धोखा
किसी ने अक्ल को ठिकाने लगाने की बात की है,
अब भी मुझे इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा है।
©planet
planet
-
-
planet 49w
क्या आपने कभी अनुभव किया है कि कोई आपकी वजह से खुश हुआ है और यह एक अद्भुत एहसास है?
अद्भुत
Have you ever experienced someone been happy because of you and its a amazing feeling?
©planet -
planet 49w
गुल्लक
नादान हूं गुल्लक को छोटा समझकर तोड़ दिया मैने,
अब सारी खुशियों को दिल में सहेज नही पाता । -
planet 49w
उल्लास
माना की मुश्किलों के दौर में कोई हमारा नहीं होता,
मगर ये सच है खुद की उमंग से बडा़ कोई सहारा नही होता। -
planet 49w
सांझ
उम्र की दहलीज पर जब शाम की आहट बढ़ जाती है,
सब भूल जाता है आपकी जरुरत याद आ जाती है।
©planet -
planet 49w
प्यार एक हसीन लम्हा है उसको जीने वाला चाहिए......
प्यार एक सपनों की दुनिया है उसमे रहने वाला चाहिए.......
प्यार एक दीवानगी है जिसमे खो जाने वाला चाहिए.......
प्यार एक एहसास है जिसको महसूस करने वाला चाहिए......
©planet -
planet 49w
दंड
बस गुनाह देखनें का दंड भुगत रहा हूं,
मेरी निगाह तो आपको सच में ढूंढ रही है।।
©planet -
planet 49w
जबरदस्ती
दिल पर जोर जबरदस्ती करना कतई ठीक नही होता,
दिल के मामले को राजी खुशी से सुलझा लिया करो।
©planet -
planet 49w
तलब
लबों पर लफ्ज भी बस तेरी तलब लेकर आते है,
बोलने के सिवा और क्या किया जा सकता है।
©planet -
planet 49w
संघर्ष
बातों मे संघर्ष की बखिया उधेड़ना आसान लगता है,
खुद संघर्ष करने की नौबत आ जाए तो नानी याद आ जाती है।
©planet
-
vishakha__ 51w
.
