------------------------------
Billions of stars in the sky,
Yet never feels like a traffic jam....
itsnav
...............?
-
itsnav 5w
-
itsnav 8w
अच्छा लगता है
अच्छा लगता है मुझे
तेरे आस-पास बने रहना
अच्छा लगता है मुझे
तेरे साथ खड़े रहना
अच्छा लगता है मुझे
शामिल होना किसी महफ़िल में तेरे साथ
तेरे साथ होने का अहसास
एक प्यारे से गुरूर से
भर देता है।
© -
धड़कन संभालूं या सांस काबू में करुँ
तुझे नज़रभर देखने में आफ़त बहुत है।
© -
itsnav 9w
बेसन की सौंधी रोटी पर
खट्टी चटनी जैसी माँ
याद आता है चौंका-बासन
चिमटा, फूकनी जैसी माँ
बान की खुर्दर खाठ के ऊपर
हर आहट पर कान धरे
आधी सोयी आधी जागी
थकी दोपहरी जैसी माँ
चिड़ियों की चहकार में गूंजे
राधा-मोहन, अली-अली
मुर्गे की आवाज़ से खुलती
घर की कुंडी जैसी माँ
बीवी, बेटे, बहन, पड़ोसन
थोड़ी-थोड़ी सी सब में
दिन भर इक रस्सी के ऊपर
चलती नटनी जैसी माँ
बाँट कर अपना चेहरा, माथा
आँखें जाने कहा गई
फटे पुराने इक एल्बम में
चंचल लड़की जैसी माँ। -
itsnav 11w
मुझे अब नींद की तलाश नहीं,
अब रातों में जागना अच्छा लगता है
मुझे नहीं मालुम की वो मेरी
किस्मत में है या नहीं,
मगर खुदा से उसे मांगना अच्छा लगता है
जाने मुझे हक है या नहीं,
पर उसकी अपनी जान से ज्यादा
परवाह करना अच्छा लगता है
उससे प्यार करना सही है या नहीं,
पर इस अहसास को जीना अच्छा लगता है
कभी हम साथ होंगे या नहीं,
पर ये ख़्वाब देखना अच्छा लगता है
वो मेरी है या नहीं,
पर उसे अपना कहना अच्छा लगता है
दिल को बहलाया बहुत पर मानता ही नहीं,
शायद इसे भी उसके लिए धड़कना
अच्छा लगता है!
© -
itsnav 13w
नसीब वालों को मिलते है
फिक्र करने वाले,
मेरा नसीब देखो
मुझे आप मिल गए......
© -
itsnav 14w
Kaash tu mujhe door se dekhe
Aur aankhon hi aankhon me izhaar Ho,
Ye Facebook, Instagram ki duniyan me
90s ke dasak wala pyaar ho........
© -
तुम्हारा साथ
तुम साथ होते हो
तो बुरा वक्त भी
आसानी से कट जाता है।
तुम साथ होते हो
तो नहीं डराती है आशंकाएं,
तुम साथ होते हो
तो हर मुसीबत से लड़ने की
आ जाती है हिम्मत
तुम साथ होते हो
तो दो गुना हो जाता है आत्मविश्वास।
सचमुच- बड़ा करिश्माई है
तुम्हारा साथ!
© -
itsnav 15w
जेब खाली हो फिर भी मना
करते नहीं देखा
मैंने पिता से बड़ा अमीर
इंसान नहीं देखा....
© -
itsnav 15w
तुझे आ जाए बस ख़्याल मेरा
बेहतर हो जाए हाल मेरा!
©
-
No matter how good u are,
People will always judge uh according to their mood and need..! -
Tum bechnod ho,
Kyunki tumne upar wala word galat padha...! -
Boys on social media :
"Short girls are cute"
Boys in real life :
"Ye kiski bachii kho gayi hai..!?'' -
*when i break a glass*
Mom : Haan sabh tod do, kitchen bhi ghar bhi, sabh
*When mom break a glass*
Mom : kis bewakoof ne glass yaha rakha hai..! -
*Biggest scam ever*
Annual function me bachoo se Paisa leke bachoo ko hi nachwate hai...! -
Duniya me teen log sabse achee hote hai...
- pehla mai
- dusra mere mummy papa ki dusri bachii yani ki mai..
- aur teesra tumhari dost yani MAI.... -
"Theek hai karo apni marzi"
is a hidden warning by parents,
Karle toh dikhao taangein tod denge..! -
*Before exam*
Mom : pen, admit card sabh rakh liya na...!?
Me : Haan
Mom : haa toh izzat bhi rakh lena...! -
*At wedding*
Bestie : aree vo black coat wale ko dekh na, kya zeher lag rha hai..
Me : bhen apni shaadi ke din toh tu aisa harqat mat kar..! -
Whenever my bestfriend says mai tujse baat nhi karunga,
Thode time aake khud batata hai
"Mai sachme baat nhi karunga..!''
