कभी कभी रिश्तों में
साथ रहना नहीं
बात करना ज़रूरी होता है।
©misskadambari
misskadambari
instagram.com/kadambarinaudi?r=nametag
दिल की क़लम से दिल के ख़याल लिख रही हूँ .. हर दिन एक नया सपना बून रही हूँ..🙂
-
-
नज़र आना
दर्द बहरे दिल सिसकियाँ ले रही हूँ मैं
क्या ये तुमको नज़र आता है ?
आज फिर दिल दिमाग़ से रो रही हूँ मैं
क्या ये तुमको नज़र आता है?
दिल ने तुमको बहुत पहले चुन लिया था
हर दर्द हर ख़ुशी तेरे नाम कर रही हूँ मैं
क्या ये तुमको नज़र आता है?
हर वक्त जो मैं ही समझती हूँ
इतना दर्द जो छिपा के रखती हूँ
क्या ये तुमको नज़र आता है?
©misskadambari -
प्यार की राह में
हम इतना चल चुके हैं की,
अब दिल बस थमने को कहता है।
प्यार की राह में,
इतना भटक चुके हैं की,
अब दिल बस एक जगह,
ना चाहते हुए,
रुक जाने को कहता है।
©misskadambari -
misskadambari 76w
Sleepless nights... #mirakee #unlimitedthoughts #writersnetwrok #sleeplessnights #anxiety #uncertainty
The night
The night holds
so many thoughts which cannot
be unearthed by anyone
else solely just by
YOU.
©misskadambari -
misskadambari 76w
अनजान रास्तों पे लोगों से मिलना
यूँही एक दूसरे से नज़रें टकराना
उन रास्तों पे मुसाफ़िर बन जाना
फिर से अकेले ही चलते रहना
अगली सुबह वही मुस्कुराहट रखना
अपने ग़म को छुपा कर मुस्कुराना
ज़िंदगी का यही खेल और हर इंसान का खेलना।
©misskadambari -
पन्ना
अपनी आधि अधूरी कहानी लिखदी थी कुछ पन्नो में,
बचपन से जब दुखी होती,
सब गुमार निकाल देती उन्न पन्नो में,
सबकुछ होने के बाद भी कुछ कमी थी,
अक्सर उस हँसी के पीछे छुप जाया करती थी,
जानते सब थे,
पर पहचानते बस कुछ ख़ास थे,
आज भी धूँड रही हूँ उस लड़की को,
जो अपनी हँसी से हंसाती थी सबको,
आज भी अधूरी है कहानी उसकी,
उन्ही कुछ पुराने पन्नो में।।
©misskadambari -
सच्च
तेरा मेरा सच्च कोई नहीं जनता..
तुझे मुझे कोई नहीं पहचानता..
हर किसी ने कहा के तुम एकदूसरे के लिए नहीं..
पर कमबख़्त दिल इन चीजों को नहीं मानता।
आज भी उसी मोड़ पे भटक रहे हैं..
दिल के हाथों मजबूर हो रहे हैं..
ख़ुदा जाने क्या लिखा इस क़िस्मत में..
जो अब भी उसी के लिए तड़प रहे हैं।
©misskadambari -
इत्तेफ़ाक
मैं मिला था तुझसे यूँही कहीं.
फिर प्यार भी होगाया उसी वक्त वहीं.
इत्तेफ़ाक पे इत्तेफ़ाक होते रहे हसीन.
फिर मुलाक़ातें बेख़ौफ़ होती रहीं.
बेपाक प्यार करने का जज़्बा हर किसी में नहीं.
काश बता सकता दिल खोल के .. चाहत आज भी है यहीं.
एक बार फिर होजाए इत्तेफ़ाक हसीन.
और मिल जाऊँ तुझसे यूँही कहीं.
©misskadambari
