बहुत लम्बा सफ़र गुजरा मेरा उसके साथ
इसलिए मैं भूल गया यहां भी लोग हैं मेरे अपने मेरे ख़ास
I am back guy's
©janab_md_arif
-
janab_md_arif 33w
-
न मैं कायर हु,न मैं लायर हु
मैं मोहम्मद आरिफ हु और मैं एक शायर हु
©janab_md_arif -
janab_md_arif 65w
शुक्र है कि ये तेरी नज़र है,
वरना, मुझे सब खबर है |
~मोहम्मद आरिफ
©janab_md_arif -
janab_md_arif 72w
इश्क है शोर है , ये तमाशा चारों ओर है
हम तो बाशिंदे है , इस जहां के
इसका राजा कोई और है ।
#Happy_world_poetry_day
©janab_md_arif -
janab_md_arif 80w
Kaise Kar lete ho yarr
Tum dilo se dagabaaz
Ya to tum pyar ke saudagar ho
Ye in khelo k sartaaz..
©janab_md_arif -
janab_md_arif 80w
Aajkal ki mohabbat pe bharosa nahi sahab
Kab humse ho kb unse ho...
©janab_md_arif
Tag ur fake lover -
janab_md_arif 108w
तू ही बोल
तेरे अल्फाज लिख दूं
या तेरा अंदाज लिख दूं
तू ही बोल तेरा क्या लिख दूं
तेरा हंसना लिख दूं
यह तेरा रोना लिख दूं
तेरा रूठना लिख दूं
या तेरा मनाना लिख दूं
तू ही बोल तेरा क्या लिख दूं
©janab_md_arif -
janab_md_arif 112w
बेहतर इंसान वह है जो अपनों को खुश रखें ,
शायद मैं नहीं
©janab_md_arif -
janab_md_arif 117w
एक शायर ने क्या खूब कहा है
अगर गरीबी मिटाना है तो
पहले गरीबों को मिटाओ
©janab_md_arif -
janab_md_arif 119w
बड़ा बनो, पर उनके सामने नहीं
जिसने तुमको बड़ा किया है
©janab_md_arif
-
itsme_shubh 147w
आपको डुबोने में कुछ ऐसे भी लोग बैठे होंगे...
जिनको तैरना खुद आपने सिखाया होगा...!!
©itsme_shubh -
sillypoet 148w
मत खेल मेरे जज्बात से
ये दिल टूट जायेगा
तेरा तो कुछ नही जायेगा
पर मेरा कुछ रह नही पायेगा।
_साक्षी सिंह_ -
कुछ अधूरा सा लग रहा है,
क्या तुमने आज हमें याद नहीं किया?
शाम सुहाना पर मन व्याकुल है,
अपने कुछ लम्हें मेरे नाम नहीं किया!
मुस्कुराहट कही गुम सी गई है,
अपनी बचकानी हरकतों से नहीं हंसाया!
रातें अब खामोश हो गई है,
ख्यालों में भी तुमने साथ नहीं निभाया!
मेरी कमी अब महसूस नहीं होती?
जो तुमने आज हमें याद नहीं किया!
©innerthoughts_ -
••कुबूल हैं••
तेरा प्यार भी कुबूल हैं मुझे,
तेरा गुस्सा भी कुबूल हैं मुझे,
तेरा बेवजह यू चाहना भी कुबूल हैं मुझे..!!
तेरी नफ़रत भी कुबूल, तेरी मोहब्बत भी कुबूल
तेरे नाम के साथ अपना नाम भी कुबूल..!!
तेरा हर अंदाज़ कुबूल हैं मुझे।
©sillypoet -
माँ
ममता की मूरत है मां
सृष्टि की पूरक है मां
जीवन की आधार है मां
हर दिल की पुकार है मां
गीता कुरान बाइबल का सार है मां
ईश्वर का अद्भुत चमत्कार है मां
अंधेरे में दीपक है मां
आसमान में चांद है मां
दुनिया में अनमोल नाम है मां
बच्चों की पहली पुकार है मां
जन्नत है मां
मन्नत है मां
रहमत है मां
हसरत है मां
ईश्वर से भी जिसे ऊपर माना
वो है मां
वो है मां।।
©rahul__yaduvanshi -
yamini_poetry 166w
#collab @yusuf_meester @empty__heart & @iammusaafiir @backbench hope you enjoy it !!
#yamini #writersnetwork #mirakee #mirakeeworld #poetry #poems #poet #pod #pain #love #writersofmirakee #mirakeeRoar #readwriteunite #ritu #writerscommunity #mirakeeapp #writers_paradise #writers_together #mirakeepost #mirakeefamily #mirakinity_mibe #writersunited #nazm
#shayari
@mirakee @writersnetwork @fantasy_invader @sumana_chakraborty @laughing_soul @abhi_mishra_#collab shayari !
1.बेरहमी , अब दिल को चुभने लगी है
सोचता हूँ तुझे यादों से आज़ाद कर दूँ
©yusuf_meester
2.इश्क का ऐलान और दर्द-ए-दिल से भी परहेज
सोचती हूं ऐसे आशिक का हिसाब कर दूं !
©yamini_poetry
3. दर्द-ए-इश्क़ से परहेज़ नहीं है, तूँ कहे तो हर दर्द तेरा, मेरे नाम कर लूं!
हुस्न वालों की बेदर्दी का दौर है, मग़र मुझसा मिले, तो ख़ुद को नीलाम कर दूं!!
©empty__heart
4. दर्द-ए- मोहब्बत को यूं शब्दों में पिरोने वाले
बिक न जायें कहीं ये इश्क मैं नीलाम होने वाले !!
©yamini_poetry
5. दर्द-ए-मोहब्बत महज़ लफ़्ज़ों से नहीं, अपनी आंखों से पिरोता हूँ!
बिक नहीं सकता मेरा ये इश्क़, मैं तो नीलम भी तेरे नाम से होता हूँ!!
©empty__heart
6. हाय! क्या गजब का हुनर है आशिक मिजाजो में
बदनाम भी हुए तो मेरे नाम से हुए !
©yamini_poetry
7. सिर्फ़ हुनर नहीं है ये आशिक़ी, एक मिज़ाज़ है हम आशिक़ों का
हुस्न वालों की बेवफाई का दर्द है, वरना नाम भी अपना तेरे नाम से लेते
©empty__heart
8. बेखबर थे... मिजाज-ए-आशिकी में है गुरूर इस कदर
वरना हम भी दर्द आशिको को इत्मिनान से देते!
©yamini_poetry -
thesurajsingh 167w
प्रश्न:-
आने को तो आ गयें वो
पर करेंगे क्या...??
उत्तर:-
मन्दिर मन्दिर लला राम बनेंगे
मुस्लिम को भगाने के जुमले होंगे
नोटबन्दी के जैसे हमले होंगे
जनता फिर लाचार रहेगी
भूखे और बेरोजगार रहेगी
वो देश विदेश घूमते रहेंगे
अपने देश में कम ही रहेंगे
संवैधानिक संस्थाओं की
फिरसे मारी जायेगी
जीएसटी के संग कई
और भी टैक्स भरी जायेगी
पेट्रोल के दाम आसमान छूयेंगे
अडानी अम्बानी के जेबें भरेंगे
किसान कई आत्महत्या करेंगे
मॉब लिंचिन्ग में कई निर्दोष मरेंगे
अपने विरोधी को वो देशद्रोही कहेंगे
धरम की नई परिभाषा चलेगी
सुप्रीम कोर्ट की फिरसे कुछ ना चलेगी
थोड़ा बहुत तानाशाही होगी
फिरसे वही तबाही होगी
सेना के नाम पर वो वोट लिए हैं पर
पर अब उनकी सेना बनाई जायेगी
अँधेरे में सर्जिकल स्ट्राइक होगी
कोई भी प्रूफ नहीं दिया जायेगा
जो माँगेंगे उन्हें
पाकिस्तान भेजने की धमकी मिलेगी
ना वो खाते हैं ना खाने देंगे
दागी नेता संसद जायेंगे
बढ़िया वाले चौराहे पर भुजा फाकेंगे
विद्यार्थी पकौड़े की ठेला लगायेंगे
शिक्षक सुप्रीम कोर्ट में रेला लगायेंगे
ये सब कुछ घटना घटेगी
कईयों के संग दुर्घटना घटेगी
दशहरे में गांधी जलाये जायेंगे
गोडसे को माला पहनाए जाएंगे
जनता तो फिरसे टोपी ही पहनेगी
बुरबक थी बुरबके रहेगी
चुनाव आयोग की मौज रहेगी
सरकार की तारीफ़ करने के लिए
सोशल मीडिया पर फौज़ रहेगी
भक्त फिर अँधेरे में रहेंगे
वोट दे दिया काम खतम
अब उनकी क्या जरूरत रहेगी
देखते देखते ये साल बीतेगा
धीरे धीरे चार साल बीतेगा...
फिरसे नये जुमले कसे जायेंगे
70 साल पर हँसे जायेंगे
नाम के फिर जयकारे लगेंगे
खुद को लोग भगवान समझेंगे
एक नया फिरसे चुनाव होगा
EC फिरसे तनाव रहेगा
EVM का बँटाधार होगा
फिरसे नया सरकार होगा
एक नहीं कई बार होगा
सब तो फिरसे खुश ही रहेंगे
पर हम फिरसे यही कहेंगे,
मन्दिर-मन्दिर....
© The Suraj Singh
