हमसफर तू बेवफा कैसे हो गया तू बेवफा कैसे हो गया ओ हमसफर ओ हमसफ़र कैसे तू बेवफा हो गया कैसे मैं तुझको बुलाऊं बेवफा बेवफा बेवफा ✍️✍️✍️✍️
वो बेवफा वो बेवफा वो बेवफा ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
©goldenwrites_jakir19 15 8- di_hearted Beautiful ❤️
- gannudairy_ खूबसूरत bhaijaan ❤️
- gannudairy_ खूबसूरत bhaijaan ❤️
- sukh_k29 Bahut khubsurat bhaiya
- monadeep Beautiful