If I'm too much for you,
Then go find less,
I may not belong to you
©magical_rhyme
-
-
Ruthne ki to aadat thi meri
Tumne manana kyu chhod diya
Tairna aata tha hume fir b dub gaye
Tumne hath badhana jo chhod diya
©magical_rhyme -
Ek udaan ...aisi bharni h
Jisse gamo ka samundar paar ho jaaye
©magical_rhyme -
magical_rhyme 56w
Kyu uske andar wo Ni jiski mujhe talash hai
Badal jaate h Insaan iss sachchai se
Dil buri tarah udaash hai
Kyu diya hunar ye fitrat badlne ki in insaano ko
Khuda b aaj Apne kiye pe niraash hai
©magical_rhyme -
सब्र
बेपरवाह सा मन या मेरा
सोच ओर फिकर करना अब सीख लीया
शख्शियत कुछ ऐसी है
ज़िन्दगी की कदर करना अब सीख लिया
शौख रखने के उमर में
हमने सबर करना अब सीख लिया
©magical_rhyme -
magical_rhyme 62w
Dukh to bas itna hai
Humne keh diya....
Or usne maaan Liya...
©magical_rhyme -
.
-
.
-
Always try to change
your life status
instead of whatsapp status.
As there is no any privacy option
to hide your life status.
©magical_rhyme -
Meri khali padi dil ki zameen ko tune apne naam kar liya
Bina dastakhat or izaazat ke kaise ye kaam kar liya
Lgta h ye dil to kabhi mera tha hi ni
Bas Do mulaakato me or kuch do-Chaar baato me
Iss dil ne khud ko hi nilaam kar diyaa
-
moscasm 72w
TO HUMAN
Is there anything left to tell?
Again saying,are you well?
Is there any misery to be exposed?
Is it important to stay closed?
Can we politely know which is undone?
Can we take everything as fun?
Is there Anything left to ask properly?
Why time is being very costly?
Will everything be destroyed?
Can't we reuse which is wasted?
Can't we learn to do adjust?
Is it important to get forecast?
Is It very tough to learn politeness?
Is there any reward for sadness?
Where do stay all emotion?
Is it always important to get promotion?
Is it hard to learn respect?
Is there any benifit for being upset?
Can't we nourish our good angel?
Why do we feed our bad angel?
Is there any GST for forgiveness?
How can we be fearless?
Where do we dive to learn humanity?
Is there anyone to Change our mentality?
@Abhijit -
bal_ram_pandey 126w
#mirakee#hindiwriters
#hindilekhan#gazal
@ahsas_riya_ke#anitya
@rangkarmi_anuj
#osr#jhala#naajnaaj
@naushadtm#odysseus#sumit_
@anjali_chopra#agentrkd007
@gazal_e_vishal
#mirakeeworld#naajnaaj#universe
लम्हा लम्हा ..... दस साल का अरसा गुजर गया ..... इस ग़ज़ल को लिखे हुए....................
.......ऐसा महसूस होता है जैसे कल का ही वाकया है........
(कृपया रचना की दृष्टि से ही देखें)होकर मुझसे दूर भी जो पास रहा है
वही शख़्स मुझे आज तलाश रहा है
बेवफ़ा जो न रहा रूबरू अक्सर मगर
ख़त जिसका हमेशा मेरे पास रहा है
मेरे सपनों के क़त्ल का गुनहगार वो
तन्हा तन्हा रात भर उदास रहा है
न दर न दयार न मंज़िल न रास्ता कोई
ज़िंदगी का तल्ख भरा जज़्बात रहा है
आंसु किसे सुनाए हाले दिल अपना
दर्द ही जिस का आगाज़ रहा है
एक अक्स हजार बना देगा दिले आईना
टूटे शीशे का अलग ही अंदाज रहा है
नफ़रत करूं कैसे बड़ा मासूम है वो
हमनशी हम नफस कभी ख़ास रहा है
©bal_ram_pandey -
nilesh_mishra 127w
हम आपने आपसे हर बार सवाल करते है जिसका जवाब भी कही ना कही हमे पता होता है फिर भी हम ठीक है ,चलता है मान कर उसके बारे में नही ध्यान देते मगर वो अंदर से हर बार सवालो के रूप में हमारे सामने आ ही जाता है ।।
उन्ही विचारों और भावनओं की उठापटक को यहां व्यक्त करने की एक कोशिश की है उम्मीद है सार्थक होगी ।।
- nilesh mishra
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
if you like this hit like button hard
comment and repost it .
Need charge-आम सा ये मन मेरा-
आम सा ये मन मेरा
आराम को मरे,
आम आदमी की तरह
ये वक़्त से लड़े।
ये देखता शिखर को है
विश्वास से भरे,
क्यों अविश्वास की वो बाते
ये विश्वास से कहे।
ना देखता ये क्षण को है
जो हो रहे परे,
क्यों अश्रुओं को मुठ्ठी में समेट ये रहे।
ये संग के ही संग है क्यों संग न रहे
क्यों छल रहे समाज मे ये मूक है बने।
ये डर रहा विरह से है
जो मिल रहा इसे,
क्यों अपने ही सवालो से
सवाल ये करे ।
ये थक चुका इस खेल से
जो खेल ये रहे,
अब आम सा ये मन मेरा..... अब आम ना रहे।।
-Nilesh mishra -
saavikavya 140w
जाने कैसे मैं ये रात गुजारूं।@shabir_rather @mindrider @authentic_munda @_mann_j
#shayri #love #ishq #mirakee, #hindiwriters #writersworld #writix #gazalजाने कैसे मैं ये रात संभालूं,
किस ज़ुबान से उसका नाम पुकारूं,
बिसरा दूं उसकी उन बातों को,
या उन बातों का कोई और मतलब निकालूं,
मेरेे अल्फाज मेरी मोहब्बत को दगा दें,
इनकी इस हिम्मत को कैसे नकारूं,
कौन जाने किस घड़ी में वह इमारत गिर गई,
जिसकी बुनियादें मेरी रूह ने रखी ,
कैसे अपने जिस्म को खुद ही संभालूं,
तुम ही कहो कैसे ये रात संभालूं,
चुभ रहे हैं जाने क्या-क्या इस बिस्तर में,
कैसे सपने देखूं,
कैसे तुमको भुला दूं,
इलाही वो आवाजें गूंजती हैं मेरे चितवन में,
कानों पर हाथ रखूं या इन्हें मसल ही डालूं,
अपनी ही तकदीर खुद लिखने चली थी,
कॉपी चोरी होने का ज़िम्मा किस पर दे डालूं,
जाने कैसे मैं यह रात संभालूं,
नहीं था मेरे पास सुकून,
और ना ही प्यारे से गीत,
क्या इसके बिना नहीं बनते मोहब्बत के मीत,
कैसे तुझको यहां से निकालूं,
आंखें धो लूं या खुद को झुठला डालूं,
कहता क्यों नहीं कैसे ये रात गुजारूं।
हां देखो इसे, वही शख्स है,
हाँ-हाँ ये वही वक्त है,
इसकी हर बात को आशीर्वाद कर लूं,
जख्मों पर अपने खुद ही मरहम कर लूं,
तू दे मुझे शराब उसे भी एक घूंट कर लूं,
नशा खुद में मैं इतना भर डालूं,
खुद को थोड़ा ही सही बेहोश कर डालूं,
उनींदी आंखों में नींदें भर डालूं,
हां सही है ,
अब ऐसे ही मैं ये रात गुजारूं।
©saavikavya -
.
-
nikhilsharma__ 145w
ये मोहब्बत का गणित है साहिब,
यहाँ दो में से एक जाने पर कुछ नहीं बचता
©nikhilsharma__ -
why_so_dark 145w
आज मिल जाएगी हर घर में एक सिया,
जिसके साथ रावण ने नहीं,
उसके राम ने ही छल किया।
आज अग्निपरीक्षा नहीं,
दहेज की आग मे जलती है सिया।
कैसे कहे वो रावण को दुष्ट जब
उसके राम ने ही उसे धोखा दिया।
आज राम के साथ नही,
अकेली वनवास भेजी जाती है सिया।
किससे बाँटे वो अपना दुख, जब
जख्म अपनो ही ने दिया।
आज अपनी अस्मिता के लिए
रोज लड़ती है सिया।
अंजानो से कैसे मदद माँगे वो, जब
अपनो ने ही साथ छोड़ दिया।
ना तब ना अब मुश्किलों से
डरी है सिया।
फर्क सिर्फ इतना है,
तब राम के साथ, आज अकेली खड़ी है सिया। -
kaushal01 148w
Kaushal
-
silent_writer_ 151w
"Batwaare"#
"Sannata cha gya
Batwaare ke hisse mein,
Jab 'ma' ne puncha,
Mai hoon kiske hisse
Mein..###
©pglu_lvs_pgli
#Wordsofapoorv# -
tales_of_heart 151w
Udaas firta hai
Ab mohalle mein
Baarish ka paani
Kashtiya banane wale
Bacche...
Mobile se Ishq
Kar baithe hai...
©tales_of_heart
