कुछ राज छिपाने के लिए,
अॉंखों को झुकाना जरूरी है।
if_only_we_lost
Start talking with me you will start loving Me.. Oopss..I don't love anymore.
-
if_only_we_lost 132w
-
if_only_we_lost 139w
मैं खुली किताब सा तेरे सामने हूंँ
मेरी ख्वाहिश सिर्फ इतनी है कि हर पन्ना तू शिद्दत से पढ़ें। -
if_only_we_lost 141w
लोग
कौन कहता है लोग बदल जाते हैं,
लोग नहीं बदलते साहब।
समय और जरूरत के साथ सिर्फ
उनके दोस्त बदल जाते हैं।
©if_only_we_lost -
if_only_we_lost 141w
Jo kehte hai log Badal gye
Wo galat hain..
Samay aur jrurt ke sath
Sirf logo ke Dost Badal jate hai.
©if_only_we_lost -
if_only_we_lost 144w
Just love don't Fall in love..
Cuz everything that falls gets broken.
©if_only_we_lost -
if_only_we_lost 145w
Insaan bhi kya chj h na....
Khushiyaan bhi dhoondni hai aur
chipana bhi sab kuch hai.!!
©if_only_we_lost -
if_only_we_lost 149w
Once in a while..
Can i deserve a little more of your love.
Cuz it helps.. it really helps.. in believing that there is someone .. Who is yours just yours.!
©if_only_we_lost -
if_only_we_lost 149w
Am i loosing myself ?
Or
Am i loosing you ?
Or
We both are loosing ourselves.....?
May be i am just overthinking.
Naah i just love you too much.
©if_only_we_lost -
if_only_we_lost 150w
ए दोस्त मुरझाए हुए फूल को कम ना समझ
उसकी भी कुछ औकात है |
ऐसे ही किताबों के बीच थोड़े ही है ,
जरूर उसमें भी कुछ बात है।
©if_only_we_lost -
if_only_we_lost 153w
अक्सर लोग वक्त आने पर वही दरवाजा खटखटाते हैं
जिसको एक वक्त पर उन्होंने टूटा और पुराना कहा था।
हमें तो अपनो ने लूटा, खैर गैरों में भी बहुत दम था,
मगर जब गैरों ने लूटा था तो दर्द अपनों से कई कम था।
©if_only_we_lost
-
झूठ
सुना है लोग झूठ बोलते है
कभी कभी जिनसे प्यार का दावा करते है
उनसे तक मुंह मोड़ते है
अकेला रहना चाहते है सब से
ये हम से बोलते है
सुना है लोग झूठ बोलते है
झूठ बोलकर ही तो
कुछ रिश्ते तोड़ते फिर जोड़ते है
सुना है लोग झूठ बोलते है
किसी की दीवानगी में लोग
मदमस्त कुछ इस तरह डोलते है
की जो पाया है अब तक
उसको तक छोड़ते है
सुना है लोग झूठ बोलते हैं
सुना है जब किसी का दिल तोड़ते है
वो लोग खुद भी रोते है
पर क्या करे लोगो
वो लोग फिर भी झूठ बोलते है
चलो जो झूठ बोलते है
उन्हें झूठ बोलने दो चलो
अब कोई और ढूंढते है
क्योंकि दर्द बहुत दे दिया
उन्होंने जो झूठ बोलते है
जिंदगी के पथ पर दो पग और चलते है
किसी से बचते किसी से छुपते है
क्योंकी मिलना नहीं मुझे फिर से उनसे
जो लोग झूठ बोलते है
एक अजीब सा रिश्ता जुड़ गया था उनसे
तभी तो हम अब तक उनके बारे में सोचते है
पर छोडो़ वो लोग तो झूठ बोलते है
©shailesh__pathak -
shailesh_pathak07 163w
बुजदिल दिल जो कह ना पाए
बेखौफ कलम सब लिखने को राज़ी
सोचा राज तुझको खुद बताये
मै सोचता ही रह गया
यहां कलम ने फिर मार ली बाजी
#mirakee #writersnetwork #nottogether #memory #podजो तुमसे ना कहा
कह ना पाए तुमसे जो
वो सारे राज बताने है
कैसे तुम को देख कर
हम ख़्वाबों में खो जाते है
कैसे तेरा मुस्कुराना
मुझे मां की याद दिलाता है
कैसे मेरा दिल अब तक
सिर्फ तुम को चाहता है
कैसे मुझे ख्वाब तक
सिर्फ तेरा आता है
कैसे वो खुदा जानू ना
हर दम हमें मिलता है
कैसे ये सब देख कर
सब अच्छा हो जाता है
पर कैसे तुमको चाहकर भी
दिल कुछ भी ना कह पाता है
तू ना कर देगी सोच कर
ना जाने क्यों डर जाता है
©shailesh__pathak -
हमदर्द
जिसको समझें हो हमदर्द अभी
वो तंज कभी कस जाएगा
जो आखें नम होंगी तभी
उसपे तक हस जाएगा
एक जैसे ना होते सभी
तू सबको कैसे खुश रख पाएगा
तूने ये सोचा नहीं
यूं दो पल में बस यूं कभी
ये प्यार कैसे हो जाएगा
दुनिया के दिल की बातें सभी
खुदा नहीं तू जो जान जाएगा
हमने जाना जान ले तू भी
हमदर्द की आदत पड़ जाएगी
तो दर्द बढ़ता जाएगा
©shailesh__pathak -
बेटी
क्यों वो नन्ही सी जान
एक बोझ थी
क्यों उसकी किस्मत
अपनों ने ही खरोच दी
हां वो भी तो सोचती
काश कुछ मै कर सकती
आगे पढ़ सकती
क्यों उस पर ही
बरती गई सख्ती
वो बन गई पंख बिन पंक्षी
जो अब उड़ान की सिर्फ देख सकती है ख्वाब
कैसे प्राप्त करेगी अपना मुकाम
सोच जब होगा तेरे पापों का हिसाब
क्या देगा तू जवाब
क्यों तूने अपनी जिम्मेदारी तले दबोच दिए बेटी के ख्वाब
©shailesh__pathak -
shailesh_pathak07 166w
अब शर्म कर
बता दूं तुझे तेरा कोई न धर्म है
तूने बुरा ही किया जिस पर तुझे गर्व है
तेरे कुछ ऐसे कर्म है
तेरे खुदा को भी देख कर आती अब शर्म है
वो खुश है तुझसे तुझे इसका भ्रम है
©shailesh__pathak -
shailesh_pathak07 166w
औरत
वो औरत
जिसके सर्व गुण पुरत
जो बिन स्वार्थ
करती खिदमत
वो औरत
फिर भी होता उन के साथ गलत
हां वो ओरत
क्यों ये दुनियां बेगैरत
जिसके पैरों में जन्नत
दुनिया मै सबसे ज्यादा
जिसमे नजाकत
खुदा भी उसे उस दिन बनाता
जिस दिन होती फुरसत
वो औरत
वो ममता की मूरत
किसी से भी ज्यादा
जिसमे सोहरत
उसकी इज्जत
ही तो जियारत
हां वो ही औरत
©shailesh__pathak -
shailesh_pathak07 166w
चुप रहा मै मजबूर था
पर इश्क तुझसे जरूर था
#writersnetwork #pod #mirakee #love
@writersnetwork
@mirakeeतू ना समझा
तू क्रूर था मैं चूर था
मुझे इश्क का सुरूर था
तुझे इस सब का गुरूर था
मै मजबूर था
मेरा ना कोई कसूर था
पर सिर्फ तेरा फितूर था
मेरा इश्क बेकसूर था
मै दूर रहा मै जूझ रहा
इस पहेली को मै बुझ रहा
मैंने कुछ ना कहा हां चुप में रहा
उन लम्हों के दुख में रहा
बस सब्र यही की तेरा
हर एक पल सुख मै रहा
©shailesh_pathak07 -
shailesh_pathak07 167w
मेरी कलम अभी भी सिर्फ तुझे ही लिखती है
क्युकी अभी भी आंख बंद करने पर सिर्फ तू ही दिखती है
#writersnetwork #pod #mirakeeworld #love #bond #onesidedlove #committed #soul #bleedingheart #feelingsपता नहीं
पता नहीं कब इश्क के बाजार में हम शायर बन गए।
पता नहीं कितने मुशायरे उनके नाम कर गए।
तारीफ तो उनकी ही होती है हर मुशायरे में
क्योंकि बात सिर्फ और सिर्फ उनकी होती है मेरी शायरी में
मेरी कलम अभी भी सिर्फ उन्हें ही लिखती है।
क्योंकि आंखे बंद करने पर अब तक वो ही दिखती है।
©shailesh_pathak07 -
shailesh_pathak07 167w
सोचिए आपका आपकी दिलरुबा से झगड़ा हो गया है और अब आप अपने पुराने दिनों को याद कर रहे है वो सभी खुशियों भरे दिन।और माफी मांगने जाते है।।।।
ये मत समझना
ये मत समझना आशिक हमी है
मुझ से श्रेष्ठ कई है
मेरे लफ्ज़ कुछ भी नहीं है
मेरे जख्म
अब सही है
उन में दर्द नहीं है
और सब सही है
मुझे रुकना नहीं है
तू साथ रही है
सब्र बस यहीं है
जज़्बात कई है
कोई कमी
भी नहीं है
यादे अनन्त पड़ी है
जिनमे दर्द नहीं है
उनमें तू भी खुश रही है
©shailesh__pathak -
मै खुद मै अकेलापन महसूस करता हूं
तभी दर्द ए हालत लिखता हूं
©shailesh__pathak
