अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करे ।
खुद ही पसंद किया था अब सवाल क्या करे।
hareshpandya
-
hareshpandya 18w
-
तुझे खोकर सब कुछ पाया हे मेने ।
तेरे साथ रहकर खुद से ही खुद को छिपाया हे मेने ।
मेरी तन्हाई ने बताया हे कुछ ।
आज पहेली बार खुद को पाया हे मेने ।
©hareshpandya -
Ye ratein hamse bohat pyar karti h
Sabko sulakar hamse akele baat karti h
©hareshpandya
-
मुजे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा ,
तो नई पर देखा है,
जब आप कमाने लगो तो,
आपकी गलतियों पर अपने आप,
पर्दा लग जाता है।
©parasar_soni -
अब तो मौत आये,
तब बी कोई शिकयत नई।
हमे तो अपनो ने ही,
कई बार मार दिया दूसरो
से तुलना करते करते।
©parasar_soni -
की कुछ इस कदर बदनाम हू साहब
अपने ही शहर में
की आईना कही बी टूटे
नाम मेरा ही आता है।
©parasar_soni -
❣️
ज़िंदगी में कुछ हसीन लम्हे ,
कैमरा में कैद करना बी जरूरी है,
क्युकी आईना गुजरा हुआ वक्त नई बताता।
©parasar_soni -
❣️
पता नई क्यूं ,
हम जिसे चाहते हे ,
उनकी बुरी आदत बी अच्छी लगती हे।
ओर जिसे हम चाहते नई,
उनकी अच्छी आदत बी बुरी लगती हे।
©parasar_soni -
તમારા વિશે શું લખું ,હે કૃષ્ણ ... તમારુ તો લખાન છું હું.
©mr___morlidhar -
दोस्ती❣️
खुदा ने पूछा कोनसा
तोहफा चाहिए?
मैने कहा एक ऐसी चीज
जो कभी खतम ना हो,
चाहे वक्त बदले या हालात।
वक्त चलता रहा,
जिंदगी सिमट ती गई,
सिर्फ तोहफे में मिली दोस्ती
की मशाल जलती रही।
©parasar_soni -
छोटे परिंदे की तरह हमारे,
दिल में आए थे।
जरा सा पंख क्या लग गए,
ठिकाना ही बदल दिया।
वक्त और किस्मत दोनो को,
आजमाना चाहते थे।
शायद वो तैरना और उड़ना,
एकसाथ चाहते थे।
©parasar_soni -
जहां हमारी कदर ना हो,
वहा जाना ही बेकार है।
फिर चाहे वो किसी का दिल हो
या किसी अपने का घर।
©parasar_soni -
केहते है छोड़ ने वाला कभी बी छोड़ जाता है,
चाहे रास्ता केसा बी हो।
ओर निभाने वाला उसे निभा जाता है,
चाहे हालात केसे बी हो।
तुम क्या मेरी वफाई पे सवाल करोगे,
साहब हमने तो साथ छोड़ने में बी उनका साथ दिया था।
©parasar_soni
