मे इक नारी हू
बेटी हूँ
बेचारी नहीं
आचार विचार से सशक्त हू
लाचार नही
स्वाभिमानी हू
अहंकारी नहीं
आदर देना जानती हू
निरादर नही
मेरा हक जानती हू
दुसरों पे हक जमाना नही
शादी करना चाहती हू
गुलामी नही
ज़ज्बाती हू
कमजोर नही
इक पत्नी हू
गलत बातों की साथी नही
हमसफ़र हू
सफर मे मिली जानकर नही
प्यार से लड़ती हू
झगडती नही
ब्याह के इस द्वार आयी हू
कर्जदार नही
सुख दुख की साथी हू
दुखी नही
प्रेम मय हू
प्रेम मे गुमशुदा नही
कई रिश्ते निभाती हू
सिर्फ भार्या नही
सन्मान देना जानती हू
बेवजह झुकना नहीं
सामनाधिकारी हू
सिर्फ अर्धांगिनी नही
बराबरी का प्रमाण हू
असमानता का नही
सहम तो जाती हू
पर सहमी सी छुई मुई नहीं
में इक माँ हू
बस गृहणी नहीं
गुण देना जानती हू
अवगुण नही
रसोई मे निपुण हू
रसोइया नहीं
पढ़ाई लिखाई जानती हू
अनपढ़ नहीं
अँग्रेजी मे कमजोर हू
वेदों मे नही
आत्मनिर्भर हू
किसी पर निर्भर नही
मे इक नारी हू
बराबरी का प्रमाण हू
©spoiledwifeslifediary
Ar. Rashmi S Lathi
#womenrightsarehumanrights
1 posts-
spoiledwifeslifediary 84w
#spoiledwifeslifediary #amaturewriter #weekdayvibes #poetry #poem #mumbaiwriters #poemoftheday #englishpoetry #indianpoetry #emotions #writerscommunity #writersofindia #dailymood #dailypenning #mywork #mywords #mywritings #quoteoftheday #wordporn #motivationalquotes #inspirationalquotes #writingservices #writingcontest #creativearena #womenwhoexplore #womenwholead #womansupportingwomen #womanpower #womenrights #womentroubles #womenrightsarehumanrights #womencentric #worldfullofwomen #womensupportwomen #womeninspiringwomen