Motivational
Your action and decision
decide your future...........
©go4sandeep
go4sandeep
Name - Sandeep Kumar DOB - 29th November
-
-
मुसाफिर हूं यारों , चला जा रहा हूं।
ना खुद का ही सुध है
न लोगों की परवाह
बस अपने ही धुन में
बढ़ा जा रहा हूं।
ना खोने को कुछ है
ना पाने की हसरत
बेफिक्र होकर
बढ़ा जा रहा हूं ।
ये मालूम है
राह मुश्किल बड़ी है
ज़माने की नजरें मुझ पर गड़ी हैं।
मुश्किलें बन के बाधा
मेरे पग-पग खड़ी है
न रुकना है मुझको
ना झुकना है मुझको
मुश्किलों से लड़ने की ,
अब तो , आदत है मुझको
बस बेफिक्र होकर
बढ़ा जा रहा हूं।
मुसाफिर हूं यारों , चला जा रहा हूं ।
©go4sandeep -
Romantic
तेरे बगैर ये शाम
अधूरी सी लगती है ।
तेरे बिन जिंदगी जैसे
मजबूरी सी लगती है ।
©go4sandeep -
Romantic
तुम अगर साथ होते
........तो फिर क्या बात होती !
बस इशारों-इशारों में दिल की बात होती
हर शाम हसीन और रंगीन रात होती
तुम अगर साथ होते....तो फिर क्या बात होती !
©go4sandeep -
Romantic
दिल का सुकून उसी ने छीना
जिस पर प्यार लुटाया करते थे हम .....
©go4sandeep -
Romantic
तुझे साथ पाकर
सारे ग़म भूल जाता हूं
तुम साथ होती हो तो
ग़म में भी मुस्कुराता हूं
©go4sandeep -
Quote
शब्द वो हथियार है
जो तलवार से भी
धारदार हैं ।
©go4sandeep -
झूठ
खुद से झूठ मत बोलो
अपने ज़मीर को टटोलो
दिखावा क्यों ? और किससे ?
सच कब तक छिपाओगे
क्या झूठ बोल......
आईने देख पाओगे ?
जब सच्चाई जाहिर होगी
खुद की नजरों में भी गिर जाओगे
सच के अंजाम से बेपरवाह होकर बोल
खुद से झूठ मत बोल ।
©go4sandeep -
Motivational
सफलता पाने के लिए जिद्दी बने ।।
©go4sandeep -
हमेशा कम लगता है
हमेशा कम ही लगते हैं
सुकून की नींद
कमाया हुआ धन
हमेशा कम ही लगते हैं
बचपन की शरारतें
और जवानी के दिन
हमेशा कम ही लगते हैं
महबूब के साथ बिताए हुए पल
और दोस्तों के साथ शराब के जाम
हमेशा कम ही लगते हैं
एग्जाम देने में वक्त
और रिजल्ट मैं आए हुए नंबर
हमेशा कम ही लगते हैं ।
©go4sandeep
