ये दोस्ती इस कदर खास है,
की तुम लब्ज़ो में न कहो।
फिर भी, मुझे तेरी खामोसी का एहसास है।।
©ishanvisingh
ishanvisingh
-
ishanvisingh 1w
@sudhashri
ओए मोटी तुझे गुस्सा भी आता है,
चल अब मुस्कुरा दे देखू तुझे मुझ पर कितना प्यार आता है।
सुन, दिमाग मत खराब किया कर.
तेरा यही अंदाज मुझे काफ़ी भाता है।
आख़िर क्या रिश्ता है ये,
जेहन में तेरा ही खयाल आता है।
चंद लम्हे ही साथ बीते हैं ,
पर ये वक्त एहसासों का दरिया लगता है,
कुछ पल में ही तुमने,
हसीन लम्हों का सैलाब दिया है।
ये खूबसूरत पल बेशुमार दिया है।
तुम साथ हो तो सब कुछ मुमकिन सा लगता है,
कुछ करने की चाह दिल में उड़ान भरता है।
सुन, मंजिल तक चलने वाली दोस्त हूं तेरी,
तेरे संग बीते पल में गुजर जाए उम्र मेरी।।
Happy friendship day -
ishanvisingh 2w
अभी तो सफर शुरू की है जनाब,
अभी तो जज्बात बदले है,
अब वक्त और हलात बदलना है।
©ishanvisingh -
ishanvisingh 2w
सुना था, आप जितना कम बोलेंगे,
लोग आपको उतना जायदा सुनना पसंद करेंगे।
मैंने अपनी अल्फाज को थोड़ा धीमा क्या कर दिया,
मुझे सुनने वालों ने ,मुस्कुरा कर अपना रुख मोड़ लिया।
©ishanvisingh -
ishanvisingh 3w
मैं खुद को जो खो चुकी थी,
इस फरेबी दुनिया की भीड़ से बेखबर हो चुकी थी।
जब देखा था तुझको पहली बार,
न जाने मुझको क्या हुआ था यार,
खास हो तुम मेरे लिए, ये एहसास हुआ था यार।
इसलिए, ये कदम तेरे पीछे चल पड़ा था।
ये दिल फिर वही पुरानी गलती कर रहा था,
अजीब कशमकश थी, खुद के जज़्बातों से,
पर ये छूट चुकी थी मेरे हाथों से,
हर पल तेरे यादों में खोए रहते थे,
न जाने हम जिंदगी की कौन से मोड़ पर खड़े थे।
समंदर तू और हम किनारा हो चले थे।
तन्हाई के इस भीड़ में गुम हो चुके थे हम,
पर तेरे आने के बाद खुद से अश्क कर बैठे थे हम।
मेरे होठों पे मुस्कान सजने लगे थे,
अब तो हम खुद से घंटो बातें करने लगे थे,
बिना तेरी आहट के, मुझे तेरी मौजूदगी का एहसास होने लगा था।
ये सवाल खुद से था, न जाने मुझे क्या होने लगा था।
थोड़े डरे, सहमे से रहते थे हम।
कई बार हिम्मत करी, बोल दे अपने जज्बातों को,
फिर एक आखिरी वक्त आया, हमेशा सहमे सहमे सी रहने वाली लड़की में गजब का हौंसला आया ।
कह दी, वो कहानी जो महीनों से था अपने लब्जो में दबाया।
जितना जाना था , उससे कही बेहतर पाया,
चाहत तो थी , खुशियों की बरसात लाने की,
पर वक्त को तो थी, अपनी औकात दिखाने की,
सुनो अब कुछ कहना है तुमसे,
तुम्हारी ये खामोशी मुझे तेरी और खींच रही है,
यूं पल पल अपनी जज्बातों को बयां करने वालें,
तेरी लब्ज़ खामोश सी क्यूं है?
वाकिफ है तेरे दर्द से,
तेरे इस खामोश लब्ज़ से,
जानती हूं ये जख्म गहरा है,
पर वक्त और हालात का पहरा है।
अब तो चाहत है हम दोनो को सपने पूरा करने की,
सपनों को हकीकत में जीने की,
यादों को दिल में बसाना अच्छी बात है,
पर यादों के पहरे में मसरूफ होना,
ये तो जज़्बाती है न यार,
सुनो , तेरी तकलीफों से वाकिफ है हम,
यादों का पेहरा तुझ पर होता है,
पर कैसे कहें, उस दर्द का एहसास मुझे भी होता है।
सुनो, एक गहरा नाता है तुझसे,
इसलिए कभी रूठ कर जाना न मुझसे।
एक बात मानोगे मेरी,
आ बैठ मेरे सामने, तेरी इन आंखों को पढ़ लूं मैं,
तेरी हर कसक को खुद में भर लूं मैं।।
Happy friendship dayतुम्हारी ये खामोशी मुझे तेरी और खींच रही है,
यूं पल पल अपनी जज्बातों को बयां करने वालें,
तेरी लब्ज़ खामोश सी क्यूं है?
©ishanvisingh -
ishanvisingh 8w
तेरे संग बीते वो पल खास लिखूं,
या पल में बीते सदियों का एहसास लिखूं।
तेरी पहली मुस्कान पर, ये दिल हार बैठी।
फिर , खुद को मैंने बड़ा समझाया।
पर जज्बातें, कहा अपने हाथ में थी।
आपकी हर एक अदा पर मैं फिदा थी।
आंखों में गजब की चमक थी,
जिसमें दिखती कुछ पाने की तलब थी।
इस खामोशियों की मकान में,
वो मेरे चेहरे का नूर बन कर आया।
जितना मैंने समझा था,
उससे कई बेहतर पाया।
मंजिल का राही मिल गया है मुझे,
मिल कर करेंगे अधूरे ख़्वाब को पूरे।
बात जब दिल की आती है,
कुछ तो खासियत है मुझ में ।
क्योंकि, यार तुम्हे नींद बहुत आती है।।तेरे संग बीते वो पल खास लिखूं,
या पल में बीते सदियों का एहसास लिखूं।
©ishanvisingh -
मां
जिस एक शब्द में बसता इस सृष्टि का आधार है।
वो ममता की सरोवर मेरी मां है।।
Happy mother's day mom❤️❤️
©Alka Raj Singh -
ishanvisingh 21w
लोग कहते है दुनिया बदल गई है,
हकीकत में हमने लोगो को बदलते देखा है।
रात वही है चांद वही है,
हमने तो लोगों को नजरिया बदलते देखा है।
गरीब को अपनी झोपड़ी के लिए
तिनका तिनका पिरोते देखा है।
ये तो मुखोंटो का जमाना है गालिब,
लोगो को परत पर परत चढ़ाए देखा है।
यूं तो कहने को सब अपने है,
पर हकीकत में सब सपने है।
बचपन में हमारी नादानियों पर,
उसे खिलखिलाते देखा है।
चोट हमारी थी,पर आसुओं का सैलाब,
उसकी आखों में देखा है।
उसी मां को हमनें आज दर्द से करहाते देखा है।
किसी को तन्हाइयों से लड़ते देखा है।
तो, किसी को मुस्कुरा कर अपने गम को छुपाते देखा है।
कोई सामने से हाथ बढ़ाए,तो मिला लो।
क्योंकि यहां अपनो को नजरे चुराते देखा है।
परेशानियों में लोगों को लड़खड़ाते देखा है।
हां,लेकिन जिनके इरादे मजबूत है,
सफलता को उनके कदमों में आते देखा है।।
©ishanvisingh -
ishanvisingh 23w
दोस्ती करोगे, सिद्दत्त से निभायेंगे।
गद्दारी करोगे, तूफ़ान की तरह आएंगे,
कश्ती की तरह डूबो कर ले जाएंगे।।
©ishanvisingh -
ishanvisingh 23w
Happy women's day to my world ,my mom ❤️❤️
#miraquill #womensday #women #empowerment #life #love #motherप्रेरणा की मिसाल है वो,
कड़कती धूप की छांव है वो,
मेरे चेहरे की मुस्कान है वो,
हां, मेरी मां है वो।।
Happy women's day❤️❤️
©ishanvisingh -
हौसले बुलंद है मेरे,
जितनी बार टूटेंगे।
नई उम्मीद के साथ उठेंगे।।
©ishanvisingh
-
yusraansarii 19w
दिल के अरमान को दिल में सुला ना देना,
अपनी खूबसूरत आंखों को रुला ना देना,
कह नहीं सकते कल क्या होगा,
लेकिन अगर हम ना रहे , तो हमें भुला ना देना!..✍️
©yusra ansari -
yusraansarii 32w
@aryaaverma12 @ansarisofia @lovelynivedita @noor_e_huma @greatwriter
Khubsurat sa ek pal kissa ban jata h ,
Jane kab kon zindagi ka hissa ban jata h ,
Kuch log zindagi me ese milte h ,
Jinse kabhi na tootne wala rishta ban jata h ...खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है
जाने कब कौन जिन्दगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग जिन्दगी में ऐसे मिल जाते हैं
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है
©yusra ansari -
मोहब्बत ऐसी चीज़ है की,
हसीं में ...हसीन नगमे सूना देती है
गम में... गमों की दास्तां..
खत्म हो जाए जब ये दो सिलसिले
तो चुन लेती है अकेलेपन का रास्ता....
©stone_heart_anjali2996 -
अक्सर कुछ ऐसा होता है की,
दिन कट जाता है ,
और रात रह जाती है।
जिनका इंतज़ार करते है,
उनके बिना ही तन्हा रह जाते है।
©stone_heart_anjali2996 -
sakshi_trivedi 50w
@priya_sandilya ........... birthday girl♥️♥️
Happy Krishna Janmashtami
Happy Birthday meri hitlar didi♥️
Aaj to dabal dhamaka..... Celebration hi celebration hai
Ek to mere Kanha ji ka janmdin upar se sath hi mere hitlar didi ka bhi birthday celebrations
आज तो एक के साथ एक फ्री
कृष्णा.......happy birthday lord Krishna
राधा का प्यार हैं कृष्णा,
राधा के दिल के धड़कन हैं कृष्णा
कृष्ण चाहें कितने भी गोपियों के साथ रास रचा ले
फिर भी हमारी दुनियां नाम लेती ही हैं...
राधे-कृष्णा ,राधे-कृष्णा,राधे-कृष्णा....♥️♥️
रूप का बड़ा प्यारा है दिल का बड़ा दिलवाला हैं
बड़ी से बड़ी कठिनाइयों को पल भर में हल करने वाला हैं
राधे का कृष्णा बहुत ही प्यारा हैं......❤️❤️
कृष्णजनमस्त्मी की बहुत सारी शुभकामनाएं ...
__________________________________________________
❤️❤️
मेरी प्रिया दी
Happy Birthday Priya Di
अब बारी हैं हमारी हिटलर दीदी की
जो बाहर से हैं बड़ी शख्त..
अंदर का पता नहीं...
अकडू भी हैं खड़ूस भी थोड़ी सी..
पर हैं बहुत अच्छी...
दिल की बहुत साफ़ हैं वो
इसलिए सबसे खास हैं वो...
मन में ना रहता किसी के लिए बुराई
सबकी सोचे वो अच्छाई ही अच्छाई....
आज मिला हैं मौका इनके लिए कुछ कहने को
आज तो इनके सारे राज़ हैं मैंने खोलने..♥️♥️
अपने आवाज़ से ये हैं सबको डराती
और अपने हसी से सबकी उदासी मिटाती..
जैसी भी हैं मेरी बहना हैं तो ए बहुत ही
अच्छी बातों की ये सच्ची....
ये खुदा ज़िंदगी में हमेशा इनके रोशनी बनाएं रखना
इनके हर ख्वाहिशों को पूरा करना...
हर गमों से इन्हें दूर रखना
कठिनाइयों से सामना करने की हिम्मत देना..
और कुछ लिखना ही हो इनके तकदीर में
तो इनकी खुशियां लिख देना...
इनका जीवन हमेशा फूलों सा सजाएं रखना
इन्हें सदा खुश रखना...
जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दीदी आप हमेशा खुश राहों
अपने मंजिल को हासिल करो
आपकी साक्षी..
Happy Birthday Sister, May you always be happy and achieve your destination, may every wish come true, you have a lot of love from your little sister..❤️❤️❤️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️HAPPY BIRTHDAY DI
©sakshi_trivedi
-
pritty_sandilya 50w
आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक ,
शुभकामनाएं
Happy birthday mere kanudaa
@priya_sandilya happy birthday meri Morni
Love uhh so much
Kitna achha aur mast din is saal aap ka b'day aaya hai na Babu
Kanha aur aap ka b'day ek hi din
Mere do fav logo ka b'day same day
भगवान् आपको दीर्घायु प्रदान करें और जीवन में सदा खुशहाली रखें आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शभकामनाएं ❤️❤️
Aapki ~didu~
#pritty_sandilya~प्रिया ~
जुगनू भाई जुगनू भाई
टिमटिमते इतराते कहां चले,
प्रिया को देने जन्मदिन की बधाई
अपने दल को लेके साथ चले,
रात हैं बोली खेलती क्यूं हैं
नींद से आंख मिचौली,
प्रिया को देना हैं जन्मदिन का उपहार ,
बढ़ चले कदम एक बुढ़ापे की ओर
कर सम्मान उड़ाए ना उसका उपहास,
नज़रों से नाराज़गी जाहिर हो
लबों पर ख़ुशी जग - जाहिर हो,
बातों को मिश्री घोलने में प्रिया माहिर हो
दिल से दिल मिलने में प्रिया साहिर हो
नई नई कविताएं शब्दों में बलखाती
नए नए जज़्बात हर बार लिखती
हर बार शर्माती दूर से ही निहारती
धीरे धीरे मन की गांठ हैं खोलती
अपना जिसे बनती खुशी से इतराती
दिल से संकोच भगा बोझ परेशानियों
को छिपा हसीं ठिठोली को हैं संवारती,
अल्हड़ - सुन्दर - चुलबुली मन को रखती
याद बाबा को कर अनायास आंखों को
नम,करती ,साथ मां का पाकर रोते चेहरे
पर हंसी को श्रृंगार हैं बनाती,
उम्र में प्रिया से प्रीतो बड़ी हैं पर लड़की
समझदारी में कच्ची हैं साक्षी की दिदू
कहलाती साथ उसके कैमरे लेकर आड़े
तिरछे मुंह बनाएं खड़ी रहती।।
__Preet__
©pritty_sandilya -
✍
कोई आख़री पैगाम हम लिख छोड़ दें,
पढ़ सब कुछ आप वही वरक़ छोड़ दें।
आपकी मर्ज़ी जितना भी साथ निभाइए,
हम सदके में आपके हर फैसले छोड़ दें।
प्रखर कुशवाहा 'Dear' -
एक ख्वाइश हे मेरी
की ए-बारिश तु बरस इतना जोरो से
और हम तुजमे भीगे
रो भी ले अगर साथ में
तो किसीको पता भी ना लगे।
©stone_heart_anjali2996 -
sakshi_trivedi 55w
HAPPY friendship day to all my mirakee family ♥️♥️
@tiwari_twinkal ......... HAPPY Friendship day dear♥️
ट्विंकल बस तुम्हारे लिए ये बाते हैं
साक्षी के तरफ़ से ये कुछ मीठी यादें हैं...
Happy friendship day meri gulabon....❤️
♥️♥️♥️
अब ना रहा जाता तेरे बिन एक भी पल
हर पल बस तेरी ही यादें सताती हैं
मुझे तेरी वो प्यारी सी यादें जगाती हैं
मुझसे दूर होके भी तू मेरे इतने पास नज़र आती हैं.....
शायद यही हम दोनों के प्यार हैं
इतना तो पता हैं मुझे भी तू करती याद हैं..
इसलिए शायद तेरे भी लबों पे मेरा ही नाम हैं...❤️
अब ना रहा जाता तेरे बिन एक भी पल
ये एक दिन लगते एक साल हैं....
तेरी ही यादों में ये मन बेहाल हैं
इस दिल की बस अब एक ही आवाज़
हैं आभिजा आभिजा.....
तेरे बिन ये धड़कने परेशान हैं....
और हां ये ना सोचना की मैं तुझे भूल गई हूं
मैं क्या यहां की बारिशे भी बस तुझे ही याद करती हैं
हर पल हर लम्हें तेरी ही बात करती हैं....
I love you so much yar gulabo .........
Aur ha ye na sochna tu chali gyi hai to mai tujhe bhul gyi hun tu to mere dhadkno me rahti hai tujhe to mai bhul hi ni sakti meri twinky love you dher sara aa......♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️Happy friendship day ♥️
©sakshi_trivedi
-
rani_shri 54w
कोशिशें कईं कीं मैंने कुछ लिखने की
मगर अफ़सोस कि तुम्हारे नाम के सिवा कुछ और भी लिखा जाए
ऐसा मुझसे हो न सका...
©rani_shri
