ज़िस्म अब ज़ख़्मों से डरने वाला नहीं
मैं इतनी आसानी से मरने वाला नहीं
आप कितनी भी कोशिशें कर लें जान
मैं आपके सर से उतरने वाला नहीं
प्यार दोनों तरफ़ से हो तो बात बने, ये
एक तरफा प्यार से दिल भरने वाला नहीं
तेरी सोहबत ने पूरी तरह से बिगाड़ दिया है
अब किसी भी सूरत में, मैं सुधरने वाला नहीं
मुझे ठुकराओ या अपना लो, सब तुम पर है
मग़र मैं अपने वादे से मुकरने वाला नहीं
©rudramm
-
rudramm 7w