परेशानियां हमें भी है,
पर मुस्कुराने में क्या जाता है!!!!!!
©mukku01
mukku01
-
mukku01 3w
-
mukku01 4w
♂️
इंतजार करुं तो कितना करूं,
तु तो कभी आती ही नहीं!!
भुलने कि कोशिश में लगा हुआ हूं,
कमबख्त तु दिमाग से जाती ही नहीं!!
हसदफा याद नहीं करूंगा तुझे,
बस इतना कहना बाकी हैं!!
मैं बोल रहा था इतने दिन से,
मगर अब चुप रहना बाकी हैं!!
बस मैं ही लम्हे याद करूं,
बस इतना काफी है क्या?
पहले अनन्त चाहत था मुझे,
अब केवल शून्य बाकी हैं क्या?
सोचा करता था ज़िन्दगी है तु मेरी,
शायद अब सज़ा हो गयी!!
तेरी खुशियों से मैं खुश होता,
पर तेरी अश्रु की वजह मैं हो गया!!
©mukku01 -
mukku01 4w
Kuchh Dost
कुछ दोस्त होते हैं ना,वो जान से प्यारे होते हैं,
बहुत सी कमियां होती है उनमें, लेकिन फिर भी बड़े न्यारे होते हैं,
कभी कभी मुश्किलों में डालते हैं,पर उन मुश्किलों से बचाते भी वही हैं,
फ़िक्र बड़ी करते हैं, लेकिन 'साले' सताते भी वही हैं,
हां वो दोस्त अब दूर हो गये, बातें भी अब नहीं होता,
जब जब याद आते हैं,तब तब आंखें नम हो जाते हैं,
किस्तों में 'याद' आकर मेरे मन में, तुम सबकी तस्वीरें बनता हैं,
तुम पहले कोशिश तो करो यारों, मिलने मौका तक़दीर भी लाती हैं,
मैं तो बस यूं ही अकेले में तुम सबका नाम गुनगुनाता हूं,
बस कोई सुनने वाला मिल जाये,सबको तुम्हारे अतरंगी कारनामे को सुनाता हूं,
था मेरे भी यारों की एक नटखट सी दुनिया,बस अब हम हो गये दूर उनसे,
©mukku01 -
mukku01 5w
काश
काश फिर मिलने की वजह
मिल जाये....
साथ जितना भी बिताये वो पल
मिल जाये....
चल अब अपने आंखें बंद कर ले,
क्या पता ख्वाब में गुजरा हुआ कल
मिल जाये....
काश तुम्हारे साथ रहने की कोई सज़ा
मिल जाये....
©mukku01 -
mukku01 5w
देखो यार,
ज़िन्दगी है यार जियो जिंदगी जैसे भी हो,
नहीं ख़ुश रहा जा सकता है हमेशा
नहीं की जा सकती सबकी उम्मीद पूरी
आयेंगे जीवन में वो पल जब
तुम्हारे निर्णय गलत साबित होंगे
नहीं हो सकता हर बार तुम्हारे निर्णय सही
रुठेगा तुमसे तुम्हारा कोई अपना
मिलेगा असफलताएं जीवन में
बात बस इतनी है कि तुम इंसान हो
Design किया हुआ Computer Software नहीं
जहां सब बिल्कुल Perfect हो
उतार-चढाव,सुख-दुख, सफलता-असफलता, रूठना-मनाना,
यही जीवन है
बस तुम रूकना मत इनसे घबराकर
एक दिन तुम जरुर इतिहास रचोगे....
©mukku01 -
mukku01 12w
सोचता बहुत हूं मैं,
क्योंकि सब कुछ Notice करता हूं मैं!!
©mukku01 -
Pyari Mumma
यादें अनेक, लम्हें अनेक,पर आंखें नम सा लगता है
लिखने बैठूं तुझपे मां,तो पूरी रातें कम सा लगता है
क्या खूब बनाया तुमको मां,नारी को पावन अनुरूप दिया है
कृपा ईश्वर की नारी पर,उनको मां का स्वरूप दिया है........
वो डरती है हालातों से, किस्मत के ठोकर खाती हैं
पर है अमोल साहस है उसमें, हमको चलना सिखाती हैं
खुश होती है हमको खाते देखकर,खुद भूखे पेट सो जाती हैं
हर लेती सबकी पीड़ा वो, मुस्कुराहट से गम को पी जाती हैं....
ममता की प्यारी मूरत मां,भगवन का दूजा नाम तेरी
बस प्रेम दिया हर बच्चे को,ममत्व प्रेम ही काम तेरी
बस यही दुआएं करता हूं, ईश्वर को है पैगाम मेरी
मेरे खुशियों में एक ईश्वर को,और हो दुजा नाम तेरी.......
©mukku01 -
मैं Hasdeo
मैं हसदेव का जंगल...
मैं हूं अभी बहुत मुश्किल में...
मुझे आप लोगों कि अस्तित्व के लिए आप लोगों कि जरूरत है ऐ आम जनता ...
मुझे पता नहीं आप कौन हो...?
आप हो अध्यापक, विद्यार्थी, मजदूर, व्यापारी, अधिकारी या हो आप आम जनता...
यदि आप चाहें तो मैं आपके प्रयासों से बच सकता हूं ...
यदि मैं समाप्त हुआ तो ...
आपका जीवन भी समाप्त हो जायेगा ...
आपको शायद ज्ञात नहीं कि छत्तीसगढ़ में मानसून लाने में मेरा है महत्वपूर्ण योगदान ...
यदि मानसून नहीं आया तो फ़सल कैसे उगावोगे किसान ...
मेरे बिना तुम दाना-दाना को तरस जाओगे जवान ...
मेरे अंदर छिपे चंद कोयले से तुम कब तक मुफ्त बिजली पाओगे इंसान...
मैं न रहूं तो सूरज की गर्मी से पिघल जाओगे मानुष प्राण...
कोरोना के समय आक्सीजन कि कमी को क्या भूल गये तुम इंसान ...
मैं कट गया तो मेरा प्रकोप सह न पाओगे ऐ आम इंसान ...
चंद पैसे के खातिर यदि मेरा अस्तित्व मिटावोगे...
तो याद रखना भूख और प्यास से तड़प-तड़प मर जाओगे ...
दस सालों से मैं कानूनी लड़ाई लड़ रहा हूं ...
पर हर बार मैं छल का शिकार बना रहा हूं ...
कभी शासन - प्रशासन से तो कभी अपनों से ही धोखा खाया हूं ...
मैं हसदेव पहले से ही कुछ भागों से हो गया हूं बंजर ...
अगर आप अभी साथ न दे तो पूरा हो जाऊंगा बंजर...
मैं हसदेव बोल रहा हूं ...
मैं हसदेव बोल रहा हूं ...
#SaveHasdeo #Hasdeo #SaveHasdeoForest #HelpMe
©mukku01 -
First Confuse Them
With Your Silence
And Shock Them
With Your Result
©mukku01 -
शिकायत
इंतजार करुं तो कितना करूं,
तु तो कभी आती ही नहीं!!
भुलने कि कोशिश में लगा हुआ हूं,
कमबख्त तु दिमाग से जाती ही नहीं!!
हसदफा याद नहीं करूंगा तुझे,
बस इतना कहना बाकी हैं!!
मैं बोल रहा था इतने दिन से,
मगर अब चुप रहना बाकी हैं!!
बस मैं ही लम्हे याद करूं,
बस इतना काफी है क्या?
पहले अनन्त चाहत था मुझे,
अब केवल शून्य बाकी हैं क्या?
सोचा करता था ज़िन्दगी है तु मेरी,
शायद अब सज़ा हो गयी!!
तेरी खुशियों से मैं खुश होता,
पर तेरी अश्रु की वजह मैं हो गया!!
©mukku01
