जब भी तेरे लबों पे मेरा नाम आये
दिल में सुकूं और कुछ मीठे जज्बात जगाये
है अंजान आज भी तू मेरी मुहब्बत से
उफ्फ तेरी नजरें हर पल मुझमें मुहब्बत जगाये।
❤❤❤
©neha_ek_leher
neha_ek_leher
self made strong girl 30 nov
-
neha_ek_leher 49w
-
neha_ek_leher 51w
शक्लें है खूबसूरत पर इंसान कहाँ,
जानवर भी कुछ वफा निभा जाते है।
रिश्तों की चादर ओढ़ इंसान यहाँ,
इंसानियत को ही शर्मशार कर जाते है।
©neha_ek_leher -
neha_ek_leher 51w
Life is not so easy as we think
It's too hard to live
It's too hard to express
It's too hard to believe
But It's not so hard to smile
Not so hard to love
Not so hard to praise
Not so hard to trust urself.
©neha_ek_leher -
संकट
एक संकट टला नहीं
दूजा दस्तक दे गया
एक का मरहम मिला नहीं
दूजा जख्म देने आ गया
नहीं उभरे थे अभी हम
कोरोना के उन जख्मों से
ताऊते ने आकर पुनः तबाह कर दिया।
जैसे-तैसे खुद को सम्भाल कर
खड़े हो रहे थे हम भारतवासी
यास ने आकर चहुं ओर
पुनः यास बिखरा दिया ।
यास की इस गति का भी उपाय निकालेंगे
हम हिन्दुस्तानी यूहीं हार नहीं मानेंगे
है लडना सीखा जन्म से हमने
कभी परिस्थिति से तो कभी गम से
नहीं थके आज तक ना कल ही थकेंगे
अपनी जीवन की नैया पार हम करेंगे ।
एक दूजे की मदद का हाथ बन
हम सब हर संकट पार करेंगे।
©neha_ek_leher -
neha_ek_leher 52w
है ढल रहा सूरज अपनी तपन छोड़कर
चाँद भी निकल रहा शीतल चादर ओढ़कर
तारों से सजा है नीला अम्बर आज फिर
प्रतीत होता है मिली
राह-ए-मंजिल किसी राही को कहीं।
©neha_ek_leher -
जीवन में कभी कोई हमें खुश नहीं रख सकता
यदि हम खुद से प्यार नहीं करते
और
जीवन में हर कोई हमें दुखी कर सकता
यदि हम खुद पर विश्वास नहीं करते।
©neha_ek_leher -
खामोशी भी उसे देख बोल उठती है
उसकी आँखो में तक शरारत बसती है।
❣❣
©neha_ek_leher -
अब नींदों पर ना पहरा है तेरा
ना ख्वाबों पर अधिकार है
मैं अब खुद में ही मगरुर हूँ
ना किसी का मुझे इन्तजार है।
©neha_ek_leher -
तूफानों से लड़ जिंदगी जी है मैनें
और लोग कहते है उसकी किस्मत अच्छी है।
©neha_ek_leher -
अक्सर इस दुनिया में उन्हे बदलते देखा है
जो कहते थे कभी कि तुम ना बदलना।
©neha_ek_leher
-
✍✍
दो शब्दों से नजदीकियां दो शब्दों से ही दूरी हो जाती है,
किसी की उम्मीद अधूरी किसी की आस पूरी हो जाती है।
महज कुछ वक़्त की ही सजावट होती है उन बातों में ,
किसी की जुबाँ मिश्री तो किसी की चुभती छूरी हो जाती है।
बेगुनाही का दौर आया दौड़कर और कहता क्या है सुनिये,
गुनाहों की सजा में गलतियों की भी मजबूरी हो जाती है।
पास बैठकर धीरे से कुछ कहने की कोशिश करता है दिल,
पर सामने देख उसे सहेजी हुई बातें अधूरी हो जाती है।
परिवार और प्यार का बंधन किसी एक से जुदाई है मालूम,
हाँ इसलिए बेटी के लिए बेटी की बिदाई जरूरी हो जाती है।
गिनना आता नहीं मजबूरी को शायद रोटियों का मोल राहत,
जिनके खातिर पूरे दिन उन मासूमों की मज़दूरी हो जाती है।
©rahat_samrat -
घायल कलम ️ ✍️
दिल की जमीं पर ज़ब ज़ब चोट लगी
कागज़ पर घायल कलम हुई ,,,
कोई पढ़कर हालेदिल ख़ामोश रहा
तो कोई पोछकर भीगी पलकें मरहम बना ,,,
जुबां रहती ख़ामोश - मन अंदर ही अंदर टूटता रहा
कलम दिल के आईने की परछाई नकाब मेरी रूह का बना ,,,
मुस्कुराती ज़िन्दगी में ज़ब ग़म का साहिल हर इक रास्तो पर मिला
तब हर इक ख़्वाब बिखरे हुए कलम से कागज़ पर घायल शब्दो में मिला ,,,,
ज़िन्दगी जीने के दो पहलु - कभी ख़ुशी कभी ग़म
कभी इनका साया तो कभी उसकी परछाई बनकर
मेरा आईना इनके आस पास रहा ....
©bhaijaan_goldenwriteszakir -
kuch_bhige_alfaaz_ 49w
जिम्मेदारियों के बोझ तले ख्वाहिशों को दफनाना पड़ा
वरना इश्क़ तो हमारे जमाने मे भी हुआ करता था.
-
Remember it
ये दिन, ये मौत ,
एक रोज सभी को आनी हैं...
ये बुढ़ापा सबको देखना है
ये जवानी सभी की जानी है...
©arzoo_machra -
.
-
shru_pens 49w
#tautogram @mirakee @writersnetwork @writersnetwark @writersbay #lame
Not worth, but tried... Its quite scatteredSolitude
Saviors someone
Saddened searching serenity;
️
Surrounded by serenity, she sees
Sassy sweet sugary soul
In submerged sea
Of serenity.
©shruti_25904 -
kri_k_sni 49w
#tautogram #wod #pod #kri_k_sni
@mirakee
Thxx for the ❤️ @writersnetwork
Teenage life be like :Daily discrimination depressed deeply
doleful dismalness detestable
Devaluate deep despise
©kri_k_sni -
shru_pens 49w
.
-
अब बुझा दो चराग़ों को रात थक गयी
झिलमिलाने लगे अश्क़ आँखों की राहों में !
वो आयी नहीं उसके याद की आ लहर गयी
दर्द तन्हाईयों में आकर सिमट गई बाँहों में !
दामन में आते आते ख़ुशी कहीं ठहर गयी
नींद दूर खड़ी रही आयी नहीं निग़ाहों में !
रंजिशों को झेलते हुए ज़िन्दगी गुज़र गयी
काश ये ज़िन्दगी होती इश्क़ की पनाहों में !
वादियाँ पहाड़ नदियाँ जहाँ जहाँ नज़र गयी
कोई तुझसा नज़र आया नहीं फ़िज़ाओं में !
©malay_28 -
aka_ra_143 49w
Khamosh labon se usne awaaz di
Pareshaniya mere aage khadi kr di
Zindagi ko maut se battar bana di
Vishwas dila kar himmat tod di
©aka_ra_143
