भीड़
बड़ी भीड़ थी शमशान में,
ख़ैर मरने वाला तन्हाई में मरा था...!!
©rhemant
#rhemant
45 posts-
6 0
Khushbu
संगे मरमर सा बदन लिए,
चांदनी रात में चमकती हो....!
और...! खुशबू है क्या नाम तुम्हारा...?
जो फूलों सा महकती हो....!!
©rhemant11 2 1Khanzar
ये खंजर पीछे से मुझे किसने मारा है,
ये वो तो नही जो मुझे सबसे प्यारा है....!!4 0बारिश
हम खड़े रहें बारिश में भीगते,
अब आंसू छुपाना रुमाल के बस में नहीं रहा...!!
©rhemant9 0
आओ समेट लो बांहों में तुम मुझे आकर,
मैं भी तो ख़ुश हो जाऊं तुम्हें पाकर...!!
©rhemant7 1 1Anajan
रहने दो तुम मुझे “इश्क़” से अनजान,
कुछ इस तरह से शायद बचा लूं मैं अपनी “जान”...!!
©rhemant17 4 3- parle_g Ahaaa... Khoobsurat
- rhemant Thank You @jiya_khan
- sweta_singh99 Bahut khub
- rhemant Thank You @sweta_singh99
Tanhai
आज फ़िर तुम याद आयी,
ये बात हमनें तुम्हें नहीं बतायी..!
हों सके तो वापस आजा मेरी ज़िन्दगी में,
क्योंकि बहुत बुरी लगती है अब हमें ये तन्हाई..!!
©rhemant15 2 2- innerthoughts_ ✍️
-
noor67noor
Hey your writeups are amazing.
Want to be a published writer want to publish your writeups in an anthology with famous publication house??
Contact me if interested
+91 89844 61425
Or dm me on instagram _piloerector_
Brokenheart
हां हम ख़ुश थे तेरे आने से पहले,
और ख़ुश हैं तेरे जाने के बाद...!
अगर सच में तुम मेरी होती तो,
नहीं जाती मेरे लाख मनाने के बाद...!!
©rhemant13 0 1Friendship Day
वो जानता भी नहीं था मुझे पर अब मेरी जान है,
वो दोस्त मेरा सच में कितना नादान है,
मेरा मास्टर अक्सर पुछ लिया करता है उसकी अनुपस्थिति पर,
आज तेरे बाजू वाला कहां गया शैतान है,
उसने निभाई दोस्ती कुछ यूं ज़िन्दगी के उस कठिन मोड़ पर,
की मैं दोस्त हूं उसका बस यही मेरी पहचान है,
शायद इसलिए दुनिया में दोस्ती का रिश्ता महान है...!!
©rhemant9 2 1-
mukesh2560
प्रिय लेखक,
हमने आपकी रचनाएँ पढ़ी, वह बेहद अद्वितिय हैं। हम आपको अपनी नई पुस्तक में भाग लेने के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं। पुस्तक आपके नाम के साथ प्रकाशित होगी साथ उसकी प्रतियां भी आपको दी जाएंगी।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।
धन्यवाद
Insta - hatchegg_publication
Mail - info.hatcheggpublication@gmail.com
rhemant 102w
अधूरा_ishq
कर ऐसा इश्क़ की मुक्कमल हो जाए,
ये अधूरे_इश्क़ के मारे अक्सर शेरो-शायरी किया करते हैं,
अपनी तन्हा ज़िन्दगी शब्दों के सहारे जिया करते हैं...!!
©rhemant8 1rhemant 102w
चांद_में_दाग
हमनें मुहब्बत किया और प्यार में उनको चांद कहा,
पर चांद में दाग होता है मुझको याद ना रहा...!!
©rhemant8 1 2rhemant 102w
फ़िक्र
मेरी हर शायरी में तेरा कहीं ना कहीं जिक्र है,
प्यार तो तुमसे ही किया है मैंने,
शायद इसलिए मुझे तेरी फिक्र है...!!
©rhemant6 0 1ख़ुश हूं
लिखा तो था कि ख़ुश हूं तेरे बगैर,
पर अश्कों ने वो कागज़ का पन्ना ही भीगा दिया...!!
©rhemant8 2 1- sachinkr_ NYC
- sachinkr_ Chack out my new song HUSTLE link in Bio please subscribe my channel and press bell icon
Tum
अजिब है तेरा मिलना भी,
की तुम मिली और मिलके पराई हो गई...!
तुझसे नफ़रत तो कर ना सके हम,
उल्टा अपने मुकद्दर से हमारी लड़ाई हो गई...!!
©rhemant7 1-
shraddha_shrivastava
Hi! I will be highly pleased if you can do me a favour! I urgently need few subscriptions on my bestie's channel. Kindly extend your support if you find it worth! The link is in my bio!! Thanks for your precious time.
I am sure all the videos will be able to touch your soul deep.
बहुत कुछ है
बहुत कुछ है तेरे लिए मेरे किस्से में,
मैं तेरा ही तो था अपने ही हिस्से में...!!
©rhemant13 1 2-
priyanka_raaj
Hi! I will be highly pleased if you can do me a favour! I urgently need few subscriptions on my bestie's channel. Kindly extend your support if you find it worth! The link is in my bio!! Thanks for your precious time.
I am sure all the videos will be able to touch your soul.
Tum
प्यारी सुबह की प्यारी तुम,
तुम्हे देख हो जाती हर परेशानी गुम...!!
बड़ी मीठी मुस्कान तुम्हारी,
सुरीली भी है आवाज़ तुम्हारी,
अपने में तुम रहतीं गुमशुम,
प्यारी सुबह की प्यारी तुम...!!
©rhemant14 0 3अपने लोग
हमें क्या लेना देना दुश्मनों से,
उनका फ़र्ज़ मेरे अपने ही अदा कर दिया करते हैं...!
अजी हमसे क्या जलेगी ये दुनियां,
जलने का भी काम मेरे अपने ही कर लिया करते हैं...!!
©rhemant16 1 2True love
हवस के ज़माने में हमनें सच्चा इश्क़ किया था,
पता नहीं पर जीवन में एक रिश्क लिया था...!
हमें कहां मिला उनका प्यार यारों,
उसने अपना प्यार पहले से ही किसी और के लिए फ़िक्स किया था...!!
©rhemant11 0 1Zindagi
ए ज़िन्दगी तू कितना अजीब है,
रहता हमेशा मौत के क़रीब है...!!
तुझसे ही हसीन सपने,
तुझसे ही है सब अपने,
और तुझसे कितनों का हबिब है,
ए ज़िन्दगी तू कितना अजीब है...!!
कभी खुशियों की तरंग है तू तो,
कभी फूलों कि ख़ुशबू सी हैं,
तो कभी किसी के गम का नसीब भी है,
ए ज़िन्दगी तू कितना अजीब है...!!
किसी का चाहत तुझसे,
तो किसी का राहत तुझसे,
कोई अगर पूछे मुझसे,
तो कहूंगा मैं उससे,
कि ए ज़िन्दगी तू कितना अजीब है,
रहता हमेशा मौत के क़रीब है...!!
©rhemant