जिक्र
में इबादत करूं और तेरा ज़िक्र ना आए,
कभी देखा है बिना कांटो के गुलाब खिल जाए।
में अगर सांस लूं और तेरी फिक्र ना आए,
कभी सुना है जिंदा दिल धड़कना भूल जाए।
©niks99_
#saans
92 posts-
niks99_ 6w
Photo By Tiu Bo Trng on Unsplash6 0सुकून
अब ज़रूरत सांसों की,
कुछ फीकी पड़ने लगी है।
तुम्हे जब देखता हूं,
हर दफा धड़कन बड़ने लगी है।
तेरे चेहरे की एक मुस्कान देखकर ,
दिल को चैन आ जाता है।
जब ख्वाब में तू आ जाए,
कुछ पल में ही सुकून आ जाता है।
©niks99_Photo By Ricardo Esquivel on Unsplash9 0याद
तुझे याद करना ऐसा है,
जैसे सांसों को एहसास करना है।
दुआ यही है मेरा रंग तुझ पर भी ऐसा चढ़े,
तुझे ना चाहकर भी मुझे याद करना पड़े।
©niks99_2 0Sáàñs
Hr kimti chiz hire jabarat ya paise hi nhi hote
Jine k liye saans ki jrurat hoti h aur saans se kimti aur koi chiz nhi hoti
©abhinavbose30Photo By Rock Staar on Unsplash8 0ammy21 45w
Tere dil par humare ishq ka pehra hai
Teri dharkano par humari saanso ka pehra hai
Tabhi toh humari mohabbat samandar se bhi gehra hai
©ammy215 0_khwabeeda_ 51w
।। अपने इत्र की बोतल थमा गया हाथों में जैसे
मेरी सांसों में रहने के लिए बेताब है वो ।
मैने भी मंज़ूर किया के बस इत्र नहीं
तुम्हारे पास होने का एक प्यारा एहसास है वो ।।
सांसों में घुलते ही नज़र आने लगे तुम
ये वहम है या खुली आंखों का ख़्वाब है वो ।
मेरी बेखुदी है या नशा है इस बोतल में
कभी लगती अफीम तो कभी लगती शराब है वो ।।
महकने लगता है क़तरा क़तरा तेरी यादों से
जैसे दिल में रखा तेरी यादों का एक गुलाब है वो ।
नज़रें बंद कर देखूं तो हर तरफ़ तुम हो
जहां नज़रें खुल जाएं , तेरी सिर्फ एक किताब है वो ।।
जिस खुशबू के नशे में झूमते थे सारा दिन
तेरे जाने के बाद महज़ एक अज़ाब है वो ।।
©_miku_9 0Zindagi⭐
Ek saans bhar hai zindagi, jo ruk gayi to khatam wohin....
©_shafiyasayeed16 2 1ammy21 61w
Mohabbat
Huyi jo tujhse mohabbat
Kya yeh meri khata hai
Hai ye sahi galat se pareh
Mujhe bas itna pta hai
©ammy219 0ammy21 61w
Raabta
Tujhse door jitne pal rahu
Har saans me tera naam lu
Jaane kya raabta hai tujhse
Ki tere ishq ki yu ibaadat kru
©ammy2112 0xykon_noir 67w
I don't own the background image
#hindi #urdu #shaayari #sher #hindiwriters
@readwriteunite @mirakee @writersnetwork @hindiwriters
#saans #sur #jigar #anjuman #mausiqi #sangeet #music #noirमैं तो साँस के तौर पर सुरों को भरता हूँ जिगर में !
इस अंजुमन में बिन मौसीक़ी कोई बसर नहीं !
©xykon_noir8 0भर लूं जी भर के ,
सांस आज ताकि ।
अफ़सोस न रहें बाकी ,
इस नाचीज़ की कद्र कम ही होती ।
फ़िर आखिरी सांस में ,
इक और सांस की गुंज़ाइश होती ।
©anuradhasharma27 2 1-
warrior_of_sky
ऐ सितमगर ले लो जान मेरी मेरी जी भर के
के तुम्हारे लिए अपनी सांस बचाए बैठा हूँ
आएगा तुम्हें होंश इक दिन
बस यही आस लगाए बैठा हू - anuradhasharma @warrior_of_sky waah
खिड़की
कब से तेरे खिड़की पे झांक रहा हूं
जो तू दिख जाए इक बार
तो सांस भी लूं मैं।
©soumen_sonu20 2 3xykon_noir 78w
I don't own the background image
#hindi #urdu #shaayari #sher #hindiwriters
@readwriteunite @mirakee @writersnetwork
#saans #chehra #deedaar #bair #bhaadmeinja #suroor #beauty #face #gaze #breath #obsession #noirसाँस थम गई, जब-जब तेरे चेहरे का दीदार किया...
जब-जब साँस ली, तेरे चेहरे का दीदार करना चाहा...
साँसों ने पूछा रुक कर, कि यह क्या है हम से बैर?
मैंने कहा "तुम भाड़ में जाओ", बस दीदार करना चाहा!
©xykon_noir8 0anshikasinha_ 90w
दो शब्द
एक "आस" में, एक "काश" में,
एक "सागर" में, एक "प्यास" में,
यूं उम्र कटी दो अल्फ़ाज़ में,
तुझे पाने के एहसास में।
एक "दूर" में, एक "पास" में,
एक "रूह" में, एक "सांस"में,
तेरे आने की है तलब बसी,
मेरे कल में और मेरे आज में।।
©anshikasinha_5 1 1- mayank_333 @anshikasinha_ कभी आस में कभी पास में ज़िन्दगी सिर्फ उसके एहसास में, कभी दूरियां, नजदीकियां उस अजनबी एहसास में...
preranarathi 93w
उलझन - 2
पल- पल बिखर रहा है दिल,
रूह भी तड़प रही हैं तिल- तिल।
लगता हैं अंदर कुछ बचा ही नहीं,
पर ये जिस्म बेदर्द पिघलता ही नहीं।
सांस हम ले नहीं पाते,
और जिंदगी हमें छोड़ती नहीं।
दुनिया से हम जुड़ नहीं पाते,
और रिश्तो की डोरी छूटती नहीं।
- प्रेरणा राठी
©preranarathi9 0anshikasinha_ 99w
रिश्ता
सांसों पे सांसों का हर वक़्त पेहरा हो जाए,
दिन रात जो दिखे वो तेरा ही चेहरा हो जाए,
दुआ यही है रब से और दिल की आरज़ू भी है ये,
समय के साथ साथ ये रिश्ता और गहरा हो जाए।।।
©anshikasinha_9 0dhruvbatta 103w
Kya hun?
Aag ki aakhri
Jalti raakh hu
Har ik chehre
Ka toota naqab hu
Chuthti saans ka
Aakhri saaz hu
Jalte bawandar mei
Uncha udta baaz hu
Chalti kalam ki
Gumshuda khwaishon ki
Dhundle mizaaj'on ki
Kabar pe jalta aakhri
Ganga mei baha awshesh hu
Kuch pal ka saath
Kuch saath chalte haath
Har sheh ki maat
Mai
Zindagi ki shatranj mei
Aakhri khada pyada hu
©dhruvbatta4 0 1ayushmishra22 108w
झुलस रही हैं आँखें यादों की गरमी में.. क्या करें, के अब वो सुकून भरा चाँद नज़र भी तो नहीं आता।
©ayushmishra228 0dil_k_ahsaas 113w
बारिश भी कभी कभी दिल दुखाती हैं
यादें दिल से बाहर निकल आती हैं
हर बूंद जो पड़ती हैं तन पर
तेरे एहसास को जगा जाती हैं
तेरी बांहों का घेरा फिर बुलाने लगता हैं
गले लग जाने की चाहत फिर सांसें लेने लगती हैं
तेरे आगोश की गर्माहट फिर बैचेन करती हैं
पानी की ठंडी बूंदें जब तन पर गिरती हैं
बारिश की बिखरी बूंदें यहां वहां
तेरे मेरे इश्क को फिर जिंदा करने लगती है
दिल के एहसास। रेखा खन्ना
©dil_k_ahsaas50 28 15- palbhagya Beautiful ✍️
- dil_k_ahsaas @palbhagya Shukriya
- dil_k_ahsaas @angel_shy_heart Shukriya
- prashant_gazal Well said
- dil_k_ahsaas @_prashantgazal shukriya
Chronology
Love from Bottom of the heart.
*
Addiction To her Presence.
*
Apparent Love , You fucked my mood again.
*
Apparent Hatered , I hate even your Face.
*
Love from the Burning heart .
©sauravkeshri