आपका लिया हर फैसला सिर - आँखों पर,
बस हमने जो वक़्त दिया उसका हिसाब कर दिया जाए।
©kkk786
kkk786
Instagram - joker_hu321
-
-
kkk786 10w
ये जो नये शख्स हमे ग़म दे रहे हैं।
किससे करे शिक़ायत इनकी?
जब इन्हें अवसर ही हम दे रहे हैं।।
©kkk786 -
kkk786 12w
या तो हर टुकड़े को पकड़कर जोड़ दीजिए।
या सामने से हँसकर गुज़रना छोड़ दीजिए।।
दोनों में से एक भी न मानकर हमे सतायिये मत।
ऐसे ही बहुत कम बचे हैं, उसमे से और घटाईये मत।।
ज़ेहन में काटें सी चुभती हैं आजकल मुस्कान आपकी।
रह-रहकर तकलीफ़ देती हैं पुरानी हर बात आपकी।।
कैसे मान ले हमारी उम्मीदें गलत और आप सही है?
हम पहले जैसे रहे नहीं, आप तो अभी भी वही है।
बुरा लगता है देखकर, आपका यू मुस्कुराना जैसे . . .
©creanique.kk -
ये हर बार हम बताकर जाए, जरूरी तो नहीं।
हमारी गैरमौजूदगी का एहसास आपको खुद भी होना चाहिए।।
©kkk786 -
ज़रा आदत लगाइये आप भी जगने का रातों में,
बड़ा अजीब सा नशा होता हैं उस वक़्त हमारी बातों में।
©kkk786 -
kkk786 15w
कभी मिलने आना हो तो बताना, यहीं पर तुमसे मुलाक़ात करेंगे।
ज्यादा नहीं बस 3-4 घंटे बैठना साथ में,
थोड़ा हम बोलेंगे, थोड़ा तुम सुनना, कुछ इस तरह से बात करेंगे।।
©kkk786 -
kkk786 16w
खुद को बदलने का अनवरत संघर्ष अब से ज़ारी होगा।
अब से लिए हर फै़सले में दिल पर दिमाग़ भारी होगा।।
©kkk786 -
kkk786 16w
If you don't wanna be permanent, then stay away even if I am trying to be close to you.
(स्वयंहित में जारी)
©kkk786 -
kkk786 16w
अजीब सी उलझन में उलझाया हैं इस इश्क़ ने।
उन्हें हमारी मोहब्बत नहीं चाहिए और हमे उनकी दोस्ती।।
©kkk786 -
गुजारेंगे सारी जिंदगी इस कदर हम नकाब में,
हमारी हँसी देखने को आपकी आँखें तरस जाएँगी।।
©kkk786
-
are_you_mature 64w
.
-
are_you_mature 70w
(Read the Caption)
Maturity is when you realize that 60% of boys are still confused between coolness and chutiyapa (stupidity).
©are_you_mature -
are_you_mature 76w
.
-
are_you_mature 76w
Maturity is when you realize that both sided love (or mutual love) is an impossible coincidence.
©are_you_mature -
a_ditya48 86w
बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को,
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को,
बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की,
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को।
©a_ditya48 -
a_ditya48 87w
तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा
©a_ditya48 -
a_ditya48 87w
ऐसा नहीं हैं कि....
जब तेरी याद आती हैं तो उदास हो जाता हूँ....
मगर जब भी उदास होता हूँ तेरी
याद जरूर आती हैं..
©a_ditya48 -
iamfirebird 87w
मैं आजकल कम लिख रही हूं ,
मेरे खास दोस्त अभी भी लिख रहे हैं
यह मेरा जवाब था उन्हें प्लीज bear with thisलफ़्ज़ों से घायल हो रही हूँ जब तलक,
तेरी तस्वीर की मुझे क्यों हो तलब,
तेरे अशआर ही मुस्कुराहट का सबब है,
बस इस सफ़र की मुसाफ़िर नहीं हूँ अब
©iamfirebird -
.
-
start_laughing 91w
Friend-भाई तु लड़कियों को अपना बचपना दिखा तब वो तुम्हे पक्का पसंद करेंगी।
Me to every girl-ऐल्लो! नमत्ते आंती जी, आप कैती है?
©start_laughing
