जिस्मों कि भूख से कह दो कल आएं,
आज हम ज़रा उनकी जुल्फों में उलझे हुए हैं...✨
©kumbha_karan
kumbha_karan
follow me on Instagram for more @kakkar_saahab
-
kumbha_karan 46w
-
kumbha_karan 193w
हर चेहरे में तुझको ढूंढा,
हर पहर में तुझको पाया...
©kumbha_karan -
kumbha_karan 196w
ग़ालिब, हम उन्हें खुदा समझ बैठे थे,
कम्भख्त वो ख़ुदग़र्ज़ निकल गए...
©kumbha_karan -
kumbha_karan 196w
आओ बटवारा कर लें,
मेरा दिल तुम रख लो, और मैं तुम्हारे साथ गुज़ारे हुए लम्हों और यादों को रख लेता हूं,
वो खुशी के पल तुम रख लो, और तुम्हारे आसुओं को मैं रख लेता हूं,
मेरे हाथ कि बनी कॉफी तुम रख लो, और तुम्हारे हाथ की बनी अदरक वाली चाय मैं रख लेता हूं,
तुम अपने हिस्से खुशियां रख लो, और मैं अपने हिस्से सुकून रख लेता हूं,
तुम्हारे हिस्से में मैं तुम्हे सब देता हूं, और मेरे हिस्से में तुम हो जाओ,
आओ बटवारा कर लें....
~kumbha_karan
#hindiwriters #hindiurduwriters #hindipoems #poems #poetry #urdulover #rekhta #urdurekhta #shayarilover #amateurwriter #kumbha_karanआओ बटवारा कर लें...
©kumbha_karan -
kumbha_karan 197w
क्या बता दिया उसे भी कि कैसे जब घर जाती हो, तो मां से लिपट कर सोती हो,
क्या बता दिए उसे वो सारे राज़ जो मुझे ये कह कर बताए थे कि आज तक किसी को नहीं बताया,
क्या बता दिया उसे भी कैसे तुम्हारे जीभ पर तिल है,
क्या बता दिया उसे भी कि कैसे अपने भाई से झगड़ा करती हो मगर उससे प्यार बेइंतहा करती हो,
क्या बता दिया उसे भी कि कैसे सर्द रातों को तुम्हारा लिपटने का मन करता है,
क्या बता दिया उसे कि कैसे जब घर में झगड़ा होता है तो तुम रोते हुए छत पर चढ़ जाया करती हो,
क्या बता दिया उसे सब कुछ?क्या बता दिया सब कुछ?
(Read caption)
©kumbha_karan -
kumbha_karan 198w
सुनो, ग़ालिब, उनकी बेवफ़ाई का एक और किस्सा सुनाते है,
चलो छोड़ो पहले, दो दो जाम लड़ाते है...
©kumbha_karan -
kumbha_karan 198w
इक तरफ़ दुआ हुई की मुझे इससे प्यार करने की ताकत देना,
इक तरफ़ दुआ हुई की मुझे इसका दिल तोड़ने की ताकत देना,
इत्तेफ़ाक़ से दोनों कुबूल हो गई,
एक गालिब प्यार कर बैठे और मोहतरमा दिल तोड़ बैठी...
©kumbha_karan -
kumbha_karan 198w
एक बार तो पीने के बाद शराब भी उतर जाया करती है,
बेवफ़ा एक तेरी ही याद मुझे आज भी आया करती है...
©kumbha_karan -
kumbha_karan 198w
खुशनसीब है हम, ग़ालिब,
जो इश्क़ में हारे, ज़िन्दगी में नहीं...
©kumbha_karan -
kumbha_karan 199w
जज़्बात अभी बाकी है,
मैं कहता हूं थोड़ा और खेल लो....
©kumbha_karan
