जब आसपास कोई नहीं होता,
तब एकांत में खुद से मिलती हूँ मैं!
बहुत कर लिया दूसरों से दोस्ती,
अब ज़रा खुद की दोस्त बन जाऊं मैं!
जब ज़रूरत पड़ेगी मुझे किसी की,
तब खुद के साथ खड़ी रहूंगी मैं!
राह बताने वाले तो हजार मिलेंगे,
पर अपनी मंजिल खुद तय करूंगी मैं!
©innerthoughts_
innerthoughts_
Jyoti ✨ Glittering soul ✨
-
-
वो जो कहते है कि खुश है ज़िन्दगी में,
होते तो कहने की जरूरत ही ना पड़ती !
©innerthoughts_ -
innerthoughts_ 145w
नज़रों के सामने नहीं हो..
पर दिल में बसती हो तुम माँ ❤
#innerthoughts_jjबहुत खुशनसीब है वो लोग..
जिन्हें माँ का प्यार मिलता है..
कुछ के नसीब में तो उनकी डांट भी नहीं !
©innerthoughts_ -
ना वो मेरा, ना मैं उसकी..
पर जब यारों के संग शामें गुजरती है,
तो जिक्र उसका भी हो जाता है..!
©innerthoughts_ -
ग़र थोड़ी भी फिकर होती हमारी,
तो भीड़ में यूं हाथ ना छोड़ते हमारा !
©innerthoughts_ -
तो क्या हुआ जो तू मेरे पास नहीं,
तेरे बिना भी दिल मेरा धड़कता है!
तो क्या हुआ जो ये शाम अब हमारी नहीं,
तेरे बिना भी ये सूरज यूं ही ढल जाता है!
तो क्या हुआ जो तुझे मेरी परवाह नहीं,
तेरे बिना भी खुद का ख्याल रखना आता है!
तो क्या हुआ जो तुझे अब मुझसे इश़्क नहीं,
तेरे बिना भी खुद से इश़्क करना सीख लिया है!
©innerthoughts_ -
कितने आसानी से कह दिया ना..
मिल जाएगा मुझ सा कई तुम्हें!
पर कौन कम्बख़्त समझाए तुम्हें..
कि तुम सा सिर्फ तुम ही हो!!
©innerthoughts_ -
दर्द से जुड़े थे दर्द से ही जुदा हो रहे है..
दर्द का क्या कसूर? दर्द से ही दर्द सह रहे है !!
©innerthoughts_ -
हमारा मिलना तकदीर में नहीं,
पर अब भी मुझे तेरा इंतज़ार है!
लोगो का ताना चुपचाप सह रही हूँ,
पर अब भी तुझसे मोहब्बत बेशुमार है!
उम्मीद है तेरे वापस लौट आने की,
तेरे संग वो खूबसूरत शाम बिताने की,
शायद तुम्हारे ख्वाब में अब मैं कहीं नहीं,
पर अब भी मुझे तुमसे बेइंतहा प्यार है!!
©innerthoughts_ -
हर व्यक्ति अपनी कमियों को गिनने में इतना व्यस्त हो गया है,
कि उन्हें उनकी खूबियाँ भी अब नज़र नहीं आती !!!
©innerthoughts_
-
सूबह सुबह छह बजे उठती
सारा काम करती
स्कूल को जाती, बाराह बाजे आती
दोपहर का खाना भी बनाती
झाडू पोछा लगाती
अपने भाई के गंदे प्लेट्स भी धोती
सारे काम करने बाद
पढाई करके अव्वल नंबर भी लाती
पूरा का पुरा घर वही तो संभालती
भाई उसका बेकार है
ना सुनता उसकी कूछ है
कितनी भी बिमार हो,
या उन चार दिनोंकी शिकार हो
फिर भी घर का पुरा काम तो
उसके ही नसिब है
घर चलाने खातीर
ट्युशन चलाती
पापा को हातभार लगाती
पुरा दीन काम में जाता
अपना दुःख किसको नहीं बताती
शिकायते करती तो किससे करती
क्योंकी बीन माँ की ही तो
थी वो लडकी
ना पापा की परी थी,
ना भाई की दुलारी थी
माँ, बेहन, बेटी का किरदार संभाले
वो तो एक छोरी थी
©khaire_patil
""""आजकल लडके नहीं
लडकिया समजदार हूई है
बाप का बोझ कंधे पे लिये
लडकों का किरदार निभा रही है"""" -
माँ
शिकायत अब करूं भी तो किस से
मां के बिना अब रूठूँ भी तो किस से
मां जैसा ना कोई सुनने ,पुचकारने वाला
प्यार की उम्मीद अब करूं भी तो किससे
©anusugandh -
aksilent 9w
कश्ती ही बदलती रही सागर तो वही था
हो कोई जनम अपना मुक़द्दर तो वही था
सच है मैं बुलंदी पे रहा और वो नाकाम
सच ये भी है हम दोनों में बेहतर तो वही था
जो शह्र ने बख़्शा है फ़क़त एक मकाँ है
हम गाँव में छोड़ आए जिसे घर तो वही था -
तुम पर गुजरी नहीं है ना अब तक,
इसलिए तुमने सब मज़ाक समझा।
©vyanjana_06 -
kuch_un_kaha 9w
जाओ माफ़ किया
अब क्या तुम्हें जवाब दें
अपनी गलती पहचानो
अब क्या तुम्हें हिसाब दें
समझने वाले बिन बताए
समझ जाते हैं
तुम जिंदगी को पढ़ो
अब क्या तुम्हें किताब दें
©kuch_un_kaha -
rani_shri 9w
कुछ इस तरह तन्हाई मुझको दे गया,
वो साथ अपने मेरा ख़ुदा भी ले गया।
©rani_shri -
mohittilak 9w
गुलाब जितने भी हैं कायम यहाँ इस रह-ए-मंज़िल में
उजड़ना सब को हैं एक दिन फिर गुरुर किसका हैं.!?
©mohittilak -
Kabhi bachpan mein har sawal ke jawab hume kitaabon mein mil jaaya karte te..
Aj zindagi ke sawaalon ke bich khud uljh kar reh gaye hain jinke jawaab dhoondhne se bhi nahi milte..
Kabhi bachpan mein jaha kisi ka hona ya na hona maayne hi nahi rakhta ta..
Aj zindagi jeene ke liye kyun kisi ka sath hona zaruri lagta hai..
Kabhi bchpan mein kabhi apne dil ki baat khul kar sbko batane mein sukoon milta tha..
Aj na jaane kyun khaamosh rehna zyada sukoon deta hai..
Kabhi bachpan mein har kahani hume ek seekh detii thii..
Aj jab tk thokar na lage zindagi ki kahani ki seekh nhi milti..
Kitna dur nikal aayein hain hum zimmedariyon ko nibhaate nibhaate...
Ab lagta hai kaash wo bachpan ka pehar koi phir se wapis lauta de...❤
-Anchal.. -
wordlings 9w
Perhaps, I was a more joyful person,
before the sun rose up and reality set in.
©wordlings -
kit_kat16 10w
मेरी हर बात में तेरा जिक्र जरूरी है,
तेरे जिक्र बिना मेरी हर बात अधूरी है।
©kirti_16
