किसी की तकलीफ उसकी जुबान से मत सुनो जनाब
उसकी आंखों में पढ़ कर तो देखो सब नजर आ जाएगा
iragupta
Tere bin main kuchh bhi nhi ❤
-
iragupta 2w
-
iragupta 6w
तुम्हारे साथ वक्त बहुत बेहतरीन बिता
तुम सिर्फ मेरे होते तो मैं थोड़ा और जी लेता
सच तुम्हें भी पता है कि झूठ कितना बोलते हो
मैंने मानी गलती और गुना सरेआम है अब मेरा
अपना बहुत ख्याल रखना
यह आखिरी पैगाम है मेरा -
iragupta 6w
मैं तुझे भूल जाऊंगी
मैं तुझे भूल जाऊंगी
बस यही बात पूरे दिन याद रही मुझे -
सिवाय अश्क़ के तुमने मुझे दिया ही क्या हैं
बताओ तुमने मेरे वास्ते किया ही क्या हैं। -
आपको देखने के बाद मेरी नजरे दोबारा किसी को देखने के लिए उठी ही नहीं
-
iragupta 9w
The way i see it
If you want the rainbow ,
You gotta put up with
The rain ...... -
iragupta 14w
जिंदगी ने थका दिया है यार
अब बता में कौन से रास्ते जाऊं -
तेरे घर के सामने एक घर बनाऊंगी
तेरे साथ मैं अपनी एक नई दुनिया बसाऊंगी ❤ -
iragupta 15w
किसी ने कहा कि तुमको नींद आती है
जवाब दिया ,,,,
नींद तो पहले आती थी अब तो बस थक के सो जाते हैं ।। -
ए मेरे खुदा
कोई ऐसा दुख मत देना जो जिंदगी पर भारी पड़ जाए,,,
बस मेरी जान को इतनी खुशियां दे देना कि उसको मेरी याद ना आए।
-
shayarana_girl 39w
यूं ही बैठे बैठे ये खयाल आया कि
जैसे कला का प्रदर्शन करने वाले को कलाकार कहते,,
(तो जो दर्शाता है प्रेम को उसे प्रेमकार कह सकते क्या,,
नहीं नहीं में अपनी बात नहीं कर रही,,)
मै तो अपने विज्ञान की बात कर रही,,
जिसका हर एक अंश हमे दिखाता है उसमे व्याप्त
अथाह शक्तियों के पुंज को,,और शक्ति ही तो प्रेम का आधार है,,
क्यूंकि अगर प्रेम में शक्ति ना होती,,
तो क्या कलयुग में जन्मी मीरा का मिलन होपाता
द्वापर युग में जन्मे श्री कृष्ण से,,
अगर ऐसा न होता तो क्या राधा कृष्ण एक साथ होते,,
रुक्मणि और सत्यभामा जैसी रानियों के साथ होते हुए,,
नहीं ऐसा नहीं हो सकता,,
देखो तो विज्ञान में ही प्रेम का जन्म हुआ है,,
कभी गुरुत्वाकर्षण लगाके यह एक दूसरे को पास बुलाता,,
तो वहीं एस्केप वेलोसिटी लगाके ये हम इतना दूर भेज देता,,जहां से हमारा आना असंभव होता,,
कभी ये रसायनिक विज्ञान के एक्सेप्शनो की तरह बढ़ता ही जाता,,
तो कभी भौतिक विज्ञान के सिद्धांत ऊर्जा संरक्षण के नियमो को साक्षी मानकर अपने क़दमों को बढ़ाता।।
आप लोगो के विचारो का पता नहीं पर हां मेरे लिए उतना ही आकर्षण है मेरे प्रेम में,,
जितना तो शायद गुरुत्वाकर्षण में भी नहीं,,
बस यह दिखता नहीं शायद सुएडो फोर्स की तरह,,
पर इसका मतलब ये भी नहीं कि उसका अस्तित्व है ही नहीं।
-)अनुष्का
#rachanaprati66 @rahat_samrat" प्रेम प्रशंसा "
मेरे लिए प्रेम की प्रशंसा विज्ञान में ही उत्पन्न होती है।
(अनुशीर्षक पढ़ें)
©shayarana_girl
