मोबाइल
गुणों अवगुणों से भरा,
अच्छी और बुरी राह दिखाने वाला,
अपनी बातों पर तबस्सुम खिलाने वाला,
क्रोध से लाल करने वाला,
ये मोबाइल अजीब पिटारा है !
न्यूज़, डिक्शनरी
हो या फिर इंस्टा की रील्स,
मुंह का स्वाद हो
या सिलाई,पढ़ाई से संबंधित
वीडियोज़,
यूट्यूब पर सब मिलता है !!
दफ्तर का काम,
गूगल बाबा का कमाल,
क्रोम पर पूछो मनचाहे सवाल,
यार दोस्तों का हाल,
ला देता है ये मोबाइल सबकी
जिंदगानी में तूफ़ान,
सुबह की गुड मॉर्निंग
कहनी हो या,
शाम की चाय के साथ
चैटिंग,
सहेली की नोटिफिकेशन,
या प्रेमी से प्यार की गुहार,
सब ही तो कर दिया इसने
आसान !
अजनबियों से सोशल नेटवर्किंग
के ज़रिए करवाता जान पहचान,
या सुनो अपनी ही रिकॉर्डिंग की हुई आवाज़,
मुसीबत में इकलौता वरदान,
ट्रैवलिंग के दौरान रेल के डब्बे में
या बस में टाइम पास,
गूगल मीत या ज़ूम पर टीचर भी लगाए कोरोना में इस पर क्लास,
सबने पाल रखी काम,घर से जुड़ी बातों
को जानने की इससे आस !
बच्चों के खेलने का इंतेज़ाम,
उनके भविष्य के साथ कहीं बार
खिलवाड़,
मूवीज,एंटरटेनमेंट की दुनिया का
एक पहाड़ !
टाइपिंग कर बहुत सारी बातों का जानने
का अवसर,
इंटरनेट की सुविधा के साथ
ये मोबाइल करे नाजानें कितने चमत्कार !!
दूर रहने वाले बच्चों पर
माँ का फ़ोन पर वीडीओ
कॉल पर दुलार,
कभी किसी बॉस या पापा
की सुननी पड़ती फटकार !
अनगिनत तस्वीरों को कैद करने का खज़ाना,
सेल्फी लेने का मन
और पर्यटक स्थलों पर जाना,
टिकट्स बुक करवाने का ,
ऑनलाइन बिजली के बिल भरने का
लाया नया ज़माना,
घर का रेंट हो या प्रॉपर्टी का किराया,
पेयटीएम और गूगल पे से पैसे
सरलता से ट्रांसफर कराने का ठिकाना !!
मोबाइल सबको प्यारा ,
आकर्षण की दुनिया से भरा एक
साया ,
इल्यूज़न की अनोखी माया !
अकेलेपन को मारने का सहारा है !
©flame_
-
flame_ 9w
मोबाइल मेरा सबसे अच्छा साथी,
सबसे अच्छा दुश्मन,
थोड़े से पैसे डाल,
सबसे बात करवाता मेरी !
दादी हो या चाची या कोई दोस्त ,
ट्रिंग ट्रिंग घंटी लगा झटपट आवाज़
सुनवाता अपनों की,
गुफ्तगू करने का माध्यम,
वॉट्सएप हो या टेलीग्राम,
ढेरों ऐप्स से भरा,
उंगलियों से हाथ लगाने पर
आती इसको निर्देश के अनुकूल
कार्य करने की कला,
मेरा मोबाइल !
कहीं बार मुझे दूसरी दुनिया
ले जाता है,
मेरा समय छीन कर
इस दुनिया को सौंप देता है,
मेरा सुकून अपने पास
कहीं दफा छुपो लेता है,