22-05-2022
वक्त बदला, हर बदलते,,
दौर के साथ,,,
.
जिसने,,
कसमें खाई थी,,,
.
ज़िन्दगी भर,,
साथ निभाने की,,,
.
वो खुश हैं, यारों आजकल,,
किसी और के साथ
©nadaanparindey333
nadaanparindey333
-
-
21-05-2022
तेरी,,
ज़िंदगी में,,,
.
ना कोई,,
परेशानी चाहता हूँ,,,
.
दूर होकर भी,,
भुला ना पाऊं,,,
.
तेरी यादों की, कुछ ऐसी,,
निशानी चाहता हूँ
©nadaanparindey333 -
21-05-2022
वो कुछ यूँ मेरा,,
हाल पूछने आई थी,,,
.
जैसे कुछ अनकहे,,
सवाल पूछने आई थी
©nadaanparindey333 -
21-05-2022
कितनी गलतफहमियां,,
पाले जाते हो,,,
.
तभी तो हर दिल से,,
निकाले जाते हो
©nadaanparindey333 -
18-05-2022
आँख लगते ही,,
एक ख्वाब आया है,,,
.
की मोहब्बत का कोई,,
जवाब आया है,,,
.
वो थी मेरी, एक तरफ़ा,,
मोहब्बत की महक,,,
.
और मैं समझा की, उड़ता हुआ कोई,,
गुलाब आया है
©nadaanparindey333 -
18-05-2022
मोहब्बत,,
सच्ची हो, तो,,,
.
रोया भी,,
जा सकता है,,,
.
और उसकी,,
ख़ुशी की खातिर,,,
.
सब कुछ अपना,,
खोया भी जा सकता है
©nadaanparindey333 -
18-05-2022
कभी,,
जो हम,,,
.
तन्हाई के,,
इस पार बैठे थे,,,
.
एक दफा उसको,,
क्या देखा यारों,,,
.
दिल हम अपना,,
हार बैठे थे
©nadaanparindey333 -
17-05-2022
हम भी अब,,
थोड़ा थोड़ा,,
.
मुस्कुराने लगे हैं,,
.
धीरे,,
धीरे ही सही,,
.
गम-ए-बेवफाई से बाहर,,
आने लगे हैं
©nadaanparindey333 -
17-05-2022
भटकता,,
फिर रहा है दिल,,
तन्हाइयों में यारों,,,
.
ढूंढता हूँ, उस बेवफा को,,
खुद की ही,,
परछाइयों में यारों
©nadaanparindey333 -
16-05-2022
वो अब मेरे सवालों में,,
मेरे जवाबों में नहीं रहती,,,
.
जो निकल चुकी है दिल से,,
अब वो मेरे, ख्वाबों में नहीं रहती
©nadaanparindey333
