Leaving Mirakee
कोई किसी से जुदा नहीं होना चाहता है
लेकिन हालात जुदा कर देते हैं
जैसे एक प्रेमी को प्रेमिका से, देह को आत्मा से
जिंदगी गुमराहों की मंजिल है
अगर एक सड़क पर चलते रहोगे
तो मंजिल कभी नही मिलेगी
हमें हमेशा रास्ते बदलते रहने होंगे
आज तकरीबन 1 साल होने को है
जब मैंने मिराकी पर अपना
पहला अनुभव साझा किया था
लगातार चलते सफर में
मुसीबतों बा मुश्किलों का सामना किया
और इन्हीं मुश्किलों ने मुझे शायरा बना दिया
आप सब का प्यार उम्र भर याद रहेगा
आप सबकी कमी हमेशा महसूस होगी
आप सब के साथ बहुत सीखा
कभी मीठा, कभी कड़वा, कभी तीखा।
कोई गलती हुई हो तो माफ करना
याद की यादगारों में याद रखना
कौन देता है साथ उम्र भर दोस्तो
ज़िंदगी भी दिन रहते दम तोड़ देती है।
Love you all ❤ Good bye (Forever)
Do not comment please.
©isha_thakur
isha_thakur
-
isha_thakur 183w
My first three friends.. @jaun_sumit @prakhar_sony @prernaanmol love you ❤
-
ज़बान किस ने खोली जवाब किसने दिया
कौन कितना रोया हिसाब किसने दिया
झुलस गये फूल सब जल गई ज़मीं ख़ुदाया
सूरज नहीं था आसमाँ में ये ताब किसने दिया
नहीं कोई गवाह बचा नहीं कोई सुबूत बाकी
दलील किसने दी ख़ुद बयान किसने दिया
देने को सब ने धोका दिया मोहब्बत में 'ईशा'
जानने वाली बात है लाजवाब किसने दिया
©isha_thakur -
कू-ए-यार दिलबरी ले चल
हमें महबूब के घर ही ले चल
अब कौन ज़ख़्म खाएगा यहाँ ?
तबीब अपने मरहम भी ले चल
ग़मों का तूफ़ान आने वाला है
जोरों से बेनियाज़ कश्ती ले चल
इक दो से काम नहीं चलने वाला
मौसम-ए-बहार सभी ले चल
शहर-ए-ख़ुदा में तीरगी होगी 'ईशा'
आँखों में भर के रौशनी ले चल -
isha_thakur 184w
One line
इश्क़ शायरा बना देता है
©isha_thakur -
दुनिया ख़ामोश है दोस्तो
शोर तो हम लोग करते हैं
©isha_thakur -
isha_thakur 184w
हक़ीक़त किस को रास आती है
सब ख़्वाबों को जीना चाहते हैं
©isha_thakur -
तुम मेरे हो तो हो कर रहो न
ख़ामोश क्यूँ हो कुछ तो कहो न
सब की दुआएं मक़बूल होती हैं
अल्लाह की दरगाह पर चलो न
आपसे कह रही हूँ अरे आप ही से
टोपी वाले भाईसाहब ज़रा सुनो न
जिस्म में फैली बदन की ख़ुशबू है
ऐ बिस्तर तकियो तुम भी महको न
कुछ पल की ज़िंदगानी है ये सनम
क्यूँ सुनते हो इसकी दिल की सुनो न
©isha_thakur -
isha_thakur 184w
आँखों में हर दम उड़ती बदली रहती है
आँचल शराबोर चुनरी गीली रहती है
आप को कहीं हम से मोहब्बत तो नहीं ?
हमारे सामने आपकी आवाज़ थमी रहती है
आपके आने से ज़ख़्म मुरझा जाते हैं
आप दूर हैं तो साजन इनमें नमी रहती है
ज़िंदगी से ख़ुश कौन है यहाँ जो तुम ख़ुश नहीं
ख़ुद अपने आप से परेशान ज़िंदगी रहती है
©isha_thakur -
isha_thakur 184w
बचपन
खुली हवा में उड़ता बचपन मेरा
मुश्किलों से डरता जीवन मेरा
किसी के पास देखता खिलौने
घर सजाने को करता मन मेरा
©isha_thakur -
isha_thakur 184w
हद से ज्यादा आज़माना अच्छा नहीं होता
हर किसी से दिल लगाना अच्छा नहीं होता
कभी वक़्त पर आ जाया करो दिलबर सनम
हर रोज़ नया बहाना बनाना अच्छा नहीं होता
ख़ुदा ने झरने नदी पहाड़ तालाब नहर बनाए हैं
आँसुओं से प्यास बुझाना अच्छा नहीं होता
माना मुल्क़ में कमियाँ हैं परेशानियाँ हैं मगर
देश के ख़िलाफ़ नारे लगाना अच्छा नहीं होता
प्यार है साजन तो क़बूल करो सब के सामने
भीड़-महफ़िल में नज़रें चुराना अच्छा नहीं होता
©isha_thakur
-
kalaame_azhar 183w
दिन, साल, ज़माने गुज़रे तेरे बग़ैर
कई अनसुने तराने गुज़रे तेरे बगैर
कभी ये भी वक्त आया हिस्से में मेरे
तेरी गली के दरमियाने गुज़रे तेरे बगैर
कभी जो शाम अपनी थी उनमें मुलाकातें थी
अब बेरुख़े वो शाम बेगाने गुज़रे तेरे बगैर
एक नुक्कड़ जो तेरी दिदारे हुस्न की आस में
आज फिर मायूस मेरे वो ठिकाने गुज़रे तेरे बगैर
©gumnam_shayar -
dharmi09 183w
गज़ल
इश्क जितना कठिन है वफा उतनी जटिल भी है !
वस्ल जितना आसां है हिज्र उतना मुश्किल भी है !!
जितने गुनाहगार है हम वक्त उतना आदिल* भी है !
उसूल जितने फिजूल है वजूद उतना फाजिल* भी है !!
जितना दूर है मुझसे वो मुझमे उतना शामिल भी है !
जितना छोडा उसने रिश्ता उतना ही मुक्कमल भी है !!
पहले ढुलमुल था रवैया उसका अब लहजा मुस्तकिल* भी है !
खुद ही वकील है वो अपना वो खुद ही मुव्वकिल* भी है !!
देखूं इतनी भीड़ मे पहचनना उसे कहां तक मुश्किल है!
चेहरा साफ है उसका फखत गाल पे एक तिल भी है !!
सोचता हूँ उसके दर पर जाकर रहम की भीख मांगूगा !
सुना है बडा कारसाज़*है वो और कुछ रहमदिल भी है !!
©dharmi09 -
fakir_ka_beta 184w
शेर
तोड़ कर जोड लो हर चीज़ इस दुनियां की,
सब कुछ काबिल-ए-मरम्मत है एतबार के सिवा..
©अ~मित... -
fakir_ka_beta 184w
शेर
फ़ासले और बनालो, ऐतराज़ हमनें कब किया,
तुम भी भुला ना सकोगे मुझको, वो अंदाज़ हूँ मैं..
©अ-मित... -
fakir_ka_beta 184w
@panchdoot @riyabansal @anitasinghanitya @ekta__ @pragatisheel_sadhak_bihari @vineetapundhir @shalonika @classii_mashmallow @kusumsharma @raaj_kalam_ka
️ साईंराम सबका ✝️ मालिक एक ☪️
दौलत कोई भी इससे बड़ी दूसरी नहीं
की मुझे अपने सर पे बस तीरा ही हाथ चाहिए...
©अ-मित....
-
fakir_ka_beta 183w
तुम्हे क्या लगता है तुम जानो
मुझे इतनी ख़बर है कि अब तुम मेरे नही लगते..
©अ-मित... -
fakir_ka_beta 183w
Never test GOOD people. They are like
Mercury. They'll not break when hit.
They'll just disappear from your life
Silently ツ.
©Amit™ -
fakir_ka_beta 183w
Never test GOOD people. They are like
Mercury. They'll not break when hit.
They'll just disappear from your life
Silently ツ.
©Amit™ -
fakir_ka_beta 183w
याद आयेगी हमारी तो बीते कल की किताब पलट लेना,
यूँ ही किसी पन्ने पर मुस्कुराते हुए मिल जायेंगे हम.
©अ~मित... -
जाने तस्वीर थी या आईना कोई।
मैंने जब भी देखा ख़ुदको देखा।।
.
©prakhar_sony
